Dhani App से लोन कैसे ले 1 से 15 लाख तक का लोन मिनटों में

क्या आपको भी जल्द से जल्द पैसों की जरूरत है और आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन के रूप में पैसे चाहिए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है क्योंकि इस पोस्ट में आज हम आपको धनी एप से तुरंत लोन कैसे लें के बारे में बताएंगे

दोस्तों आजकल हर किसी को कुछ ना कुछ काम के लिए पैसों की जरूरत आन पड़ती है और लोगों को कर्ज लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है या तो बैंकों के चक्कर काटने होते हैं और तो और छोटी से छोटी लोन राशि के लिए बहुत सारा डॉक्यूमेंट या कागजी कोशिश बैंकों के द्वारा किया जाता है जिसमें से कुछ डाक्यूमेंट्स ना होने की वजह से हमारा लोन पास नहीं हो पाता और इतनी कोशिशों के बाद भी हम निष्फल हो जाते हैं

दोस्तों लोगों के इन्हीं समस्याओं को देखते हुए धनी एप के द्वारा पर्सनल लोन का स्कीम लाया गया जिसका उपयोग अब तक करोड़ों लोगों के द्वारा किया जा चुका है और लोग इस एप्लीकेशन से मिलने वाले लोन राशि का उपयोग कर रहे हैं

चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं Dhani App क्या है और Dhani Apps से लोन कैसे लें?

Dhani App क्या है

धनी एप से लोन कैसे लें क्या जाने से पहले यह जानने से पहले चलिए जानते हैं धनी एप्लीकेशन क्या है ” धनी एप्लीकेशन एक तरह का multi-platform या मल्टीपल सर्विसेस प्रोवाइड करने वाला एप्लीकेशन है जिसका पुराना नाम इंडिया बुल्स है इसका नाम बदलकर Dhani कर दिया गया

धनी एप्लीकेशन का उपयोग आज के समय में लगभग हंड्रेड मिलियन सेवी ज्यादा लोगों के द्वारा किया जा रहा है धनी एप्लीकेशन के यूजर बेस में एक बहुत बड़ा हिस्सा उन यूजर्स का है जो इस एप्लीकेशन धनी एप्लीकेशन से लोन ले चुके हैं या लेने का प्लान बना रहे हैं

धनी एप्लीकेशन की शुरुआत सन 2000 मैं इंडिया बुल्स के नाम से हुई थी इस कंपनी के अध्यक्ष और संस्थापक समीर गहलोत जी है इस एप्लीकेशन की सफलता का रहस्य और कर्ता-धर्ता पूरे के पूरे गहलोत जी के द्वारा किया गया

इस एप्लीकेशन के इतनी जल्दी चर्चित होने का श्रेया धनी एप्लीकेशन से मिलने वाले लोन प्रोग्राम को जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन के ज्यादातर कस्टमर लोन लेने के लिए धनी एप्लीकेशन में रजिस्टर करते हैं

इस एप्लीकेशन में आपको 3-4 मिनट में डिजिटल माध्यम से लोन मिल जाता है इस एप्लीकेशन का उपयोग आप घर बैठे कंपनी के तानसेन कंडीशन को फॉलो करते हुए आप आसानी से धनी एप्स से लोन ले सकते हैं धनी एप्लीकेशन से लोन देने के लिए आपको सारे डाक्यूमेंट्स जोकि लोन के लिए कंपनी के द्वारा रिक्वायर्ड होते हैं वह ऑनलाइन ही सबमिट करना होता है जैसे ही आप डाक्यूमेंट्स अमित करते हैं जमा करते हैं और जमा होने के कुछ समय पश्चात उसके अप्रूवल होते ही आप कानून राशि आप का लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं तो चलिए जानती हैं इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरुरत जरुरत होती है

Dhani App Documents Requirements-

जैसे की हम सभी जानते हैं कि धनी एप्लीकेशन के लिए आपको सबसे कम या कम से कम दस्तावेज की जरुरत होती है और धनी एप्लीकेशन उतने ही डॉक्युमेंट्स में आपको लोन प्रोवाइड कर देता है तो चले जानते हैं धनी ऐसे लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत होती है

1. आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर
3. पैन कार्ड
4. ईमेल id

Dhani App के फायदे

धनी एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से 10000 से 15 लाख तक का लोन राशि घर बैठे ले सकते हैं

कम से कम डॉक्युमेंट या दस्तावेज के बेसिस पर हाथ धनी एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं

धनी एप्लीकेशन की मदद से आसानी से और घर बैठे कम समय में लोन लिया जा सकता है

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेजों में आधार कार्ड और पेनकार्ड सबसे प्रमुख दस्तावेज है

सबसे कम समय 3 से 4 मिनट में लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर या जमा हो जाता है

लोन राशि को केmi के रूप में आसानी से हर महीने जमा कर सकते हैं और या यह मंथली emi आपके अकाउंट से ऑटो ऑटो डेबिट सोता रहता है

धनी एप्लीकेशन में आपको दूसरे बैंक वह दूसरे लोन देने वाले एप्लीकेशन से कम आज लगता है

Dhani App में कितना ब्याज लगता है

दोस्तों जब आप किसी और एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको ब्याज के रूप में एक मोटा अमाउंट पटाना पर सकता है लेकिन जब आप धनी एप्लीकेशन में लगने वाले बयाज की बात करें तो यहां दूसरे के मुकाबले बहुत कम होता है इस एप्लीकेशन में आपसे सालाना 11.99% ब्याज का जाएगा और साथी साथ तीन से चार पर्सेंट का प्रसंस्करण शुल्क क्या प्रोसेसिंग फीस मात्र लगता है

Dhani App पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले google play store से Dhani App इंस्टॉल कर लेना है
  • डाउनलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दज करें
  • एप्लीकेशन में लॉगइन करने के लिए चार अंकों का पासवर्ड दर्ज करें
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसमें से आपके पास चार विकलप दिए जाएंगे वोटर id कार्ड पासपोर्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से जो डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो उसका चयन करें और और उसका यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर एंटर करें जैसे कि पैन कार्ड में उपलब्ध पे नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस मैं उपलब्ध लाइसेंस नंबर आदि
  • अब आगे भरने के लिए आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जाएगा इसे एंटर करने के बाद आप लॉगइन कर सकते हैं

Dhani App Se Loan Kaise Le | Dhani App से लोन कैसे ले

Dhani app से लोन लेने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए इन process को follow करें-

  • सबसे पहले google प्ले स्टोर से Dhani App को download या install कर ले|
  • Dhani App तीन तरह के लोन प्रोविडे करता है जैसे- Home Loan, Personal Loan, Business Loan Etc. इनमे से जो लोन आप लेना चाहते है उस उसपर click करें|
  • उदहारण के लिए अभी आप personal loan पर click करते है, click करते ही आपके सामने एक नया window या पेज open हो जाता है जिसमे एक आप्शन salary और दूसरा Self Employee का होता है, आपको दोनों में से एक सेलेक्ट करना है|
  • अगले ही पेज में आपको आपसे सम्बंधित पूरी जानकारी fill करनी है जैसे की आपका नाम, आपका email id, Pan Card, मोबाइल number आदि|
  • अब आपको अपना लोन राशी दर्ज करना है जितना लोन आप धनी अप्प से लेना चाहते है, जैसा की मै पहले ही बता चूका हु की इस application से आप 10000 से 1500000 तक का लोन ले सकते है|
  • submit करने के बाद अब आपका form और डॉक्यूमेंट Dhani Team के द्वारा रिव्यु किया जाता है यदि इस रिव्यु में आपका Form Accept होता है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा और रिजेक्ट होने पर आप 1 महीने के बाद फिर से प्रयास कर सकते है|

FAQ(Dhani App Se Loan Kaise Le)

1. Dhani App क्या है?

ans. धनि application online घर बैठे लोन देने वाला application है यह आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स में लोन दे सकता है|

2. Dhani App से लोन कैसे ले?

ans. Dhani App से लोन लेने के लिए आपको Dhani App को download करना है और हमारे द्वारा बताये गए process को follow करते हुए loan के लिए आवेदन कर देना है|

3. धनी एप लोन में कितना ब्याज लगता है?

ans. Dhani App में interest rate 12.99% से लेकर 13.99% तक का होता है|

4. धनी लोन न चुकाने पर क्या होता है?

ans. लोन राशी न चुकाने पर आपके ऊपर कोर्ट की कार्यवाही हो सकती है और जेल भी जाना हो सकता है|

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हु आप लोगो को मेरे द्वारा लिखा गया “धनी अप्प से लोन कैसे ले?” पसंद आया होगा और अब आप धनि application से लोन लेने के प्रोसेस को जान चुके होंगे| दोस्तों यदि मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया और आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे|

जय हिन्द|

Leave a Comment