Paytm Se Loan Kaise Le | Paytm से लोन कैसे ले

Paytm Se Loan Kaise Le | Paytm Se Loan Lene Ka Tarika | Paytm Personal Loan Kaise Le | Paytm से Personal Loan कैसे ले

यदि आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है और कम से कम डाक्यूमेंट्स में अपना लोन अप्रूवल लेने चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है

आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm से लोन कैसे ले और Paytm से लोन लेने का क्या तरीका है इसके बारे में complete जानकारी देने वाले है, तो दोस्तों एक बार में Paytm से लोन का अप्रूवल लेने के लिए हमारे पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े|

Paytm Se Loan Kaise Le

Paytm App क्या है?

Paytm एक तरह का online E-commerce application है और इसके पेरेंट्स Company One97 Communication है| Paytm App का उद्घाटन सन 2010 में किया गया था तब से लेकर अब तक इस application का userbase 100M+ से भी ज्यादा का हो गया है और लगभग 15M+ से ज्यादा लोगो ने इस application के बारे में रिव्यु भी किया है|

Paytm application अपने शुरूआती दिनों में Mobile REcharge, DTH Recharge पर कम किया करती थी धीरे धीरे यह company रिचार्ज के और भी सेगमेंट जैसे Electricity Bill, Gas Bill, Water Bill, Loan Repayment आदि चीजो पर काम करने लगी और अब यह application Ecommerce से लेकर घर बैठे Paytm Se personal Loan तक देने लगी है|

Paytm Se Loan Kaise Le

Paytm से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको paytm app को google प्ले स्टोर से download कर लेना फिर उसमे लॉग इन या sign up कर ले|

Paytm application में आप आधार कार्ड और pan card के बेसिस पर घर बैठे online लोन ले सकते है| यह application आपको 50000 से 2.5लाख तक का लोन प्रोविडे करती है|

Paytm से लोन लेने के लिए हमारे द्वारा बताये गए step by step प्रोसेस को follow करे-

Step 1 सबसे पहले google प्ले स्टोर से Paytm app को download या install कर ले और यदि पहले से install है तो use अपडेट जरुर कर ले|

Step 2 paytm app को open करे और paytm app में Log In या sign up कर ले|

Step 3 अब आपको paytm के होम पेज पर निचे स्क्रॉल करके Personal Loan पर click कर लेना है|

Step 4 अब आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा उसमे से आपको Check Your Loan Offer पर click करना है|

Step 5 Click करते ही अगले विंडो में आपको आपकी बेसिक details जैसे Pan Card, Date Of Birth और email दर्ज कर लेना है| और Terms And Condition के ऊपर click कर राईट कर देना है| उसके बाद Proceed click करे|

Step 6 Proceed पर click करने के बाद आपके सामने Occupation Details का एक पेज open हो जाता है जिसमे आपके company का नाम, Yearly income, loan Purpose, और होम एड्रेस पिन code इंटर करना होता है| इतना fill करने के बाद आपको Continue पर click कर देना है|

Step 7 अब इसके बाद आपका CIbil Score check करने के बाद आपको कितना लोन amount दिया जा सकता है या आपका credit लिमिट क्या वह बताया जाएगा|

Step 8 इसके बाद आपको टर्म्स & कंडीशन को अच्छे से पढ़ लेना है और और Continue पर click करे|

Step 9 अब आपका loan अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा| जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है आपकी लोन राशी 2 minute में आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है|

Paytm Personal Loan विशेषताए-

  1. सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की paytm से पर्सनल लोन में आपको ब्याज दर काफी कम लगता है|
  2. आवेदक paytm से 2 lakh रुपये तक का लोन आसानी से ले सकता है|
  3. बिना किसी pre-payment के paytm से लोन मिल जाता है|
  4. घर बैठे आप paytm से आसानी से लोन ले सकते है|
  5. कम से कम दस्तावेजो में आपको paytm का लोन मिल जाता है|
  6. Credit या सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपको लोन आसानी से मिल जाता है|
  7. लोन राशी 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाते है|
  8. लोन पेमेंट के लिए 6 महीने से लेकर ३६ महीने तक का समय दिया जाता है|

Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता | Paytm Se Loan Kaise Le

Paytm Application ऐसे ही सभी को लोन नही देता है इसके लिए paytm के द्वारा कुछ Aligiblity criteria को follow करना होता है यदि आप paytm के उस eligibility criteria के according सही है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा|

चलिए अब जानते paytm के उन eligible पॉइंट्स को जो आपको लोन दिला सकते है-

  1. Age- कम से कम आपकी आयु २१ वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए|
  2. Cibil Score- paytm से लोन लेने के लिए आपका Cibil Score 700 से अधिक होना चाहिए|
  3. Citizen- यदि आप आवेदन कर रहे है तो आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए   
  4. Adhar Linked Mobile Number- आवेदक(जो लोन लेना चाह रहे है) उनका आधार मोबाइल number से लिंक होना चाहिए जिससे OTP के माध्यम से आवेदक के details निकाले जा सके|
  5. Kyc Documents- Kyc में लगने वाले जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए|
  6. Salary या income- आवेदन करने वाले को सैलरी महीने की कम से कम 12000/- से अधिक होना चाहिए|
  7. Bank Statement- यदि आप paytm से लोन लेना चाहते है तो आपका Bank Statement की रेकुइरेमेंट भी लग सकती और आपका लेन देन बैंक से अच्छा होना चाहिए|

यदि आप ऊपर बताये गये eligibility criteria पर खड़े उतरते है तो आपको paytm से आसानी से लोन मिल जाता है|

Paytm Loan में कितना ब्याज लगता है?

Paytm app से लोन लेने के लिए ब्याज दर से पहले आपके Cibil Score को check किया जाता है यदि आपका Cibil Score 700 से अधिक है तो आपको ब्याज आसानी से मिल जाता है|

Paytm App में ब्याज दर सालाना 3% से लेकर 33% तक का होता है और यह आपके Cibil Score पर भी depend करता है|

Paytm Personal Loan Document Requirement-

देखिये लोन लेने के लिए आपको डॉक्यूमेंट तो देने ही होते है लेकिन जब आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको ढेरो डाक्यूमेंट्स देने होते है और हो सकता है की आपके पास उसमे से भी कुछ डाक्यूमेंट्स न हो ऐसे में आपको फिर लोन नही मिल पता है|

लेकिन अगर हम paytm से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स रिक्वायरमेंट्स की बात करे तो वह बहुत ही कम है और निचे details में बताया गया है-

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Bank account
  4. Aadhar Linked Mobile Number

Paytm से कितना Personal Loan मिलता है?

यदि आपका Cibil Score अच्छा है तो paytm application से Personal loan लगभग 2 लाख रुपये तक का मिल सकता है|

Paytm से Personal Loan कितने दिनों में मिलता है?

जैसे ही आप हमारे द्वारा बताये गये लोन प्रोसेस को follow करते हुए लोन के लिए आवेदन करते है और आपको लोन का अप्रूवल मिल जाता है तो उसके 24 घंटे के अन्दर बैंक आपके खाते में पैसा जमा कर देता है|

यानि के आवेदन के बाद पैसा अकाउंट में आने में सिर्फ 24 hours ही लगते है|

Paytm personal loan के लिए लगने वाले चार्ज-

  1. प्रोसेसिंग फीस विथ GST
  2. Installment Bounce charges
  3. लेट पेमेंट charges

FAQ(Paytm Se Loan Kaise Le)

Que 1. Paytm App से लोन कैसे ले?

उत्तर- paytm app से लोन लेने के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को अपलोड कर लोन ऑफर लेना होता है complete जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े|

Que 2. Paytm से लोन लेने के लिए क्या करे?

उत्तर- paytm से लोन लेने के लिए हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस को follow करे|

Que 3. Paytm से लोन किन लोगो को मिलता है?

उत्तर- paytm से Instant Loan pesonal loan लगभग सभी लोगो को मिल जाता है जिसमे यदि आप सैलरी employee है या business man है तो यह लोन और भी आसानी से मिल जाता है|

यह भी पढ़े-

निष्कर्ष

दोस्तों आज के पोस्ट हमने Paytm से Personal लोन कैसे ले और Paytm लोन लेने के लिए लगने वाले प्रोसेस के बारे में बताया है उम्मीद करता हु मेरा यह पोस्ट आप लोगो के लिए हेल्पफुल होगा और अब आप Paytm से आसनी से लोन लेन सीख चुके होंगे|

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर साझा करे

जय हिन्द|

Leave a Comment