MCHC Blood Test In Hindi | MCHC Blood Test Kya Hai | MCHC Full Form In Hindi | MCHC Low Hone Ke Karan | MCHC High Hone Ke Karan
यदि आप भी इंटरनेट पर MCHC Blood Test सर्च कर रहे हैं और इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के इस ब्लॉक पोस्ट में मैं आपको MCHC Blood Test In Hindi के बारे में कंप्लीट जानकारी देने जा रहा हूं
दोस्तों यदि आपने रिसेंटली अपना mchc ब्लड टेस्ट करवाया है और आपको टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी ना होने की वजह से पढ़ने में परेशानी हो रही है और आपका MCHC क्या आया है यह समझ में नहीं आ रहा है तो मैं आपको इस पोस्ट में mcHc ब्लड टेस्ट के संबंध पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहा हूं|
किसी भी इंसान के ब्लड ग्रुप का महत्वपूर्ण हिस्सा mchc होता है और इसके कम होने या ज्यादा होने से हमारे शरीर पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए यह हमारे लिए जरुरी होता है कि हम अपने ब्लड ग्रुप में mchc की मात्रा को ध्यान में रखें और समय-समय पर अपना से टेस्ट करवाते रहे।
MCHC Blood Test In Hindi

मैंने अपना ब्लड टेस्ट करवाया तब मुझे भी अपना mchc Blood test के बारे में पता नहीं था और मुझे इसकी सही से जानकारी नहीं लेकिन फिर मैंने डॉ से इसकी जानकारी ली उसके बाद मैं अपने एक्सपीरियंस से लिख रहा हूं इसलिए आप लोगों से अनुरोध है की सही जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को सहजता से अंत तक पढ़े|
तो चलिए बिना समय को गवाएं जानते हैं MCHC Blood Test क्या होता है हिंदी में-
MCHC Blood Test Kya Hai | MCHC Blood Test क्या है
Mcx ब्लड टेस्ट के बारे में अच्छे से जाने के लिए हमें हमारे ब्लड में मौजूद प्लाज्मा और खून में पाए जाने वाले ठोस कण के बारे में जानकारी होना चाहिए|
हमारे खून में प्लाज्मा 45 परसेंट पाया जाता है और साथी साथ जो 55 पर्सेंट हमारे खून में ठोस कर पाए जाते हैंRBC, WBC, और PL यह सब हमारे खून के फोर्स कर के अंतर्गत आते हैं जो RBC यानी Red Blood Cells हीमोग्लोबिन का पता लगाता है|
जबकि MCHC Blood Test मदद से हम rbc में मौजूद हिमोग्लोबिन का पता लगाते हैं यहां बेसिकली एक rbc सेल में कितना हिमोग्लोबिन मौजूद है इसका पता लगाता है अतः आप यहां कह सकते हैं कि MCHC Blood Test की मदद से हम RBC में मौजूद हिमोग्लोबिन की संख्या का पता लगाते हैं|
MCHC Blood Test क्यों किया जाता है
Ncc लेते हम अपने rbc में मौजूद हिमोग्लोबिन की संख्या का पता लगाने के लिए करते हैं इस टेस्ट की मदद से हम आरबीसी में कितनी मात्रा में हिमोग्लोबिन मौजूद है इसका पता लगा सकते हैं
अब इसी में मौजूद mchc की मात्रा कम या ज्यादा होने से हमारे शरीर पर इस के दुष्प्रभाव दिखने लगते हैं जिसमें mchc कम होने पर अनिमिया थकान सांसो की कमी सिर चकराना कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिलते है
MCHC Full Form In Hindi
MCHC का फुल फॉर्म Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration होता है जिसको कनीकीय हिमोग्लोबिन सांद्रता का माध्य आज भी कहा जाता है
Mchc का काम हमारे शरीर के Blood के प्रत्येक RBC में कितनी मात्रा में हीमोग्लोबिन की संख्या मौजूद है इसका पता लगाना होता है और इसे ही रिपोर्ट में mchc के नाम से दर्शाया जाता है
Mchc Normal Range
बहुत से झोला छाप डॉक्टर आपको या आपके पहचान वालों को mchc कम का रिपोर्ट बताकर आपसे पैसे ऐट लेते हैं और आपको नॉर्मल मेडिसिन खाने के लिए दे देते हैं
ऐसे में इन बेईमान डॉक्टर से बचने के लिए और सही जानकारी होने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि mchc का नॉर्मल रेंज कितना होता है जब एक बार आप mchc रेंज की जानकारी हो जाती है है उसके बाद आप इसके कम और अधिक होने का पता आसानी से लगा सकते है
Mchc का नॉर्मल रेंज 32 – 36 ग्राम पर deciliter(gm/dl) 32gm/dl इसका मिनिमम रेंज होता है इसे कम होने पर mchc की मात्रा कम मानी जाती है और 36 ग्राम प्रति देसी लीटर से अधिक होने पर mchc की मात्रा अधिक मानी जाती है और इसके साइड इफ़ेक्ट से शरीर पर दिखाई देते हैं
Mchc कम होने के कारण
Mc ऐसी कम होने का कारण डायरेक्ट ली आपके शरीर में बनने वाले हिमोग्लोबिन पर डिपेंड करता है आपके शरीर में यदि हिमोग्लोबिन कम बन रहा है तो हो सकता है mchc कम मात्रा में बन रहा हो
हिमोग्लोबिन का शरीर में कम बनना आपके शरीर में आयरन की कमी के कारण हो सकता है क्योंकि यदि आपके शरीर में iron की मात्रा कम होगी या आयरन नहीं मिलेगा तो आपका बॉडी अधिक मात्रा में ब्लड प्रोड्यूस नहीं कर पाएगा जिसका कारण हो सकता है कि आपके शरीर में mchc की मात्रा घट जाए
शरीर में हिमोग्लोबिन का बनाना है या iron का बन्ना हमारे खान-पीन पर निर्भर करता है हम दिन में कितनी मात्रा में भोजन करते हैं यह हमारे शरीर में बनने वाले खून या हीमोग्लोबिन पर बहुत प्रभाव डालता है यदि हम भोजन की मात्रा दिन प्रतिदिन कम करते हैं तो हो सकता है कि मारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में हिमोग्लोबिन ना बन पाए और mchc की मात्रा कम हो जाए
खून में mcbc की मात्रा कम होने से हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें प्रमुख एनीमिया रोग का होता है mchc की मात्रा कम होने से हमें एनीमिया हो सकता है इसके अलावा चक्कर आना शरीर का पीला पड़ना ना कमजोरी होना आदी mchc कम होने के लक्षण है
Mchc की मात्रा अधिक होने के कारण
जग एमसीएचसी का रेंज 36 ग्राम पर देसी लीटर से अधिक हो तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके ब्लड में एमसीएचसी की मात्रा बढ़ गई है जब एमसीएचसी की मात्रा बढ़ जाती है तो हमारे ब्लड सेल्स में मौजूद आरबीसी की लाइफ कम हो जाती है आरबीसी की नॉर्मल लाइव 120 दिनों की होती है जो घटकर इससे कम समय का हो जाता है और इसकी वजह से हमारे शरीर में ऑक्सीजन स्टोर करने की कैपेसिटी पर प्रभाव पड़ता है
एमसीएचसी के अधिक होने और आरबीसी के कम होने के कारण बहुत से बीमारियों या रोको की उत्पत्ति होती है जिससे हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और यह प्रभाव जानलेवा भी हो सकता है
एमसीएचसी अधिक होने के दुष्प्रभाव
हमारे ब्लड सेल्स में एमसीएचसी का अधिक होना हमारे लिए बहुत ही घातक है और इसकी वजह से ऑटोइम्यून हिमॉलिटिक एनीमिया होता है|
MCHC ज्यादा होने की वजह से आपके blood cells में ऐसे Antobodies बनते है जो blood में मौजूद RBC यानि Red Blood Cells के ऊपर हमला कर ख़तम करने का काम करते है जिसकी वजह से आपको थकान, बुखार, और छाती में दर्द जैसी समस्या हो सकती है|
FAQ
Que1. MCHC ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है?
उत्तर- MCHC Blood Test, हमारे Blood Cells में मौजूद RBC(Red Blood Cells) में औसतन कितनी मात्र में हिमोग्लोबिन मौजूद है इसका पता लगाने के लिए किया जाता है|
Que2. MCHC Blood Test का Normal Range कितना होता है?
उत्तर- MCHC Blood Test Normal Range In Hindi- इसका रेंज 32-36gram/deciliter होता है|
Que3. MCHC Full Form क्या है?
उत्तर- MCHC Full Form- MCHC का पूरा नाम “Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration” है| जिसे हिंदी में कनीकीय हिमोग्लोबिन सांद्रता का माध्य आज भी कहा जाता है|
इन्हें भी पढ़े-
- Habibi Meaning In Hindi
- Instagram Par Like Badhane Wala App
- Cartoon बनाने वाला Apps Download करे
- Online लडकियों से बात करने वाला Apps
निष्कर्ष-
दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में हमने MCHC Blood Test से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है जिसमे MCHC Blood Test In Hindi, MCHC Blood Test Kya Hai, MCHC Low Hone Ke Karan, MCH High Hone Ke Karan, और MCHC ko Thik Kaise Karen आदि के बारे में विस्तार से बताया है|
उम्मीद करता हु दोस्तों आप लोगो के मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा| यदि मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी आपके लिए helpful है तो आपसे निवेदन है इसे अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर के साथ जरुर साझा करें|
जय हिन्द|