Instagram में Username कैसे Change करे | Instagram Username Kaise Badle | Instagram Username Kaise Change Kare | Instagram Username Badalne ka Tarika
Instagram Username Kaise Change Karte Hai-इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का उपयोग आप भी करते ही होंगे और यदि आप भी इंस्टाग्राम के द्वारा जनरेट किए गए डिफॉल्ट यूजर नेम से परेशान और उस डिफॉल्ट यूजर नेम से मिले घिसे पिटे जैसे यूजरनेम को चेंज करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चेंज करें(Instagram Par Username Kaise Badle) के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले कृपया सही इंफॉर्मेशन के लिए Blog को अंत तक पढ़े|
दोस्तों ज्यादातर जब हम इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उस समय हम अपने यूजरनेम को डिफॉल्ट ही रहने देते है जिसकी वजह से कई बार हमारा यूजर नेम बाद में हमें पसंद नहीं आता है आओ हम उस यूजरनेम को चेंज करना चाहते हैं यूजर नेम चेंज करने का एक बहुत बड़ा कारण यह भी होता है की डिफॉल्ट यूजरनेम में हमारे नाम के साथ कुछ डिजिट या नंबर्स भी लिखे होते हैं जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है

यदि आप भी इंस्टाग्राम के द्वारा दिए गए डिफॉल्ट यूजरनेम से परेशान हैं और वह चुके है और गूगल पर इंस्टाग्राम का यूजरनेम कैसे चेंज करें या इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे बदले(Instagram Username Kaise Badle) जहां सर्च कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज करने के बारे में हम बताने जा रहे हैं|
Imp Post:- Youtube Video Gallery Me Download Kaise Karen
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम क्या है(Instagam Username Kya Hai)
इंस्टाग्राम पर यूजर नेम एक प्रकार का Unique Identification Name होता है जो हर एक इंस्टाग्राम यूजर्स को अलग-अलग दीया जाता है यह यूजरनेम अलग-अलग User को अलग-अलग नाम के साथ दिया जाता है|
उदाहरण के लिए जब आप इंस्टाग्राम पर इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को सर्च करते हैं तो आपको उनसे मिलते जुलते बहुत से नाम के अकाउंट दिखते हैं जिसकी वजह से उनका अपना और पर्सनल अकाउंट आप को पहचानने में प्रॉब्लम होता है|
लेकिन जव जब आप उनके अकाउंट नेम को यूजर नेम के जरिए सर्च करते हैं तो इंस्टाग्राम विराट कोहली के ऑफिशियल अकाउंट को पहले शो करता है जिससे आपको उनका ऑफिशियल अकाउंट तुरंत में जाता है| और आप उसे फॉलो भी कर सकते हैं|
Imp. Post:-
मोबाइल पर इंस्टाग्राम का यूजर नेम कैसे चेंज करें
Mobile Par Instagram Username Kaise Change Kare- instagram पर username change करना बहुत ही आसन है instagram में username बदलने के लिए आपके हमारे द्वारा बताये गए इन Steps को Follow करना है-
Step1. सबसे पहले आपको google प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है

Step2. अब आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन हो जाने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉगइन कर लेना है
Step3. अब आपको रेड साइड में नीचे की तरफ प्रोफाइल आइकन पर klick करना है

Step4.स्टेट्स और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है

Step4.अब आपके सामने आपके द्वारा बनाया गया यूसर नेम दिखाई देगा आपको अपने यूजर नेम पर ही करना है और उस यूजर नेम को एडिट करके एक नया यूजर नेम क्रिएट कर लेना है

Step5.यूजर नेम बनाते समय यदि आपका यूजर नेम उपलब्ध नहीं है तो This Username Is Not Available (दिस यूजर नेम इस नॉट एबल) लिखा हुआ आता है यदि यह मैसेज लिखा हुआ नहीं दिखता तो आप अपने द्वारा बनाए गए नए यूसर नेम को ले सकते हैं यूजर नेम तय हो जाने के बाद ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में टिक के निशान पर क्लिक करना है|
Imp Post:- DJ Mix Banane Ke liye Apps
Step5. Tick करते ही आपका नया यूज़र नेम बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपने अकाउंट को नए Username से सर्च कर सकते हैं|

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम यूजर नेम कैसे चेंज करें
Computer Me Instagram Username Kaise Change Kare-
1.कंप्यूटर में इंस्टाग्राम यूजर नेम बदलने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र मे इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज को ओपन कर लेना है|
2.इंस्टाग्राम वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करके लॉगइन करना है|
3.लॉगइन हो जाने के बाद आपको फाइल फोटो पर क्लिक करना है उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक कर ले|
4.प्रोफाइल पर ठीक करने के बाद आपको एडिटर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
5.अब आपको आपके डिफॉल्ट यूज़र नेम दिखाई देने लगे जिस पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं|
6.यूजर नेम डिसाइड हो जाने के बाद आप को सबमिट पर क्लिक कर देना है इतना करते ही हम आप का यूजर नेम बनकर तैयार हो जाएगा|
Imp. Post:-
- Instagram पर ID कैसे बनाये
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
- Instagram Par Like Badhane Wala App
निष्कर्ष(Instagram में Username कैसे Change करे)
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा लिखा गया Instagram Par USername Kaise Change Kare (इंस्टाग्राम पर यूजर नेम कैसे चेंज करें) का पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अब आ इंस्टाग्राम पर यू सर नेम बदलना सीख गए होंगे
यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया या पोस्ट पसंद आया और आपको सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें