Play Store की ID कैसे बनाये आसान तरीके से

Play Store की ID कैसे बनाये | play store ki id kaise banaye | play store id banane ka tarika | play store par id kaise banaye

यदि आपने नया स्मार्टफोन लिया है या फिर अपने स्मार्टफोन को रीसेट किया है तो ऑन करने के बाद जैसे ही आप Play Store ओपन करते हैं तो वह Open नहीं होता है और उसमें id Create करने के लिए बताया जाता है। आज इस Blog Post में हम आपको play store ki id kaise banaye के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे

Imp Post:- Free Jio में Caller Tune कैसे Set करे

दोस्तो जब भी हम New स्मार्टफोन लेते हैं या अपने पुराने मोबाइल को जिसे करते हैं तो हमारे play store की id की भी डिलीट हो जाती है इस बाद जब भी हम play store से कुछ है एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो google प्ले स्टोर हमसे लॉगइन या id के बनाने के लिए बोलता है और इस वजह से हम play store से कुछ भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर पाते है

Play Store की ID कैसे बनाये
PLAY STORE KI ID KAISE BANAYE

बहुत से लोगों को google play store पर id बनाने नहीं आता है और वह गूगल गूगल प्ले स्टोर पर लॉगिन नहीं कर पाते जिसकी वजह से वह गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर पाते प्ले स्टोर एप्प को ओपन करने के बाद उसको उपयोग करने के लिए सबसे पहले play store की id बनानी होती है उसके बाद आप उसने लॉगइन या साइन अप कर सकते हैं और आप किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते है कीGoogle Play Stor ki id कैसे बनाते हैं हैं

Imp Post:- Instagram Me Story Upload Kaise Karen 2022

Google Play Store Ki Id Kaise Banaye | Play Store की ID कैसे बनाये

Google play store google के द्वारा स्मार्टफोन और android मोबाइल के लिए किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड करने का एक प्लेटफार्म है और या ऑफिस शैली google की तरफ से हेप्पी किस एप्लीकेशन है जिसमें आप android मोबाइल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में को इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आपको google play store की id बनानी होती है चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हे जानते हैं कि google play store की id कैसे बनाएं या google play store में कैसे लॉगइन करें-

1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद Add An Account Click करना है|

गूगल प्ले स्टोर में लॉगइन करने के लिए आप जीमेल id भी क्रिएट कर सकते हैं जीमेल id क्रिएट करने के बाद गूगल प्ले स्टोर ऑटोमेटिक लॉग इन हो जाता है।

2. अब आपके सामने साइन इन करने का एक नया पेज ओपन हो जाता है इसमें यदि आपके पास पहले से gmail id है तो id और पासवर्ड डाल कर लॉगइन कर सकते हैं यदि नहीं है तो Create Account पर Click करें उसके बाद और My Self सेलेक्ट करें

3. इतना करते हैं अगला पेज Enter Your Name से ओपन होता है जिसमें आपको पहले बॉक्स में अपना पहला नाम और दूसरे बॉक्स में अपना लास्ट नेम यानी सरनेम लिखना होता है नाम लिखने के आपको Next पर Click कर देना है

4. Next पर क्लिक करने के बाद Basic information का एक पेज ओपन होता है जिसमें आपको आपका बर्थडे इंफॉर्मेशन जैसे Date, Month, Year Select करना होता है और नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना Gender सिलेक्ट करना होता है यदि आप लड़के हैं है तो Male Select करें और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें

5. अब आपको गूगल प्ले स्टोर के लिए एक id बनाना है यह id आपका ईमेल id होता है उसकी मदद से आप Future में भी google play store पर लॉगिन कर सकते हैं तो आप अपने हिसाब से एक अच्छा सा ईमेल id बना ले।

अब आपको google play store की id के लिए एक पासवर्ड की बनाना होता है पहले बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड लिखना होता है और सेकंड वाले बॉक्स में आपको पासवर्ड रिपीट करके कंफर्म करना होता है इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है

अब आपके सामने ऐड फोन नंबर का एक पेज ओपन हो जाएगा जिसने आपको अपना मोबाइल नंबर सेंड करना है यह मोबाइल नंबर अभी समय आपका पासवर्ड भूलने पर पासवर्ड रिसेट के काम आता है

अब आपको Privacy and Terms को I Agree के बटन पर Click कर देना है Click करते हैं आपकी google play store की id बन जाएगी अब आप google play store से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है

Play store id कैसे डिलीट करें

Play store id डिलीट करने के लिए आपको अपने फोन के सेटिंग को ओपन करना है

सेटिंग में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इसमें से Users & Account पर क्लिक करना है

Users & Account वाले सेक्शन में आपको आपके द्वारा इस्तमाल के जाने वाले सारे अकाउंट मिल जाएंगे इसमें से आप जिस भी अकाउंट को उपयोग नहीं करना चाहते उस पर क्लिक करें

अब आपको ऊपर की तरफ डॉट आइकन पर कि करना है कि करने के बाद आपके सामने Sync औऱ Remove Account का ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको Remove Account अकाउंट पर क्लिक करना है

रिमूव अकाउंट पर क्लिक करते हैं आपका अकाउंट आपके फोन से रिमूव यानी डिलीट हो जाएगा

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि अब आप google play store की id कैसे बनाते हैं यह जान चुके होंगे और अब आप आसानी से play store id बना पाएंगे

अब आप यह भी जान चुके होंगे कि गूगल प्ले स्टोर की id कोई अलग से id नहीं यह आपका जीमेल id ही होता है जिसकी मदद से आप google play store में लॉगइन करते हैं

दोस्तो यदि आपको हमारा यह पोस्ट google play store की id बनाने का तरीका पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें

Leave a Comment