Janam Kundli Dekhne Wala Apps | जन्म कुंडली देखने का Apps 2023

Janam Kundli Dekhne Wala Apps | Janam Kundli Dekhne Ka Apps | Janam Kundli Dekhne Ke Liye Apps | जनम कुंडली देखने वाला Apps

हमारे देश में जब भी कोई शुभ कार्य किया जाता है तो हमारे द्वारा ज्योतिष महोदय को याद कर बुलाया जाता है, और जब किसी के शादी की बात आती है तो ज्योतिष महाराज को बुलाना और भी जरुरी हो जाता है|

क्यूंकि एक मात्र ज्योतिष ही है जिनके द्वारा जनम कुंडली का मिलान किया जा सकता है और शादी के बाद सखी जीवन की शुरुआत की जा सकती है| हमारे देश में  बिना कुंडली मिलन के किसी की साथी हो जाये यह लगभग असंभव है|

लेकिन दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए ढूंड कर ऐसे application लेकर आया हूँ जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे मोबाइल में ही Kundli Dekhne Ka App Download करके कुंडली देख सकते है| तो चलिए जानते है कुंडली देखने वाले apps के बारे में-

Janam Kundali Dekhne Ka Apps

दोस्तों ऐसे तो आपको जनम कुंडली देखने के लिए बहुत से application google प्ले स्टोर और इन्टरनेट पर मिल जाएँगे लेकिन उन kundli dekhne ke liye apps में से बहुत से application ठीक से काम नही करते है या तो एक्यूरेसी कम होता है लेकिन हम आपके लिए हमारे द्वारा रिसर्च किये गये top 5 जनम कुंडली देखने वाला apps के बारे में बताएँगे जिनके रिजल्ट आपको हैरान कर सकता है|

1 Astrosage Kundali   

Astrosage Kundali एक बहुत लोकप्रिय Kundli Dekhne Ka Apps में से एक है जिसका इस्तेमाल आज के समय में 1 करोड़ से ज्यादा भारतीय users कर रहे है इसके userbase से ही आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना दमदार जनम कुंडली देखने वाला app है इस application को users के द्वारा google प्ले स्टोर पर 4.4 star की रेटिंग दी गयी है|

इस application की खास बात यह है की इसके इस्तेमाल से आप बिना किसी ज्योतिष के अपना कुंडली देख सकते है साथ ही साथ इस application में आप अपना भविष्य भी जन सकते है| यह application अभी लगभग 10 भाषाओ में उपलब्ध है और इसमें आगे भी कम किया जा रहा है|

Astrosage Kundali App की विशेषताए-

  1. इस application में बहुत से astrologers भी मिल जाते है जिससे आप डायरेक्ट बात कर अपने समस्या का समाधान ले सकते है|
  2. यह application आपको Horoscope और Daily Panchang भी देख सकते है|
  3. यह application गुण मिलन में आपकी मदद करता है|
  4. यह application 9 भाषाओ में उपलब्ध है|
  5. Predictions जान सकते है जैसे Daily Prediction, Life Prediction, Monthly Prediction etc.

2 Kundali In HIndi (Kundali Dekhne Wala Apps)

Kundali In Hindi जैसा की इस application के नाम से ही आपको समझ में आ रहा होगा की यह एक Kundali Dekhne Wala Apps में से एक है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से किसी भी व्यक्ति का जनम कुंडली देखने के लिए कर सकते है|

इस application की खास बात यह है की आप इस application के इस्तेमाल से जनम कुंडली देखने के साथ साथ आज आपका दिन कैसा रहेगा, अपनी राशी भी देख सकते है जिससे यह पता चलता है की आज आपकी राशी का इशारा किस तरफ है यानि आपका दिन शुभ रहेगा या अशुभ आदि, गृह बल, ज्योतिष समय, प्रशन दशा, पाप बिंदु आदि की जानकारी इसी app से मिल जाता है|

Kundali In HIndi App को google play store पर 1Million से भी ज्यादा लोगो ने download किया है और और इसकी रेटिंग 4.1 star से अधिक है जो यह दर्शाता है की यह application काफी विश्वसनीय है|

3. Kundali Software

यदि आप एक बेहतरीन कुंडली देखने वाला app search कर रहे है जिसका इस्तेमाल आप कुंडली देखने, राशी देखने और शादी में कुंडली मिलन के लिए कर सके तो यह application आपके लिए Best Kundali Dekhne Ka App है जिसके उपयोग करने का सलाह मै आपको देना चाहूँगा|

इस application को जनम कुंडली देखने वाले apps में All In One application कहा जाता है| इस application का आसन user interface आपको इसका इस्तेमाल आसानी से करने में मदद करता है| यह application अब तक 9 भाषाओ में उपलब्ध है|

यह application अब तक 9 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध में है साथ ही साथ इस application में ज्योतिष सपोर्ट भी मिल जाता है यानि की इस application के इस्तेमाल करते समय यदि आपको राशी या कुंडली मिलान में कोई समस्या आता है तो आप सीधे ज्योतिष से बात कर सकते है, और solution मांग सकते है|

Kundali Software को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने download किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे है इस application का इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है users के द्वारा इस application को 4.4 star की रेटिंग दी गयी है|

Kundali Software की विशेषता-

  1. chat and call with astrologers- यह application आपको astrologers से बात करने की फैसिलिटी देता है|
  2. आपके Birth Chart को काफी डिटेल में बताता है|
  3. आप अपना राशिफल देख सकते है जो की काफी accurate होता है|
  4. Horoscope Matching For Marriage- शादी के लिए इस application में आप अपना जनम कुंडली का मिलन कर सकते है और यह जान सकते है की आपकी और आपके पार्टनर की कितने गुण सिमिलर है|
  5. इस app में आप daily पंचांग देख सकते है|
  6. यह application आपको एक Personalized Dashboard देखने की सुविधा देता है|

4 Birth Astro

दोस्तों यदि आप अभी भी कुंडली देखने वाला apps खोज रहे है और अब तक आपकी तलाश ख़तम नही हुई है तो मै आपको अंत में ऐसे दमदार कुंडली देखने के लिए apps के बारे में बताने जा रहा हु जिसमे आपको बाकि कुंडली देखने वाले apps के तुलना में premium features मिल जाते है, मै बात कर रहा BirthAstro application के बारे में तो एक बार इसे download करके जरुर इस्तेमाल करे|

BirthAstro App, लोगो को शादी की जनम कुंडली मिलान करने के लिए बहुत ही बेहतरीन application है इसका आसान User Interface लोगो को आसानी से इसका इस्तेमाल करने में मदद करता है| यह application आपको कुंडली मिलान के समय आप दोनों के कितने गुण मिल रहे है यह भी बताता है और साथ में बहुत सी जानकारी कुंडली के सम्बन्ध में मिल जाता है जिससे यह पता चलता है की आपके होने वाला या वाली पार्टनर आपके लिए कितना अच्छा है|

यह application google प्ले स्टोर पर बिलकुल मुफ्त में available है और यह मात्र 6.7 MB का है जिसका इस्तेमाल 5 lakh से ज्यादा लोगो के द्वारा किया जा रहा है| और google प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 star की है|

  5 Hindi Kundali

Hindi kundali, जैसा की इस application के नाम से पता चलता है यह एक हिंदी में कुंडली देखने वाला app में से एक है जिसका इस्तेमाल आप जनम कुंडली, राशी आदि के बारे में में हिंदी में जान सकते है, तो दोस्त यदि आप हिंदी में कुंडली देखना व जानना चाहते है तो इस application को जरुर install करे|

इस application को VAPP Technology के द्वारा develope किया गया है, यह application मात्र 3.1MB का है और इसके google प्ले स्टोर पर 5 लाख से भी ज्यादा Download है|

Hindi Kundali app की विशेषता-

  1. इस application में आप आसानी से हिंदी पंचांग और शुभ मुहूर्त देख सकते है|
  2. नवरतन ज्योतिष और कैलेंडर के इस्तेमाल से वर्त और सभी त्योहारों की जानकारी मिल जाती है|
  3. इस application की मदद से आप शादी के लिए होने वाले जनम कुंडली का मिलन कर सकते है|
  4. यह application आपको आज का राशीफल. साफ्ताहिक राशिफल, और माशिक राशिफल की जानकारी देता है|
  5. शनि और साढ़े सटी की जानकारी मिल जाती है|

6. Astroyogi

7. Kundali Milan

Faq

Que 1 जन्म कुंडली देखने वाला कौन सा ऐप है?

उत्तर- हमारे द्वारा ऊपर बताये 5 apps हमारे रिसर्च के according बेस्ट जनम कुंडली देखने वाला apps है|

Que. 2 मोबाइल से जन्म कुंडली कैसे निकाले?

उत्तर- Astrosage Kundali, Kundali In HIndi आदि apps का उपयोग कर आप आसानी से मोबाइल में जनम कुंडली निकल सकते है|

इन्हें भी पढ़े:-

निष्कर्ष

 दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Janam Kundli Dekhne Ka Apps के बारे में पढ़ा है उम्मीद करता हु अब आप लोग ऊपर बताये गए application का इस्तेमाल कर अपनी जनम कुंडली का आसानी से मिलान कर पाएंगे|

उम्मीद करता हु आप लोगो को मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए काफी मददगार रहा होगा, यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों व फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरुर share करे

यहाँ तक पढने के लिए आपका धन्यवाद्

जय हिन्द|

Leave a Comment