{Top 10+} Photo से Video बनाने वाला Apps 2023

Photo Se Video Banane Wala Apps:- हेल्लो दोस्तों cmcsb.org में स्वागत है आप सभी का आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है एक और बहुत ही interesting और knowledgeable टॉपिक Photo Se Video Banane Wala App और उन application की मदद से video banana ka tarika.

Photo Se Video Banane Wala App

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जितने भी application आपको बताया जाएगा आपको अपने सवाल का जवाब photo se video kaise banaye song ke sath का जवाब भी मिल जाएगा|

अभी से कुछ समय पहले अगर आपको photo se video banana wala app chahie होता था तो आपको उन application का उपयोग करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना अनिवार्य था लेकिन अब आप फोटो से विडियो बनाने वाला अप्प्स मोबाइल पर ही इस्तेमाल कर सकते है|

चूँकि गूगल प्ले स्टोर application का भंडार है और इन्ही application में Photo Se Video Banane Wala App भी मौजूद है लेकिन सभी application के features अलग अलग होने के वजह से लोगो को बेस्ट application नहीं मिल पता है लेकिन यहाँ आपको Best Photo Se Video Banane Wala App मिलेगा|

Photo का Video बनाने वाला Apps | Photo Ko Video Banane Wala App

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको टोटल 10 Photo Ka Video Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हु जिसे आप हमरे द्वारा दिए गए download button पर click करके आसानी से download कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है|

1.KineMaster (Photo Se Video Banane Wala App)

KIneMaster एक बहुत ही famous video को edit करने वाला application है जिसमे बहुत से premium टूल्स दुसरे application की तुलना में यहाँ पर free में मिल जाते है|

KineMaster एक बहुत ही बढ़िया photo se video banana wala app है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो से video बना सकते है और उसमे गाना (song) भी ऐड कर सकते है|

यह application free में बहुत से features के साथ available है लेकिन free version में आपके video के साथ KineMaster का logo लगा रहता है जिसको हटाने के लिए आपको premium version खरीदने पड़ते है|

KineMaster application के Features

  1. KineMaster में आपको ऑडियो फ़िल्टर मिल जाता है|
  2. स्पीड कण्ट्रोल फीचर(Speed Control Feature)  
  3. Texts Writing
  4. Fonts Selection
  5. ट्रांजीशन इफ़ेक्ट (Transition Effect)
  6. बैकग्राउंड म्यूजिक add करने का premium फीचर free में मिल जाता है|
  7. मल्टीपल लेयर्स
  8. रियल टाइम रिकॉर्डिंग(Real Time Recording)
  9. ट्रिंमिंग feature की मदद से आप आसानी से किसी भी video को ट्रिम कर सकते है|
  10. बहुत से inbuilt स्टिकर मिल जाते है|

KineMaster से video बनाने का तरीका-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से KineMaster application को download कर लेना है|
  2. अब इस application में दिए गए media आप्शन से अपने फोटोज को सेलेक्ट कर लेना है|
  3. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर बताये गए features का उपयोग करना है जैसे की speed control, audio filter etc.
  4. जैसे ही आपकी एडिटिंग complete हो जाती है उसे सेव कर लेना है और गैलरी में ले लेना है|

2. Photo Video Editor- Photo Se Video Banane Wala App

Photo Video Editor बहुत ही कमाल का फोटो से विडियो बनाने वाला अप्प है जिसकी मदद से आप अपना किसी भी फोटो को गैलरी से ऐड करके video में कन्वर्ट कर सकते है|

इस application में भी बहुत से ऐसे features है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से video edit कर सकते है जैसे की शोर्ट videos एडिटिंग, video cropping, दो video को merge करना आदि|

Google प्ले स्टोर पर इस application के 50M से भी ज्यादा के download है और 3.8 स्टार की रेटिंग भी है| यह application मात्र 13MB का है और प्ले स्टोर पर free में उपलब्ध है|

Photo Video Editor application के Features

  1. फोटो एडिटिंग
  2. Video trimming
  3. Free musics
  4. Awesome filters
  5. ऑटो time फॉर Instagram
  6. Hd video editing
  7. Frames एडिटिंग

3.Power Director – Video Editor App

Power Director app भी एक बहुत ही बढ़िया video एडिटिंग application है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो में song के साथ video बना सकते है|

अगर अभी भी आप यही सोच रहे है की फोटो से video कैसे बनाये song के साथ तो यह application आपके लिए बेस्ट है|

इस application में बहुत से पोवेरफुल्ल features मिल जाते है जैसे की video stabilizer, video effects, voice over और भी बहुत कुछ|

PowerDirector application के Features

  1. ओवरले(overlay mode)
  2. ब्लेंडिंग मोड(Bleding Mode) 
  3. ट्रिम वीडियो(trim video)
  4. मल्टीपल लेयर(multiple लेयर्स)
  5. एनीमेशन ऑन वीडियो(Animation on video)
  6. वॉइस ओवर्स(voice over)
  7. Music addition
  8. फोटो editor
  9. वीडियो स्टेबलाइजर(video stabilizer)

PowerDirector application video बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले आपको इस application को install कर लेना है फिर open करना है|
  2. Open करने के बाद आपको इस application में दिख रहे New Project पर click करना है, प्रोजेक्ट का नाम लिखना है और ओके कर देना है|
  3. अब आपको कोई सा बभी media सेलेक्ट कर लेना है जैसे की आप फोटो से video बनाना चाहते है तो अपने ढेर सरे फोटो को सेलेक्ट कर ले|
  4. अभी ऊपर आपको इस application के बहुत सरे features बताये गए है उन features का इस्तेमाल करे|
  5. Video को अच्छे से edit करने के बाद उसे save कर ले|

4. Pixgram- Video Photo Slideshow (photo video banane wala app)

Pixgram application एक बहुत ही बढ़िया फोटो और video एड्टिंग application है| इस application की मदद से आप आसानी से अपनी फोटो का विडियो बना सकते है और उसमे song ऐड कर सकते है|

इस application में भी premium apps की तरह बहुत से ऐसे features मिल जाते है जिनकी मदद से फोटो से विडियो बनाना आसान हो जाता है|

यह application google प्ले स्टोर पर मात्र 10MB का है और इसके download 10M+ से भी ज्यादा है, प्ले स्टोर पर इस application की रेटिंग 3.9 स्टार की है जिसका रिव्यु 120k user द्वारा किया गया है|

Pixgram Application के Features

  1. क्रिएट video फ़ास्ट
  2. Combine photo एंड video
  3. Fantastic multiple filters
  4. A lot of musics
  5. A simple editor
  6. Share with all social meadia icons

5. Quik- Free Video Editor For Photos, Clips, Music

Photo se video banane wala quick app

जब हम photo se video banane wala app with song search कर रहे है तो आपके लिए Quick application बहुत ही बढ़िया होने वाला क्यूंकि यह application बिलकुल मुफ्त में available होता है और इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो का video बना सकते है|

इस application में बहुत से अच्छे फीचर मिल जाते है जैसे की multiple लेयर्स, video editing styles और फिल्टर्स आदि जिसकी मदद से video बनाना काफी आसान हो जाता है|

Quik application के Features

  1. Video texts (वीडियोस टेक्स्ट)
  2. Video ट्रिमिंग
  3. Background music addition
  4. Text and Fonts (टेक्स्ट और फोंट्स)
  5. Auto Sink To music (ऑटो-सिंक तो म्यूजिक)
  6. Multiple फिल्टर्स

6. Video Makers of Photos With Music & Video Editor

दोस्तों अगर आप भी google पर  Apni photo se video kaise banaye song ke sath सर्च कर रहे है तो यह application आपके लिए बेस्ट हो सकता है जिसकी मदद से आसानी से आप किसी भी फोटो या video को edit कर सकते है|

Google play store पर यह application Filmigo के नाम से भी जाना जाता है| photo se video banane wala यह app एडिटिंग के मामले में बहुत ही बढ़िया application है और इसका user interface भी काफी अच्छा है जिसकी वाजझ से कोई भी beginner इसे आसानी से use कर सकते है|

Filmigo application के Features

  1. Multiple texts styles
  2. Multiple फोंट्स
  3. Video trimming
  4. Subtitle
  5. Multiple filters
  6. दुसरे media files को add/merge कर सकते है|
  7. High quality video output

7. Music Video Maker: Slideshow

Music video Maker एक ऐसा application है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी किसी भी photo से video बना सकते है साथ ही साथ इसी application की मदद से आप उन videos में Mp3 song भी add कर सकते है|

Photo se video banana wala app की लिस्ट में यह application भी बहुत ही अच्छा है और इसका interface भी दुसरे application की campare में ज्यादा आसान नजर आता है|

Interface आसान होने की वजह से ही यह application अभी 50M से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और google प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 स्टार की है, इस application का साइज़ मात्र 20MB है और प्ले स्टोर में free में available है|

Music Video Maker के Features

  1. Multiple use ऑफ़ filters
  2. Easy video trimming
  3. Background music add or change
  4. Slideshow create
  5. Animation सिलेक्शन
  6. Time frames set
  7. Share on social media
  8. स्लो मोशन विडियो 

8. Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor

Scoompa Video, यह application basically attractive slideshow बनाने के उपयोग किया जाता है और साथ ही एक high quality video एडिटिंग में भी इसका उपयोग किया जाता है| यह application slideshow बनाने के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा है|

Scoompa devcelopers के द्वारा इस application को develope किया गया है प्ले स्टोर पर यह application 10M से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की है जो की 696K रिव्यु के बाद मिला है| इस application का साइज़ मात्र 30MB है|

Scoompa Video application के Features

  1. Slideshow आसानी से बना सकते है|
  2. Multiple animation styles
  3. Multiple stickers
  4. Use filters तो मोरे enhance
  5. Texts एंड फोंट्स
  6. Animated video frames
  7. ऐड multiple photos or video फ्रॉम media

9. Photo Video Maker(photo ki video banane ka app)

Photo Video Maker, जैसा की इस application के नाम से ही समझ आ रहा है की यह application Photo से Video बनाने वाला Apps में से एक है|

अभी इस application को developers के द्वारा अपडेट करके बेहतरीन video एडिटिंग application बना दिया गया है जिसमे आप आपनी फोटो से video song के साथ बना सकते है|

Video एडिटिंग के लिए इस में आपको बहुत से बेहतरीन टूल्स मिल जाते है जिनके मदद से video एडिटिंग करना या फिर Photo से Video बनाना आसन हो जाता है|

Photo Video Maker application के Features

  1. स्लाइड shows विथ multiple frames
  2. Multiple filters
  3. Video crop
  4. Simple interface
  5. Add music & edit music
  6. Edit image during video editing
  7. Different Different animation
  8. Set frames time

10. Photo Slideshow With Music(photo se video kaise banaye song ke sath) 

Photo slideshow with music application भी photo से video बनाने वाला app है| इस application की मदद से आपके सवाल song ke sath photo se video kaise banaye का solution है|

इस application का उपयोग करके आप हर एक फोटो frame में अलग अलग filters का उपयोग कर सकते है और एडिटिंग को next level तक ले जा सकते है|

Google प्ले स्टोर पर यह application opals apps  developers के द्वारा अपलोड किया गया है और इसके download 50M+ से भी ज्यादा है, 4.0 स्टार की रेटिंग है जो की 264K रिव्यु के बाद मिला है| इस application का साइज़ मात्र 31MB है और यह application प्ले स्टोर पर बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है|

Photo Slideshow With Music application के Features

  1. क्रिएट slideshow with म्यूजिक
  2. क्रिएट फ़ास्ट एंड एक्यूरेट विडियो
  3. सेलेक्ट multiple एल्बम
  4. अनलिमिटेड फोटोज सिलेक्शन रेंज
  5. Re-arrangement ऑफ़ any फोटोज
  6. Multiple filters
  7. Multiple music addition
  8. Preview of video

Photo Se Video Banane Wala Apps Chahiye | फोटो से video बनाने वाला apps

photo se video banane wala apps download karna hai अगर आपको भी फोटो से video बनाने वाला apps डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट में ऊपर मैंने आपको डिटेल में हर एक application के बारे में बताया है उनमे से जो भी आपको पसंद आये उन्हें जरुर download करे| कुछ कुछ फोटो से video बनाना वाला apps के नाम निचे दिए गए है-

KInemaster

Photo Video Editor

Power Director

Pixgram

Quick etc.

Photo Se Video Banane Wala App Download Online कैसे करे-

Photo Se Video Banane Wala App Download करना बहुत ही आसान है| किसी भी video बनाने वाले apps को download करने के लिए आप इसे अपने प्ले स्टोर के search बार में टाइप करे और वहा दिख रहे install button पर click करके install कर ले|

Apni Photo Se Video Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप अपनी photo से video बनाना चाहते है तो ऊपर बताये गए photo se video banane wala apps में से किसी एक application को download कर लेना है और आगे के स्टेप्स को follow करना है-

  1. Application install हो जाने के बाद उसको open करना है|
  2. Open करने के बाद आपको होम पेज(सभी application) में ही media का आप्शन दिखाई देता है|
  3. Media option पर click करने के बाद आप gallery को सेलेक्ट करे|
  4. अब gallery से अपनी photo को सेलेक्ट करे जिससे आप video बनाना चाहते है|
  5. फोटो को सेलेक्ट करने के बाद जिस भी application को download किया है आपने उसके features का उपयोग कर के video एडिटिंग करे|
  6. Video edit हो जाने के बाद इसे save कर ले|

इन्हें भी पढ़े-

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना है top 10 photo se video banana wala app, photo se video banane wala app kaun sa hai आदि के बारे में और इस पोस्ट की मदद से video banana का tarika भी सीखे है|

ऊपर बताये गए पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते है तो इस पोस्ट में apni photo se video kaise banaye यह भी बताया गया है|

उम्मीद करता हु आपको मेरे द्वारा बताया गया यह पोस्ट photo से video बनाने वाला apps पसंद आया होगा|   

Leave a Comment