Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये 2023 Latest Trick

Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai | Instagram Par Blue Tick Kaise Le | Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye | Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये

यदि आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को वेरीफाइड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं आज इस पोस्ट में हम आपको आपके सवाल इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है का जवाब लेकर आए हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक या वेरीफाइड बैच मिल जाएगा।

दोस्तों इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें करोड़ों लोग रजिस्टर्ड है लेकिन उनमें से बहुत कम लोगों के पास ब्लूटूथ या वेरीफाइड बैज होता है ऐसे में आपने भी कभी ना कभी या सोचा होगा कि यह इंस्टाग्राम पर ब्लू टेक कैसे मिलता है और या सिर्फ कुछ लोगों को क्यों दिया जाता है आपके इन्हीं सवालों का जवाब हम अपने पोस्ट में आगे देने वाले हैं तो अंतत बने रहिए बहुत जबरदस्त जानकारी लेकर आए हैं।

Imp Post :- Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me

चलिए दोस्तों बिना समय को गवाये जानते हैं की ब्लू टिक क्या है ब्लू टिक कैसे मिलता है और किन लोगों को ब्लू टिक आसानी से मिल जाता है और कैसे आप अपने प्रोफाइल पर ब्लू टिक ले सकते हैं।

Blue Tick क्या है Blue Tick किसे कहते हैं

दोस्तों इंस्टाग्राम पर अक्सर आपने बड़े सेलिब्रिटीज या पॉलीटिशियंस जिनके फॉलोअर्स हजारों एवं लाखों में होते हैं उनके अकाउंट पर आपने एक नीले रंग का राइट टिक(Blue Tick) देखा होगा। दरअसल यह ब्लू टिक एक तरह का वेरीफिकेशन या वेरीफाइड अकाउंट वालों को ही दिया जाता है इस ब्लू टिक को वेरीफाइड बैज(Verified Badge) कहते हैं जिससे यह पता लगता है की यह इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई है और रियल पर्सन का है जिसकी वजह से आप एक फेक अकाउंट और एक रियल अकाउंट में अंतर पता कर पाते हैं।

यदि इंस्टाग्राम पर यह Verified Badge या ब्लू टिक का फीचर नहीं रहता तो इंस्टाग्राम यूजेस को रियल अकाउंट की जानकारी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट्स ज्यादा से ज्यादा यूज़ किया जाता और किसी भी सेलिब्रिटी के Fans के साथ फ्रॉड होने के Chances बढ़ जाते।

अब आप यह जान चुके हैं की ब्लू टिक क्या है जा किसे कहते हैं अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह ब्लू टिक आपको कैसे मिलेगा तो चलिए जानते हैं।

ब्लू टिक या Verified Badge कैसे मिलता है

इंस्टाग्राम पर ब्लू ठीक पाने के लिए आपके फॉलोवर्स की संख्या कम से कम 10,000 होनी चाहिए साथ ही साथ आपका अकाउंट भी ओरिजिनल होना चाहिए। आगे मैं आपको इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहा हूं जिसको फॉलो करें आप भी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पा सकते हैं।

इसे भी पढ़े-

Dj Mix बनाने वाला Apps

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

Step1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्स ओपन करना है और लॉगइन हो जाने के बाद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्लिक करना है|

Step 2. में आपको राइट साइड में दिखाई दे रहे हैं 3 लाइन पर क्लिक करना है

Step 3 अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो Top में दिखाई दे रहा होगा

Step4 सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Accounts पर क्लिक करना है

Step 5 अब आपके सामने एकाउंट्स का एक नया पेज ओपन हो गया जिसमें आपको Request Verification पर क्लिक करना है।

Step 6 डिफेंस वेरीफिकेशन क्लिक करने के बाद हम आपके सामने रिक्वेस्ट वेरीफिकेशन का एक फॉर्म ओपन जा सामने आ गया होगा इस फॉर्म में आपको आपको आप से संबंधित जितने डिटेल्स पूछे जा रहे हैं उन्हें पढ़ना है और Submit कर देना है|

Step 7 जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक मैसेज लिखा हुआ आएगा जिसमें वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट सबमिटेड लिखा रहेगा यदि आप इंस्टाग्राम के ब्लू टिक के कैटेगरी में आते हैं तो आपके अकाउंट पर ब्लू टिक लगा दिया जाएगा।

FAQ(Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai)

 इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलने के क्या क्या फायदे है?

उत्तर- 1. instagram पर ब्लू टिक मिलने से आपका instagram अकाउंट ऑफिसियल लगता है जिससे आपके followers और अधिक बढ़ने लगते है|
2. आपका प्रोफाइल और भी attractive लगता है|

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए कितने Followers की जरुरत है?

उत्तर-Instagram पर Blue Tick पाने के लिए आपके कम से कम 10000 Followers होने चाहिए तभी आपको instagram की तरफ से Blue Tick या Verified Badge मिलता है|

इन्हें भी पढ़े-

Instagram Me Story Upload Kaise Kare

Conclusion(Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये)

दोस्तों उम्मीद करता हु आप लोगो को मेरा पोस्ट Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai पोस्ट पसंद आया होगा और अब आप भी instagram पर Blue Tick आसानी से ले पाएंगे|

यदि आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने Family Members और Friends के साथ जरुर share करे और उनकी भी instagram पर ब्लू टिक लेने में मदद करे|

यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्|

जय हिन्द|

Leave a Comment