(100% Earning Method) Typing Se Paise Kaise Kamaye | टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

Typing Se Paise Kaise Kamaye | Typing Karke Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money By Typing In Hindi | टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए | online typing se paise kaise kamaye | typing karke paise kamane wala app

यदि आपको typing आता है और आप इन्टरनेट पर टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए खोज रहे है तो आपकी रिसर्च इस पोस्ट को पढने के बाद ख़तम हो सकती, क्यूंकि आज इस पोस्ट में हम आपको Typing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसका उपयोग कर आप आसानी से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है|

Typing Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार, आदाब, जय हिन्द दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु अच्छे होंगे| स्वागत करता हु आप लोगो का अपने ब्लॉग CMCSB.ORG में जहाँ मै आप लोगो को नए नए Apps और पैसा कैसे कमाए के बारे में जानकारी देता हु, उसी तरह आज मै आप लोगो के लिए एक और मजेदार टॉपिक Typing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहा हूँ अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|

भारत में टाइपिंग करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसे आसान इसलिए कह रहा हु क्यूंकि हमारे देश में आप सिर्फ English ही नही बल्कि दुसरे language जैसे Hindi, Punjabi आदि भाषाओ में टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है|

टाइपिंग से पैसे कमाना ऐसे तो काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपको टाइपिंग की समझ, टाइपिंग speed और टाइपिंग के लिए जोब्स कहा मिलेंगे यह पता होना बहुत जरूरी है| तो चलिए दोस्तों आपके समय को ध्यान में रखते हुए जानते है की आप Typing se Paise Kaise Kamayenge?

Typing Se Paise Kaise Kamaye | टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

टाइपिंग एक ऐसी कला या स्किल है जिसे हर कोई आसानी से सीख सकता है और अपने शुरूआती दिनों में टाइपिंग से पैसे भी कमा सकता है और ये मै इसलिए कह सकता हु क्यूंकि मैंने खुद अपना Career की शरुआत टाइपिंग से ही किया है|

इसलिए दोस्तों आज मै इस पोस्ट के माध्यम से जितने भी तरीके आप लोगो तक पहुंचा रहा  हु उन सब को मै अपने experience के लिख रहा हु और आप भी उनकी मदद से एक अच्छा monthly सैलरी ले सकते है|

1 Content Writing(कंटेंट राइटिंग)

Content Writing को भारत मने टाइपिंग का सबसे बेहतरीन online typing jobs में से एक माना जाता है| यदि आप English या Hindi भाषा में टाइपिंग अच्छे से करना जानते है और आपकी राइटिंग स्किल की शैली बेहतरीन है तो आप content राइटिंग बहुत ही आसानी से कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है|

Content राइटर या आर्टिकल राइटर वो लोग होते है जिनको किसी particular टॉपिक पर content लिखने में महारत हासिल हो और वह इसान उस टॉपिक पर अच्छे से आर्टिकल सकता हो|

आर्टिकल या content राइटिंग का काम आप किसी Blog, website, या News website के लिए कर सकते है| जब भी आप एक आर्टिकल लिख कर देते है use पब्लिशर अपने website पर पब्लिश करते है जिसके रैंक होने पर लाखो readers आपके पोस्ट को पढ़ा करते है|

अब तक आप यह तो जान ही चुके होंगे की content Writing क्या होता है चलिए अब यह भी जान लेते है की Content Writing का जॉब आपको कैसे मिल सकता है-

Content Writing का जॉब search करना और उसे हासिल करना अपने आप में बहुत ही challenging काम होता है लेकिन मै आपको यहाँ दो ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से Content Writing का जॉब मिल सकता है|

पहला तरीका- content राइटिंग के लोब के लिए पहला और सर्वश्रेष्ठ तरीका है आपका social media पर active होना specially जब आप आर्टिकल राइटिंग के लिए जॉब खोज रहे है तो आपको Faebook पर बहुत ज्यादा active रहना होगा|

Facebook पर बहुत से ऐसे groups पहले से बने होते है जहाँ एक अच्छे content राइटर की जरूरत होती है और in groups में जितने भी ब्लॉगर है वो सभी यहाँ उपलब्ध रहते है और जब भी इनको Content या Article writer चाहिए होता है वो अपनी vacancy पब्लिश करते है|

जिसके माध्यम से आप उनसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते है और अपने लिए content writing का काम प्राप्त कर सकते है|

दूसरा तरीका- Content Wiriting के Job के लिए दूसरा और बेहतरीन तरीका है Freelancing websites जिसका उपयोग कर आप अपने लिए बेहतरीन ब्लॉगर या website आर्टिकल राइटिंग के लिए प्राप्त कर सकते है|

इसके लिए आपको freelancing website या apps जैसे Freealncer, Workup आदि  में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा यहाँ अकाउंट बनाना बिलकुल free होता है और अकाउंट बनाने के बाद किसी भी आर्टिकल राइटिंग के लिए आप भी Bid कर सकते है|

2 Blogging से Typing करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Blogging करके आप इन्टरनेट से बहुत सारा पैसा कमा सकते है चूँकि यहाँ हम बात कर रहे है टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए? तो टाइपिंग से पैसे कमाने का बहुत ही बेहतरीन आप्शन Blogging का जिसमे आपको सिर्फ अपने लिए और अपने ब्लॉग के लिए content लिखने होते है|

यदि आप एक अच्छे टाइपिस्ट है और आपको टाइपिंग करना आता है साथ ही साथ आपमें लिखने की शैली भी है तो बधाई हो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम बलोग्गिंग कैसे करे? और इससे टाइपिंग का क्या connection है तो चलिए जानते है-

 Blogging कैसे करे?

दोस्तों यदि आप टाइपिंग से पैसे कमाना चाहते है और यह आप दुसरो की गुलामी नही बल्कि खुदके business कर कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग आपकी जिंदगी बदल सकती है|

Blogging करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए इसके बाद आपके पास आपकी company name के लिए एक अच्छा सा डोमेन होना चाहिए डोमेन name का extension आप अपने according ले सकते है लेकिन .com डोमेन extension सबसे अच्छा माना जाता है|

डोमेन नाम लेने के बाद आपके पास एक अच्छा सा होस्टिंग platform होना चाहिए या फिर इसे आप free ब्लॉगर पर भी कर सकते है|

सब चीज लेने का वर्डप्रेस setup करे और उसमे अपने interest के अनुशार पोस्ट और आर्टिकल लिख कर पब्लिश करते रहे|जैसे जैसे आपके पोस्ट रैंक करेंगे आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे|

तो उम्मीद करता हु दोस्तों आपको ब्लॉगिंग और टाइपिंग का connection समझ में आ गया होगा और अब आप टाइपिंग से पैसे कमा पाएंगे| चलिए आगे और भी Typing Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानते ह ई|

3 डाटा टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

Data टाइपिंग, टाइपिंग के फील्ड में बहुत ही चर्चित Typing se Paise Kamane Wala Job जिसे करके आप आसानी से और कम समय में पैसे कमा सकते है|

डाटा टाइपिंग के लिए आपके पास मुख्यतः दो तरह के काम मिलते है जिसमे Data Typing From Images और Data Typing From Voice Clips शामिल है|

3.1 Data Typing From Images

Data Typing From Images एक तरह का टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए का बहुत ही अच्छा समाधान है और यह काम करके भी आप पैसे कमा सकते है|

इस काम में आपको recruiter की तरफ से Images यानि की फोटो या PDF फॉर्मेट में data प्रोविडे कराया जाता है जो की किसी फिजिकल book या documentary की हो सकती है जिसका online E-book लिखा जाना होता है|

इस काम को करने के लिए आपकी टाइपिंग speed अच्छी होनी चाहिए और आपके काम में एक्यूरेसी level लगभग 90+ की होनी चाहिए|

इस काम को करने के लिए आपको अलग अलग language और recruiter के according पैसे मिलते है| यह जॉब पाने का सबसे अच्छा platform Freelancing Apps और websites है लेकिन यहाँ मै आपको यह भी बता दू की जिस platform से आप यह जॉब ले रहे है एक बार अपना रिसर्च जरूर कर ले|

3.2 Data Typing From Voice Clips

यह data टाइपिंग भी काफी हद तक ऊपर बताये गये टाइपिंग जॉब की तरह ही है बस इसमें आपको images की जगह पर data जो है वो voice फॉर्मेट में उपलब्ध है जिसे सुन कर आपको टाइप करते जाना है|

जब भी आप voice टाइपिंग का काम ले तो सबसे पहले आप अपने Recruiter से यह जरूर पूछ ले की जो voice data वह दे रहे है वो कितने शब्दों का है जिससे आपको अपना base price बताने में मदद मिलेगी|

यह जॉब पाने के लिए भी आपको अपना अकाउंट freelancing websites में बनाने पड़ेंगे जहा से आप अपने लिए टाइपिंग जॉब खोज सकते है|

4 Resume Writing (रिज्यूमे राइटिंग)

रिज्यूमे राइटिंग बहुत ही बेहतरीन और प्रोफेशनल level का work जिसे करना मै खुद भी प्रेफर करता हूँ पैसे कमाने के लिए|

दोस्तों यदि आपको एक अच्छा रिज्यूमे लिखने आता है और आप अपने द्वारा लिखे गए रिज्यूमे से Recruiters को प्रभावित कर सकते है तो आपको Resume Writing को कम से कम पार्ट टाइम बेसिस पर जरूर करना चाहिए क्यूंकि इतना करके आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है|

यदि आप एक प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटर नहीं है तो मै आपको रिज्यूमे राइटिंग क कुछ टिप्स बता देता हु जिससे आपको रिज्यूमे राइटिंग में help मिल जाएगी|

जब भी आप किसी के लिए रिज्यूमे लिख रहे है तो आप उसके profession को ध्यान में रखकर लिखे| और कोशिश यही करे की आप Prebuilt professional format का उपयोग करे| इस तरह से आप रिज्यूमे राइटिंग करके आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है|

दोस्तों यदि आप एक प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटर बनना चाहते है तो मै आपको कुछ ऐसे platform बता देता हूँ जहाँ से आप यह सीख सकते है-

  • National Resume Writers Association
  • Career Directors International

Online Resume Writing job पाने के लिए बहुत से freelancing platform जैसे Fiverr, freelancer आदि उपलब्ध है जहाँ से आप Resume Writing के लिए जॉब प्राप्त कर सकते है|

एक बात का धयान रखे जब आप इन websites पर अपने लिए अकाउंट क्रिएट कर रहे हो तो अपने अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल और simple रखे जिससे लोगो को देखते साथ आप से प्रभावित हो और आपसे काम कराने के लिए इच्छुक बने|

5 Transcription Jobs (ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स)

Transcription Job, टाइपिंग करके पैसा कमाने के लिए बेहतरीन जॉब जिसकी मदद से आप कम समय में ढेर सारा पैसा कमा सकते है|लेकिन इस काम को करने में लगने वाला स्किल आपकी टाइपिंग speed के साथ साथ Listenning स्किल की भी है|

चलिए इसे एक उदहारण के साथ समझते है एक फिल्म का उदहारण ले लेते है जो की हिंदी मूवी है अब इसे फॉरेन देशो में भी दिखाया जाना है तो इसके लिए डायरेक्टर्स के द्वारा ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स पब्लिश किया जाता है|

जब आप इस काम को ले लेते है तो आपको पूरी मूवी को English में लिखना होता है और इसे कैप्शन की तरह मूवी के दौरान दिखाया जाता है|

यह काम कई सारी कहानियों को लिखने, नेताओ के भाषण को लिखने में किया जाता है जब उसे प्रकाशित करना होता है|

इस तरह का काम आपको freelancing website पर मिल जाते है जहाँ से आप यह काम ले सकते है और टाइपिंग से पैसे कमा सकते है|

6. Quora में टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में Quora एक बहुत ही प्रशिद्ध website है जहाँ मिलियन ऑफ़ लोग अपने सवालो का जवाब ढूंढते है| इसी तरह आपको इस problem को opportunity की तरह देखना होगा| यदि आप अभी भी सोच रहे है की Quora से पैसे कैसे कमाए? तो चलिए जानते है-

दरअसल qoura से टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको Quora में active रहना होगा और वहा पर लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले सवालो का जवाब देना होता है जैसे जैसे आपके द्वारा दिए गये जवाब लोगो तक पहुँचते है लोग उसे पढ़ना पसनद करते है तो Quora आपको अपना मेम्बर बना लेता है आपको जवाब लिखने के बदले Dollar में पैसे देता है||

FAQ

1 क्या मैं टाइपिंग से पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर- जी हाँ दोस्तों आप भी टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है, इसका live example मै खुद हु जो महीने का 40 से 50 हज़ार टाइपिंग करके कमाता हु, और यदि मै ये कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते है|

2 1000 रुपए रोज कैसे कमाए?

उत्तर- 1000 रूपए रोज कमाने के लिए आपको टाइपिंग स्किल पर अच्छे से काम करना होगा और टाइपिंग में महारत हासिल करनी होगी|

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष-

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Typing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसका उपयोग करके आप भी टाइपिंग से पैसे कमा सकते है|

उम्मीद करता हु दोस्त अब आप टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए यह जान चुके होने यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली वालो के साथ जरुर साझा करे|

जय हिन्द|   

Leave a Comment