Google पर अपना फोटो कैसे डाले 2022 (आसान तरीका)

google par apna photo kaise dale | Google me apna photo kaise dale | Internet par photo kaise dale | google par photo kaise lagaye

Google Par Apna Photo Kaise Dale:- गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म है और आप google में जब भी उसे मास्क और बड़े लोगों के नाम सर्च करते हैं तो आपको उनका फोटो google ने दिखाई देता है

Imp Post:- Free Jio में Caller Tune कैसे Set करे

तो ऐसे में आप भी क्या सोचते होंगे कि आप अपना फोटो google पर कैसे डाले तो दोस्तों आज के इस blog पोस्ट में हम आपको google पर फोटो कैसे डालते हैं या अपना फोटो google पर कैसे दिखाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले अंत तक पढ़े

google me apna photo kaise dale

गूगल अपने google पर अपना फोटो दिखाने के लिए गूगल के द्वारा ऑफिशियली ऐसा कोई मेथड नहीं है जिसकी मदद से डायरेक्ट अपना फोटो google में अपलोड कर सके जिसे वह आपके नाम से सर्च करने पर google में दिखाई दे

Imp Post:- Instagram Me Story Upload Kaise Karen 2022

लेकिन दोस्तों आप हमारा पोस्ट पोस्ट पढ़ रहे है और इस पोस्ट में हम आपको गूगल पर फोटो दिखाने के एक नहीं दो नहीं 3 तरीके बताने वाले जिसकी मदद से आप अपना फोटो google पर आसानी से आसानी से ला सकते हैं

चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके इनकी मदद से आप अपना फोटो google में दिखा सकते हैं

गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें | Google Par Apna Photo Kaise Dale

गूगल पर फोटो डालना बहुत आसान है और कोई भी आमीन शादी अपना फोटो google पर आसानी से डाल सकता है

Imp Post:- Best 5 Dj Mix बनाने वाला Apps

Google पर अपना फोटो डालने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से अपना फोटो google पर दिखा सकते हैं

1. Blog और Website बनाकर Google में अपना Photo कैसे लगाये-

Google पर अपना फोटो लगाने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका है ब्लॉग बनाना ब्लॉक बनाकर आप अपने फोटो और वीडियोस को बहुत आसानी से google पर दिखा सकते हैं जब भी कोई आपके नाम हो सर करता है तो उसे आसानी से आपका फोटो दिखाई देगा

ब्लॉग बनाकर फोटो google में अपलोड करने के बाद आपको भुवन में दिखाई देने के लिए थोड़ा समय लेता है लेकिन आपको ब्लॉक बनाने के लिए आपको एक डोमेन और एक खरीदना होता है चलिए जानते हैं कि आप अपने फोटो दिखाने के लिए किस तरह का ब्लॉग या वेबसाइट बनाएंगे

Google पर अपना फोटो दिखाने के लिए आपको google पर एक पर्सनल ब्लॉग बनाना होगा जिसमे आप अपने बारे में पूरी जानकारी देते हैं और उसे google पर कर देते हैं ताकि और भी लोग आपके बारे में जान सके

Imp Post:- Whatsapp Message Schedule करने का सबसे आसान तरीका

गूगल पर पोस्ट बनाने के लिए आपको अपने नाम से एक डोमेन परचेस करना होता है और साथ में यदि आप से फ्री ब्लॉग स्पॉट पर काम करना चाहते है तो जहां से भी कर सकते हैं अन्यथा आप को hosting भी भी खरीदनी पर सकती है
मैं आपको इस पोस्ट में पर्सनल ब्लॉग बनाने का तरीका बता रहा हूं और पर्सनल ब्लॉग आप blogspot.com से आसानी से बना सकते हैं

डोमेन और पोस्टिंग खरीदने के बाद आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है

1.सबसे पहले आपको आपने Blog jaha से बनाते हैं वहां आपको wordpress install कर लेना है और यदि आप ब्लॉगर पर बना रहे है तो ब्लॉगर पर आपको अलग से कोई भी एप्लीकेशन या लगे इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं

2.अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरह दिखाई दे रहे न्यू पोस्ट पर क्लिक करना है

3.अब आपके सामने एक ब्लेंक केशव बंद हो जाएगा जिसमें सबसे ऊपर आपको टाइटल में अपना नाम लिखना होता है जिसे आप google में दिखाना करना चाहते हैं

4.इसे बाद आपको इसी पेज में अपना फोटो अपलोड करने के लिए Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करना है

5.इंसर्ट इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Upload From Computer के आसान पर क्लिक करें

6.इसके बाद आप कंप्यूटर से अपने उस फोटो को सेलेक्ट कर ले जिसे आप गूगल में दिखाना चाहते हैं

7.फोटो को google पर दिखाने के लिए ब्लॉक बनाते समय आपको कुछ इंफॉर्मेशन फोटो की Ranking बधाने के लिए एंटर करना होता है फोटो अपलोड हो जाने के बाद नीचे दिख रहे Setting पर क्लिक क्लिक करें

8.इसके बाद आपको लाइट साइड में Alt Text and Titke Text लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जिसमे आप को दोनों ही जगह अपना नाम लिखना है

9.और अंत में आपको पर Permalink यानी url में भी अपना नाम लिखना है और उसे publish कर देना है

10.अब इस पोस्ट के इंडेक्स होने के बाद आपका फोटो google में दिखाई देने लगेगा कई बार यह प्रोसेस कंप्लीट होने में या google की तरफ से कन्फर्म होने में समय लगता है लेकिन यह तेरी चाह आसान और अच्छा होने की वजह से काफी इस्तमाल किया जाता है

Imp Post:- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये

2. Youtube Channel की मदद से अपना Photo Google Me Dikhaye

Youtube चैनल के माध्यम से अपना फोटो google में दिखाना थी बहुत अच्छा तरीका है youtube की मदद से आप आसानी से अपना फोटो google पर दिखा सकते है

अब आप यहां सोच रहे होंगे कि youtube की मदद से google में अपना फोटो कैसे लाएंगे तो दोस्तों इसका जवाब दिया है कि youtube में अपलोड किया गया फोटो ही नहीं बल्कि आपके द्वारा हरो दिया गया वीडियो कि भी google में दिखाई देने लगता है

चलिए जानते हैं youtube की मदद से आप google में कैसे दिख सकते हैं

Youtube में सबसे पहले आपको अपना एक चैनल अपने नाम से बना लेना है

चैनल क्रिकेट फॉर जाने के बाद आपको उसने अपने वीडियोस रेगुलर तरीके से अपलोड करने है ताकि वह वीडियो रैंकिंग में आ सके और लोगो तक पहुंच सके

वीडियो बनाने के बाद और अपलोड करने से पहले उसके thumbnail में अपना फोटो जरूर लगाए

सब Set हो जाने के बाद आपको वीडियो का टाइटल अपने नाम के से हिसाब से लिखना है और Discription और Tag भी अच्छे से लगाना है

सब कुछ कंप्लीट हो जाने के बाद आपको यह वीडियो Publish कर देना है Publish होने के कुछ समय बाद आपका यह वीडियो google में दिखाई देने लगेगा

Imp Post:- Youtube से Video Download कैसे करें

3. सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से

दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर का इस्तेमाल लगभग हर एक मोबाइल यूजर के द्वारा किया जा रहा है और यदि आप भी अपने फोटो को सोशल मीडिया की मदद से यूट्यूब गूगल सर्च में लाना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेगुलर तरीके से पोस्ट डालने रहते हैं

फेस्टिवल के समय आपको अपने पूरे फेस्टिवल वाले# के साथ अपलोड करना होता है और साथ ही साथ जब कुछ ट्रेन चल रहा हो तो उस समय भी आपको ट्रेंड के हिसाब से अपना फोटो अपलोड करना चाहिए

Imp Post:-

निष्कर्ष(Google Par Apna Photo Kaise Dale)

उम्मीद करता हूं आप लोगों को मेरे द्वारा इस लिखा गया पोस्ट Google par apna photo kaise dale (गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें) पसंद आया होगा और अब आप भी अपना फोटो गूगल पर लगाना सीख चुके होंगे

दोस्तों यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें

जय हिंद

धन्यवाद

Leave a Comment