Best PF Check करने वाला Apps Download करें

PF Check Karne Wala Apps | Pf Check Karne Wala Number | epf India | Pf Balance Check Without uan Number

PF Check Karne Wala Apps: आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको PF Acount से सम्बंधित कुछ इनफार्मेशन बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही कुछ application की मदद से अपना PF Balance आसानी से check कर सकते है अतः इस पोस्ट में मै आपको PF check karne ka apps या SMS के द्वारा अपना PF अकाउंट कैसे check करे आदि के बारे में जानकारी देने वाला हु|

दोसोत अगर आप नौकरी करते है और आपके अकाउंट या सैलरी से PF deduct होता है तो इस पोस्ट में बताये जाने वाले PF Balance Check Karne Wala Apps आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है| इन application का उपयोग करके आप अपने PF अकाउंट का current balance आसानी से जान सकते है और साथ ही साथ अपने transaction का statement भी download कर सकते है|

PF Check Karne Wala App क्या है?

PF check करने वाला apps वे application होते है जिनकी मदद से आप अपने PF account के सभी डिटेल check कर सकते है जैसे की आपके PF अकाउंट का main balance और PF Account का पासबुक देखना है तो उसे भी देखा जा सकता है|

PF Check Karne Wala Apps | पी एफ चेक करने वाला एप्प्स

1. Umang App (PF Check करने वाला Apps)

umang

Umang Application, भारत सरकार द्वारा बनाया गया PF Check Karne Wala App है। इस एप्लीकेशन में आपको 21815 से भी ज्यादा services मिल जाता है जिसका उपयोग किसी भी PF धारक के दवा किया जा सकता है।

इस application की पॉपुलैरिटी और genuineness का पता यही से लगाया जा सकता है कि इस एप्लीकेशन का Google play store पर 10M+ से भी ज्यादा download है और लोगो के द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है।

किसी एक एप्लीकेशन में 21815 सर्विस मिलना मतलब यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है। तो चलिए अब जानते है कि इस एप्प से आप Umang App से PF चेक कैसे करेंगे-

Umang App से PF Balance कैसे चेक करें-

1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या नीचे दिए हुए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

2 इनस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्प को ओपन करेंगे और इसके Homepage पर आपको login और register करने का ऑप्शन मिल जाता है तो आपको इस एप्प में रजिस्टर कर लेना है।

 3 अब आपको इस एप्लीकेशन में एक search bar दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके EPFO search करे।

4 अब स्क्रीन पर आपको PF से संबंधित सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

5 PF का Balance देखने के लिए आपको View Passbook पर क्लिक करना है उसके बाद अपना UAN नंबर enter करना है UAN नंबर डालते ही आपके सामने आपके PF का पूरा डेटा सामने आ जाएगा।

Umang App का ख़ास Features-

• एक ही प्लेटफार्म पर आपको सभी तरह के गवर्नमेंट सर्विसेज मिल जाते जाते है।
• यह एप्लीकेशन सभी सर्विसेज का यूनिफाइड प्लेटफार्म है।
• एंड्राइड प्लेटफार्म पर यह एप्लीकेशन support करता है।
• डिजिटल इंडिया सर्विसेज के साथ भी इनका सहयोग है।
• Digital India services जैसे कि Digilocker, और Aadhar आदि।
• यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा secure और scalable है।
• सभी प्रकार के government services का उपयोग आप कर सकते है।
• Encrypted format में आपका डेटा यह पर स्टोर रहता है जिसको access करने का परमिशन सिर्फ इसी ऍप्लिकेशन का होता है।
• Transport, Finance, Energy, Housing, and Utility आदि सर्विसेज मिल जाते है।
• आपके टाइम को बचाने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।
• इसमे आपको Pan India E Gov services मिल जाती है जो कि सेंट्रल लेवल, स्टेट लेवल और एजेंसीज से कनेक्टेड होता है।

App NameUmang
Rating 4.4 star
Size14MB
Downloads10Million+

इन्हें भी पढ़े:-

2. EPF Online Balance Check(PF Check Karne Ka Apps) 

PF Check Karne Ka Apps

EPF Online Balance Check App, दोस्तों अगर आप भी एक ऐसे application की तलाश में है जिसकी मदद से आप online अपने PF का अकाउंट बैलेंस check कर सकते है तो EPF Online Balance Check एक बहुत ही बढ़िया PF Check Karne Ka App है| जिसकी मदद से आप अपने PF account से सम्बंधित सभी तरह के details को आसानी से देख सकते है|

दोस्तों इस इस pf check करने वाला apps में आपको 20 से भी ज्यादा indian language सेलेक्ट करने का आप्शन मिल जाता है जिसमे आप जिस भाषा में ज्यादा सूटेबल हो उसे use कर सकते है| जिससे आपको इस application के सभी features आसानी से समझ में आ जाये|

इस application में और भी बहुत से function और features मिल जाते है जैसे की इस application की मदद से आप अपने PF का latest बैलेंस आसानी से check कर सकते है, अपना PF का बैलेंस आसानी से check कर सकते है, PF Account के बैलेंस को आसानी से withdraw कर सकते है और भी बहुत कुछ|

EPF Online Balance Check के Features

  • इस application की मदद से आप अपने UAN को आधार number से लिंक कर सकते है|
  • अपने UAN को आसानी से activate भी कर सकते है अगर आपका UAN activate नहीं है तो|
  • अपने PF account का Balance check कर सकते है और पासबुक भी आसानी से download कर सकते है|
  • अपने password को आसानी से reset कर सकते है|
  • इस application का user interface बहुत ही आसान और अच्छा है|
App NameEPF Online Balance Check
Rating 3.0star
Size5.9MB
Downloads1Million+

3. PF Balance Checker App

PF Balance Checker App

PF Balance Checker App, जैसा कि इसके नाम से ही आप समझ सकते है कि यह एप्लीकेशन PF Balance चेक करने के लिए app है जहाँ से आप आसानी से अपने UAN नंबर की मदद से आप अपना PF का बैलेंस चेक कर सकते है।

यह एप्लीकेशन आपके deactivate uan नंबर को एक्टिवेट करने के लिये भी use कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको PF Balance Check करने के अलावा आपको इसमे EMI Calculator मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने loan के रिलेटेड emi कैलकुलेट कर सकते है।

PF Balance चेक कैसे करें-

1 इस एप्लीकेशन को सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या नीचे दिए लिंक से download और इनस्टॉल कर लेना है।

2 इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में आपको लॉगिन या signup कर लेना है।

3 इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन के लिए language select कर लेना है। 

4 अब आपको इसके HOMEPAGE पर ऊपर की तरफ PF Passbook ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

5 अब आपको अपना PF Balance देखने के लिए इसमे आपको UAN नंबर और अपना password डालकर एंटर करना है ऐसा करते ही आपको आपके सामने PF Balance और बाकी चीजे दिखने लगेगी।

इस App की ख़ास Features-

• इस एप्लीकेशन की मदद से आप mutual fund में invest कर सकते है।
• यह apllication आपको SIP इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन भी देता है।
• यह अप्प यूजर फ्रेंडली और मोबाइल सपोर्टेड एप्लीकेशन है।
• बहुत ही सेफ और सिक्योर अप्प है।
• ELSS में इन्वेस्ट करके आप अपने टैक्स को बचा सकते है।
• म्यूच्यूअल फण्ड के portfolio क्रिएट कर सकते है और देख भी सकते है साथ ही साथ आप अपना SIP setup भी कर सकते है।
• PF PASSBOOK आसानी से देख सकते है।
• अपना UAN ACTIVATE कर सकते है,UAN ACTIVATE करने के लिए आपको UAN नंबर, नाम, और मोबाइल नंबर एंटर करना होता है।
• अपने PF Passbook को Download कर सकते है।
• EPF पासबुक PF STATUS BOOK का ऑनलाइन वर्शन है।
• इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपना Gratuity Calculate कर सकते है इसके लिए आपको मात्र BASIC+DA और date of joining एंटर करना होता है।

• बिना किसी epfo e sewa portal पर गए आप अपना EPF PASSBOOK download कर सकते है।
• Income टैक्स calculator मिल जाता है जिससे आप अपने टैक्स का भुगतान वैल्यू निकाल सजते है।

App NamePF Balance Checker App
Rating 4.1star
Size7.8MB
Downloads100K+

कुछ जरुरी पोस्ट:-

4. EPF Portal (PF Check Karne Ka Apps)

PF Check Karne Ka Apps

EPF PORTAL App, आपके PF ACCOUNT से संबंधित हर एक समश्या का समाधान इस अप्प के मिल जाता है। यह एप्लीकेशन आपके लिए Best PF Balance Check Karne Wala App है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना PF BALANCE चेक कर सकते है पासबुक को भी वह से डाउनलोड जार सकते है।

यह एप्लीकेशन 2020 से हमे PF से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान कर रही है और इन सेवाओं के लिए यह एप्लीकेशन हमसे किसी भी प्रकार का शुल्क नही लेता है अर्थात यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है।

दोस्तो अगर आपका UAN ID एक्टिवेट नही है और आप इसे एक्टिवेट करना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उसे भी एक्टिवेट कर सकते है इसके लिए आपको मात्र  अपना UAN नंबर, DOB डालना होता है और इसमें आपको अपना registered मोबाइल नंबर भी एंटर करना होता है। अपना UAN एक्टिवेट करने के बाद आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपना आधार नंबर भी लिंक कर सकते है।

यह एप्लीकेशन भी PF Balance check करने के लिए लोगो के बीच बहुत जल्दी पॉपुलर होता जारहा है। इसका यूजर interface काफी सरल होने की वजह से यह एप्लीकेशन अब तक 1million से भी ज्यादा लोगो के द्वारा उपयोग किया जा चुका है।

EPF Portal के Features-

• इस एप्लीकेशन की मदद से आप आने deactivate uan को activate कर सकते है।
• EPF acoount का Balance चेक कर सकते है।
• अपने PF अकॉउंट का बैलेंस भी withdraw कर सकते है।
• अपने UAN नंबर से अपने aadhar card को आसानी से लॉगिन कर सकते है।
• EPF से Related किसी भी तरह के समश्या का complain raise कर सकते है और उसका solution के लिए इंतेज़ार करना होता है।
• Epf scheme के लिए कुछ eligiblity क्राइटेरिया होते है-
• जिसमे employee का 12%तक contribution होता है।
• इनफार्मेशन और किसी दूसरे तरह का मदद दोनों ही आपको एक ही प्लेटफार्म ओर मिल जाता है।
• PF से संबंधित सभी problem का solution यह मिल जाता है।

यह application पूरी तरह से safe और secure है।यह से किसी का कोई भी data leak नही किया जाता है।

App NameEPF Portal
Rating 3star
Size5.9MB
Downloads1M+

5. EPF Balance Check(PF Check करने के लिए Apps) 

PF Check करने के लिए Apps

EPF Balance Check App, एक बहुत ही बढ़िया और सरल EPF Balance Check Karne Wala App है जिसकी मदद से कोई भी user जो अपना pf बैलेंस जानना चाहते है वे इस application को install करके अपना PF Balance आसानी से check कर सकते है| इसके अलावा दोस्तों अगर आप अपने TRRN का status भी जानना चाहते है तो आप इस application की मदद से बिलकुल मुफ्त में जान सकते है और उसे स्टोर करके रख सकते है|

 इस app का इस्तेमाल आप online तो कर ही सकते है साथ ही साथ आप इस app की मदद से अगर अपना PF Balance SMS या message के द्वारा जानना चाहते है तो यह सर्विस भी इस application में आपको मिल जाता है|इस application से msg के द्वारा अपना PF देखने के लिए कुछ प्रोसेस को follow करना होता है जिसे complete करने के बाद msg के द्वारा आप अपना PF बैलेंस check कर सकेंगे|

इसके अलावा भी इस application में आपको बहुत से features मिल जाता है, जो की आपके लिए बहुत उपयोगी होता है जैसे की अगर आप अपने PF बैलेंस का पासबुक देखना चाहते है तो वह भी download किया जा सकता है, अगर आप अपना UAN number भूल चुके है तो आपको डरने की baat नही है क्यूंकि इस application की मदद से अपना UAN number भी पता कर सकते है|

दोस्तों अगर आपको mutual फण्ड में इन्वेस्ट करने का शौक है और आप continuosly mutual fund में निवेश करना चाहते है और निवेश करने के लिए एक अच्छे application की तलाश में है तो आप इस application की मदद से आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है|

EPF Balance App के Features-

  • इस application में आप अपना PF अकाउंट का पूरा डिटेल देख सकते है|
  • PF account का पासबुक भी download किया जा सकता है|
  • अपने UAN number को आसानी से activate कर सकते है|
  • यू कैन आल्सो रेफिंड योर forgotten UAN number.
  • इस application में आपको अपने PF अकाउंट का स्टेटमेंट download करने का option भी मिल जाता है|
  • passbook का स्टेटमेंट ही आसानी से download कर सकते है|
  • PF से सम्बंधित सभी फॉर्म्स आपको यहाँ पर मिल जाता है|
  • अपने PF का transaction भी आसानी से check कर कसते है|
  • Mutual Fund में भी इस application की मदद से आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है|
App NameEPF Balance Check
Rating 1.8 star
Size8MB
Downloads100K+

6. PF Withdrawal

7. EPF Balance and Claim Passbook

8. PF Balance , Passbook, Claim St

9. PF Balance , UAN , KYC Passbook 

Read Also

निष्कर्ष(पीएफ चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड)

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने PF Check Karne Wala App के बारे में विस्तार से जाना और समझा है तो दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे|

PF Balance Check Karne KA App के सम्बन्ध में अगर आपके मन में कोई भी प्रशन है तो आप हमसे कमेंट करके आसानी से पूछ सकते है|

यहाँ तक पढने के लिए आपका धन्यवाद्|

जय हिन्द|

Leave a Comment