Paisa Kamane Wala App 2023: हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हु आप सभी का हमारे ब्लॉग cmcsb.org में, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बताने वाला हु Paisa Kamane Wala App के बारे में जिसकी मदद आप year 2023 में भी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है, और इन application का use करके अपना करियर बना सकते है|

जैसा की हम सभी जानते ही है की यह टेक्नोलॉजी का युग है और इस युग में अपना जीवन यापन करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका टेक्नोलॉजी का सही तरीके से उपयोग करना ही है| आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन होता ही है और यही स्मार्ट फ़ोन Dollar/Paisa Kamane Wala Apps को भी support करता है| तो चलिए शुरू करते है-
Paisa/Paise Kamane Wala App
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप 10+ अलग अलग पैसा और पैसे कमाने वाला एप्प्स के बारे में जानेंगे और उन एप्प्स की मदद से आसानी से डॉलर और पैसे कमा सकते है| यहा में जितने भी apps आपको बताने जा रहा हु उनका मैंने अपनी तरफ से रिसर्च कर लिया है लेकिन किसी भी application को इस्तेमाल करने से पहले आप भी अच्छे से रिसर्च कर ले|
1. GetMega(Paisa Kamane wala app)

दोस्तो अगर आप गूगल पर Online Paisa Kamane wala app खोज रहे है तो GetMega एप्लीकेशन आपके लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। Getmega पूरा मार्किट में अपने सबसे अच्छे user interface के नाम से जाना जाता है अर्थात इसका user interface आसान होने के वजह से कोई भी beginner इसका उपयोग आसानी से कर सकते है और डॉलर कमा सकते है।
GetMega एप्लीकेशन पर referal कोड से जॉइन करने पर आपको 100%तक कैशबैक दिया जाता है। साथ ही साथ आपको और भी अलग अलग ऑफर्स मिलते रहते है, चुकी यह Dollar kamane wala app है तो आप इससे आसानी से डॉलर कमा सकते है।
GetMega application को AIGF(All India Gaming Federation) से मान्यता प्राप्त है और साथ ही इस एप्प को ऑस्ट्रेलिया country से RNG certiticate भी मिला हुआ है। यही वजह है कि यह अप्प गेमिंग प्लेटफार्म के तौर पर सबसे सुरक्षित और भरोसे मंद है।
Getmega पर rummy खेलते समय प्लेयर्स को वीडियो चैट करने का भी एक अच्छा फीचर मिल जाता है जिससे वे एक दूसरे से बाटे कर पाते है। GetMega Application पर रमी गेम फर्स्ट इमे लॉगिन करने पर जब आप रेफरल कोड का use करते है तो आपको 100% कैशबैक मिल जाता है।
Features:
• एक ही वीडियो chat पर आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भी connect कर सकते है।
• इस गेम में आपको cash में गेम खेल सकते है।
• AIGF और RNG Certified है।
• 1मिनट cancellation
• Leaderboard आपको every hours, everyday और everyweek अपडेट किया जता है।
• 1rs से कम में गेम स्टार्ट कर सकते है।
• मिनिमम डिपाजिट 10rs का है।
2. Foap App(Paise Kamane Wala App)

Foap App, एक बहुत ही मजेदार Paise kamane wala App है जिसमे आप बहुत ही आसानी से सिर्फ फ़ोटो डालकर डॉलर कमा सकते है।
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ अच्छे अच्छे फ़ोटो डालने होते है आप जितना अच्छा फ़ोटो डालेंगे आपको उतना ही ज्यादा earning मिलता है और आप उतना ही ज्यादा डॉलर कमा सकते है।
अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपको फोटोज खिचककर पैसा कमाना चाहते है तो यह एप्लीकेशन आपजे लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको 1 फोटोज के मिनिमम 5डॉलर से 100डॉलर तक मिल जाते है।
3. OneAd App (Dollar kamane wala app)

OneAd App भी एक बहुत ही बढ़िया डॉलर कमाने वाला एप्प है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से डॉलर कमा सकते है और अपने सोर्स ऑफ income को बढ़ा सजते है।
इस एप्लीकेशन में आपको earning करने के लिए कुछ कुछ टास्क दिए जाते है जिसे complete करने पर आपको बतौर इनाम डॉलर के रूप में earning मिल जाता है।
OneAd(डॉलर कमाने वाला app) में earning आपको लेवल वाइज होता है इसमें अर्निंग के लिए 1से 10 लेवल तक होता है। जैसे जैसे आप अपने लेवल को कम्पलीट करते है आपका लेवल भी कम्पलीट होता जाता है और आप नेक्स्ट लेवल में एंट्री करते है।
आपको अपने लेवल को कम्पलीट करने के लिए इस एप्प में अलग अलग टास्क दिए जाते है जिसे कम्पलीट करके आप अपने लेवल को पास कर सकते है।
Task को कम्पलीट करने के बाद पैसे आपके OneAd एकाउंट में आ जाता है जिसे आप बाद में अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इस एप्लीकेशन में आप अपने रेफरल से और भी लोगो को जोड़ सकते है और अपने earning को बढ़ा सकते है जैसे जैसे आप अपने ubder में लोगो को एड् करते जाते है आपकी earning और earning लेवल दोनों बढ़ने लगता है।
4. Money Club – Saving App(Paisa Bachane Wala App)

Money Club, एक प्रकार का सेविंग अप्प है जिसमे आप अपने पैसो को सेव कर सकते है फिर चाहे तो उसे बाद में withdwaw भी कर सकते है। यह एप्लीकेशन किसी प्रकार का Dollar kamane wala App नही है लेकिन आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने पैसो को सेव कर सकते है।
इसमे सेव किया जाना वाला अमाउंट आपको FD से 3 से 4 गुना ज्यादा return देता है जिससे आपके द्वरा डिपाजिट किया जाने वाला अमाउंट तेज़ी से ग्रो करता है।
आज के समय मे Money Club के यूज़र्स लाखो के है और वे इस एप्लीकेशन से काफी खुश भी ही।इस application को आप अपने मोबीके से ही मैनेज कर सकते है। इस एप्लीकेशन में लेंन देंन करने के लिए आप फोनेपे, paytm, UPI इन साधनों में से किसी भी पेमेंट METHOD का उपयोग कर सकते है।
यह पर पूरी transparancy के साथ पैसो का लेन देन किया जाता है ताकि आपके ट्रस्ट भी इस एप्लीकेशन पर बना रहे। यहा आपके निवेश पर लिया जाने वाला मार्जिन भी काफी कम होता है। यही वजह है यह एप्लीकेशन लाखो यूज़र्स के द्वारा उसे किया जा रहा है।
5. MPL App(Game Khel Kar Paise Kamane Wala Apps)

MPL(Mobile premier league) एक बहुत ही बढ़िया application है जिसमे आप अलग अलग गेम्स को खेलकर पैसे कमा सकते है यह Game khel kar paise kamane wala apps है| यह एप्लीकेशन आपको गेम्स को खेलने और जितने पर आपको पैसे देता है। यह एक बहुत ही बढ़िया Online paisa kamane wala app है और आपको भी इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए|
इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे gaming ऑप्शन मिल जाते है जैसे cricket,puzzle, quiz, Ludo, Fruit cut आदि गेम्स मिल जाते है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अलग अलग अप्प को खेलकर पैसे कमा सकते है।
इस एप्लीकेशन मेंआपको आप जिस गेम को खेलते है उस गेम के टूर्नामेंट में participate करना होता है और participate करने के बाद उस अप्प में आपको अपने विरोधियो को हराना होता है और आपको जितना होता है तभी आपको इसमे इनाम के तौर पर पैसे आपके एकाउंट में दिए जाते है जिसे आप बाद में किसी भी upi payment के जरिये ट्रांसफर कर सकते है।
6. Max Takatak(डॉलर में पैसे कैसे कमाए)

Max takatak App, अगर आप ही google पर डॉलर में पैसे कैसे कमाए के बारे में search कर रहे है तो यह app आपके लिए बहुत बढ़िया हो सकता हैजो कि tiktok अप्प का replace indian एप्लीकेशन है यह भी आपके लिए डॉलर कमाने वाला अप्प बन सकता है।क्योंकि यह एप्लीकेशन बिल्कुल टिकटोक एप्लीकेशन की तरह ही काम करता है और आपको पैसे भी देता है।
इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको अपने shorts video बनाने होते है और उस वीडियो को अपलोड करना होता है वीडियो का reach जितने ज्यादा लोगो तक होता है और वीडियो जितने ज्यादा लोगो द्वारा देखा जाता है आपको उतने ही ज्यादा earning मिलता है।
शॉर्ट्स वीडियो बनाकर फेमस होने का यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है एक बार फेमस हो जाने के बाद आपको किसी भी भी कंपनी से स्पॉन्सरशिप मिल जाता है जिसे advertise करके आप मोटा पैसा कमा स्काई है।
7. Loco App

दोस्तो अगर आपको quiz खेलने का शौक है और आपका GK भी अच्छा है तो Loco App आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया डॉलर कमाने वाला एप्प है जिसमे आप क्विज के answer देकर पैसे कमा सकते है।
Loco App में बहुत ज्यादा कठिन सवाल नही पूछा जाता है इसके विपरीत इसमे पूछा जाने वाला सवाल काफी आसान होता है जिसे कोई भी आसानी से आंसर कर सकता है।
इस एप्लीकेशन को बनाया ही इसी लिए गया है ताकि हायर सेकेंडरी के बच्चे भी इस गेम को खेल सके और उनका नॉलेज बढ़ सके।
इस Loco App में आप क्विज गेम को दिन में 2 बार ही खेल सकते है जिसमे क्विज का पहला समय मॉर्निंग 10AM का होता है और दूसरा समय 1:30PM का होता है। इस एप्लीकेशन में आपसे टोटल 10 क्वेश्चन पूछे जाते है और आपको पूरे सवालो का सही से जवाब देना होता है जब आप सभी सवालों का सही जवाब दे देते है तो आप लीडरबोर्ड में position के हिसाब से प्राइज दिया जा है।
आप अपने द्वारा जीते हुए पैसो को अपने एकाउंट में किसी भी upi पेमेंट के जरिये ट्रांसफर कर सकते है।
8. AppsBuck App(Rupees Kamane Wala App)

AppBuck app, भी एक अच्छा रुपया कमाने वाला एप्लीकेशन है जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। AppBuck एप्लीकेशन में आपको पैसे कमाने के लिए अलग अलग टास्क मिलते है जिसे कम्पलीट करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। और अपने द्वारा कमाए गए पैसो को upi जैसे paytm, phonepe, और google pay की मदद से अपने एकाउंट में ले सकते है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा दिये जाने वाले जितने ज्यादा टास्क को कम्पलीट करते है यह एप्प्लिकेशन आपको उतने ही ज्यादा earning करके आपके एकाउंट में दाल देता है।
इस एप्लीकेशन में earning के लिए आपको अलग अलग games के ऑप्शन भी मिल जाते है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। गेम्स को खेलना काफी आसान होता है तो हो सकता है गेम्स खेलजर ज्यादा earning कर सके।
इस अप्पकिकेशन मे आपको जोइनिंग बोनस में 10 डॉलर मिल जाते है और फिर अगर आप किसी को रेफेर करते है यो आपको 5डॉलर और एक्स्ट्रा मिल जाता है इसी तरह से आपको इस एप्लीकेशन में कम सेकम 300Dollar कम्पलीट करने होते है तब जाकर आप इन पैसों को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
9. Roposoo App

Ropossi App, यह एक short video platform है जहाँ पर अपने द्वारा बनाये गए वीडियो को अपलोड करके आसानी से मोटा पैसा कमा सकते है यह एप्लीकेशन आपको शार्ट वीडियो बनाने के पैसा देता है।
साथ ही साथ इस एप्लीकेशन की मदद से आप रेफेर एंड earn प्रोग्राम को भी प्रोसेस कर सकते है जिसमे आपको इस एप्लीकेशन को किसी और को शेयर करने पर आपको कुछ डॉलर की earning होती है यह earning 5डॉलर से अधिक होने पर निकला भी जा सकता है।
10. Baazi Now App(Dollar kamane wala app Chahie)

दोस्तो अगर आप गूगके पर एक अच्छा Dollar kamane wala app chahie या Search कर रहे है तो यह एप्लीकेशन Baazi Now आपके लिए डॉलर कमाने वाला अप्प में बेस्ट हो सकता है।
यह एक प्रकार का quiz game एप्लीकेशन है जिसमे आपको क्विज खेलने और जवाब देने के वदले में आपको इनाम के तौर पर डॉलर दिया जाता है।
इस एप्लीकेशन में रोजाना कुछ सवाल पूछे जाते है है जिनका जवाब आपको देना होता है जैसे जैसे आप अपने सवालो का जवाब देते है यह एप्लीकेशन उन आंसर के बदले में आपको कुछ डॉलर देता है जो कि आपकी इस एप्लीकेशन के द्वारा कमाई है।
इस एप्लीकेशन में क्विज खेलना बहुत आसान होता है और इस एप्लीकेशन से डॉलर कामना भी बहुत आसान है यही वजह है कि यह एप्लीकेशन अभी लाखो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग इस एप्लीकेशन से पैसे भी कमा रहे है।
इस एप्लीकेशन के जरिये मिलने वाले डॉलर को आप आसानी से अपने एकाउंट में किसी भी upi पेमेंट के जरिये ले सकते है।
11. Rozdhan App(Dollar/Paisa/Paise कमाने वाला App)
Rozdhan Application, जैसा कि नाम से ही समझ मे आ रहा है कि यह एप्लीकेशन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है जिसमे आप आसानी से वैसे कमा सकते है।
इस एप्लीकेशन में आप अपने अप्प्स को दूसरे को रेफेर करके आसानी से पैसे कमा सकते है जितने ज्यादा लोगो को आप इस एप्लीकेशन को रेफेर करते है उतना ही ज्यादा आपको earning मिलता है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा कमाए जाने वाले पैसो को आप अपने एकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।
12. Fiverr
दोस्तो अगर आप मेहनत करके पैसे कमाना चाहते है वो भी डॉलर्स में तो Fiverr application आपके लिए बेस्ट है जहाँ पर आपको आपके मेहनत और स्किल के according payment दिया जाता है।
Fiverr application एक प्रकार का फ्रीलांसिंग एप्लीकेशन है जहाँ पर आप किसी दीसरे के लिए पार्ट टाइम वर्क करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। fiverr application में आप अपने स्किल के अककॉर्डिंग अपना फील्ड सेलेक्ट करते है फिर वहा हो रहे auction में participate करते है फिर जब आपका सिलेक्शन होता है और आप दूसरे के लिए काम करते है तो उसके बदले में वह आपको सैलरी के रूप में पेमेंट करता है।
Paisa Kamane Wala Apps ke Liye Video
इन्हें भी पढ़े-
- Youtube पर तेजी से Subscriber बढाने वाला Apps
- Instagram पर Followers बढाने वाला Apps
- Loan Lene Wala Apps
- भूत देखने वाला Apps
पैसा कैसे कमाए | Paisa Kaise Kamaye
आप भी यह जानना चाहते है की डॉलर या पैसा कैसे कमाए तो इसके बहुत से जवाब या आंसर हो सकते है जिसमे सबसे सरल और आसन जवाब हमने अपने इस ब्लॉग पोस्ट में बताया है जो की है Paisa Kamane Wala App के बारे में आप इनसे से किसी भी app को download करके घर बैठे पैसे कमा सकते है|
निष्कर्ष(Best Paisa kamane wala app)
दोस्तों आज हमने हमरे इस ब्लॉग पोस्ट में Best Dollar kamane wala app और Best Paisa Kamane Wala App के बारे में पढ़ा है जिसमे हमने 10 से भी अलग अलग डॉलर/पैसा कमाने वाला app के बारे में बताया है| आप इनमे से जिस भी application को डॉलर कमाने के लिए एप्प के तौर पर इस्तेमाल करते है तो इसकी पूरी जानकारी पहले पता करले फिर ही उन application पर काम करे|
so, उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह पोस्ट Dollar/Paisa/Paise Kamane Wala App पसंद आया होगा अगर यह जानकारी आपको पसंद आया तो इसके बारे में अपने दोस्तों को भी अवश्य बताये और हमें भी अपने कमेंट के द्वारा जरुर बताये|