Free Jio में Caller Tune कैसे Set करे (3 आसान तरीके)

Jio में Caller Tune कैसे Set करे | Jio ME Caller Tune Kaise Set Karen | Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye | MyJio Se Caller Tune Kaise Lagaye | Jio Caller Tune Lagane Ka Tarika | Jio Tune Free Me Kaise set Karen

Jio Me Caller Tune Kaise Set Karen:- दोस्तों अक्सर हम जब भी किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करते हैं तो हमें अलग-अलग तरह के गाने या म्यूजिक सुनाई देता है जबकि हमारे नंबर पर यह गाना या किसी भी तरह का music सुनाई नहीं देता है

Imp Post:-

तो दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल में किसी भी तरह का म्यूजिक या गाना लगाना चाहते हैं और आपके पास जियो sim कार्ड है और आप चाहते हैं कि उसमें आप कॉलर ट्यून लगा सके लेकिन आप यह नहीं जानते कि जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करें और आप इस प्रोसेस के बारे में जानना चाहते है

Jio में Caller Tune कैसे Set करे
Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye

यदि आप जानना चाहते हैं कि जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें या जियो नंबर में कॉल टू कैसे लगाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आज के इस पोस्ट में मैं आपको जियो नंबर में कॉलरट्यून कैसे लगाएं के बारे में जानकारी देने वाला हूं सटीक जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को अतक जरूर पढ़े

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको अपने जियो सिम की कॉलर ट्यून सेट करने आ जाएगी और सेट करने के बाद यदि कोई आपके नंबर पर कॉल करता है तो उसे आपके द्वारा सेट किया गया कॉलर ट्यून सुनाई देगा

इसके अलावा हम अपने इस पोस्ट में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें जियो सिम का कॉलर ट्यून कैसे बदले और जियो sim में कॉलर ट्यून कैसे हटाए आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं

Imp Post:- Youtube से Video Download कैसे करें

Jio Caller Tune कैसे सेट करें | JIo Caller Tune Kaise Set Karen

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको जियो मोबाइल और जियो sim में काला क्यों कैसे सेट करें और जियो sim में कॉलर ट्यून सेट करने के कितने तरीके हैं के बारे में बताने जा रहा हूं इस पोस्ट में कॉलरट्यून सेट करने के टोटल 3 तरीकों के बारे में मैं आपको बताऊंगा

Imp Post:- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये

माय जियो से Jio में Caller Tune कैसे Set करे| MyJio Se Caller Tune Kaise Lagaye

MyJio एप्लीकेशन जिओ कंपनी का टेलीकॉम सर्विसेस के लिए बिल्कुल मुफ्त एप्लीकेशन है जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग फीचर देखने को मिल जाते हैं उनमें से एक फीचर जियो कॉलर ट्यून का है जो कि जियो टेलीकॉम के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है इसके लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा

चलिए जानते हैं एप्लीकेशन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

1.सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से मैं जियो एप्लीकेशन को स्टॉल करना है इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कर ले

2.इसके होम पेज में टॉप लेफ्ट साइट में आपको दिख रहे मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें

3.अब आपके सामने बहुत सारे मेनू के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे हिना ने से आप को जियो ट्यूंस पर क्लिक करना है

4.जिओ ट्यूंस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे लेटेस्ट सॉन्ग कि लिस्ट आ जाएगी आपको इनमें से किसी भी गाने को सेलेक्ट करके कॉलर ट्यून सेट कर सकते है या फिर search bar से अपना पसंदीदा गाना सर्च कर सकते हैं

Imp Post:- Whatsapp Message Schedule करने का सबसे आसान तरीका

5.सॉन्ग या गाना सर्च हो जाने के बाद उसके सामने दिख रहे हैं सेट एस जिओ ट्यून पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सक्सेस का मैसेज दिखाई देने लगेगा और कॉलर ट्यून आपका सिम का एक्टिवेट हो जाएगा

Jio Caller Tune कॉपी कैसे करें | Jio Tune Free Me Kaise set Karen

दोस्त को कई बार जब हम किसी रिश्तेदार या दोस्त को कॉल करते है तो उसका कॉलर ट्यून हमें पसंद आ जाता है और हम भी उस कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते हैं

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का एक बहुत ही आसान तरीका है उसे कॉपी करना अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की कॉलर ट्यून किसी का कैसे कॉपी करें

Imp Post:- Best 5 Dj Mix बनाने वाला Apps

किसी की भी कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए आपको उसके नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना है जब आप कॉल करते हैं तो कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए आपको स्टार प्लस या दबाने के लिए कहा जाएगा उसके कॉल रिसीव करने से पहले आपको स्टार प्रेस करना है

स्टार प्रेस करते हैं आपके सिम के लिए कॉलर ट्यून सिलेक्ट हो चुका है सिलेक्शन के लगभग 30 मिनट बाद कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाता है एक्टिवेट होने का कंफर्मेशन आपको मैसेज के माध्यम से दिया जाएगा

SMS के द्वारा Jio Caller Tune कैसे सेट करें | Jio में Caller Tune कैसे Set करे

यदि आप अपने मोबाइल में ऑफलाइन माध्यम से कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो यह काम आप अपने मैसेजिंग एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं चलिए जानते हैं s.m.s. के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

सबसे पहले आपको अपने डिफॉल्ट मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करना है

दूसरे स्टेट में जेटी टाइप करके फाइव सिक्स सेवन एट नाइन पर मैसेज सेंड करना है

मैसेज सेंड होने के बाद आपको रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आपको गाने की कैटेगरी(Bollywood, Regional, International) सेलेक्ट करनी है

अब यदि आप Bollywood के गाने कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं तो 1 दवाकर रिप्लाई करें, Regional गानों के लिए 2 दबाएं और International गानों के लिए 3 दबाकर सेंड करे

और यदि आप किसी specific singer के गाने कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं तो उस सिंगर का नाम टाइप करके मैसेज करें उदाहरण के लिए मान लेते हैं सिंगर का नाम Jubin Nautiyal है

नाम से रिप्लाई करने के बाद आपके सामने रिस्पांस में सिंगर के टॉप टेन लेटेस्ट सॉन्ग की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से आपको जो सॉन्ग पसंद आए उसे मैसेज किए माध्यम से सेंड कर करें

अब आप से कंफर्मेशन के लिए एक मैसेज आएगा जिसका रिप्लाइ Y likh kar कर देना है

रिप्लाई देने के बाद लगभग 30 मिनट के बाद आपका कॉलरट्यून एक्टिवेट हो जाएगा और यह दूसरों के कॉल करने पर सुनाएं देने लगेगा

Imp Post:-

निष्कर्ष (Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye)

उम्मीद करता हु दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखा गया jio me caller tune kaise set kare पसंद आया होगा और अब आप भी free में jio कॉलर तूने लगाना सीख चुके होने|

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे

धन्यवाद्

Leave a Comment