10+ Best Mobile का कचरा साफ़ करने वाले Apps Download करे

Virus Hatane Wala Apps | Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps | Mobile Saaf Karne Ka Apps | Mobile Clean Karne Wala Apps | Mobile Saaf Karne Wala Apps | Phone Saaf Karne Wala Apps | Virus Hatane Wala Apps | Mobile Ko Saaf Karne Wala Apps

Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps: हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत करता हु मै अपने website cmcsb मे, और आज हम एक नए टॉपिक Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps एवं मोबाइल से वायरस हटाने वाला apps के ऊपर बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते है

दोस्तों 2023 का समय टेक्नोलॉजी का समय है और आज के दिन में लगभग हर किसी के पास एक न एक smartphone होता ही है, और हम सभी का smartphone कभी न कभी lag या स्लो हो जाता है ऐसे में आपने कभी यह सोचा है की आपका smartphone नया होने के बाद भी स्लो क्यों हो जाता है? नहीं | चलिए जानते है-

mobile ka kachra saaf karne wala apps

किसी भी मोबाइल या device का स्लो होने के पीछे एक मुख्या कारण उस device में उपलब्ध वायरस होता है जो मोबाइल के software को अच्छे तरीके से प्रोसेस करने नही देता है और मोबाइल को स्लो कर देता है| अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आप अपने मोबाइल को फिर से नए जैसे fast और secure कैसे करे? यह जानने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग पोस्ट के साथ-

अपने मोबाइल को फिर से नए जैसे फ़ास्ट करने के लिए दोस्तों आपको उसमे Virus हटाने वाला Apps download करना होगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को डिलीट कर सके और device को secure कर सके|

अब Google Play Store एप्लीकेशन का भंडार है जहा पर बहुत से application उपलब्ध है और उन application में जेन्युइन और सही application का मिल पाना काफी मुस्किल होता है ऐसे में दोस्तों हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में उन apps के बारे में बताएँगे जो सच में आपके लिए usefull रहेगा|

Virus Hatane Wala App | Virus Udane Wala App

वायरस हटाने वाला apps या वायरस उडाने वाला apps google प्ले स्टोर पर उपलब्ध वे application है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर से किसी भी तरह के वायरस को डिलीट कर सकते है और अपने device को safe और secure कर सकते है|

1. AVG Antivirus (Virus Hatane Wala App)

AVG

AVG Antivirus App, यह application प्ले स्टोर में available virus hatane wala apps में से एक application है| यह वायरस हटाने वाला apps बहुत ही बेहतरीन और popular application है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन के सभी वायरस और मैलवेयर को आसानी से डिलीट कर सकते है|

इस application की मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस तो डिलीट कर ही सकते है साथ ही साथ इसमें आपको बहुत से बेहतरीन features भी मिल जाते है जिसकी वजह से इस application का उपयोगी हो जाता है| इस apps में आपको एक फीचर अपने मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध application को लॉक या password प्रोटेक्टेड करने का आप्शन मिल जाता है| और दूसरा यह application आपको VPN प्रोविडे कर देता है जिससे आपकी मोबाइल की सिक्यूरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है|

इसके अलावा इस application में आपको Battery Saver, और Storage Cleaner का आप्शन भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने according बैटरी डाउन होने पर बैटरी सवेर on कर सकते है और storage cleaner की मदद से आप अपने फ़ोन में उपलब्ध बेकार की चीजो को डिलीट कर सकते है|

इस application को AVG Mobiles ने develope किया है और इस application को प्ले स्टोर पर 100M से भी ज्यादा लोगो ने download करके install रखा है इससे आप अंदाज़ा लगा ही सकते है की यह वायरस को हटाने वाला एप्प्स आपके लिए कितना usefull हो सकता है| इसकी रेटिंग google प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की है|

यह भी पढ़े-

2. Kaspersky(वायरस को डिलीट करने के लिए एप्प्स)

kaspersky

Kaspersky एक बहुत ही popular एंटीवायरस application है जिसका उपयोग बहुत पहले से अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे devices से वायरस को डिलीट करने के लिए एप्प्स किया जाता है| यह application आपके मोबाइल से वायरस को उडाने के साथ साथ आपके मोबाइल को बहुत ही अछि सिक्यूरिटी भी प्रदान करता है जिसकी वजह से आपका फ़ोन future में किसी भी तरह के वायरस से एफेक्ट नही होता है|

तो दोस्तों अगर आप भी अपने फ़ोन को पूरी तरह सेफ और सुरक्षित रखना चाहते है तो इस application का उपयोग जरुर करे| यह application आपके मोबाइल या कंप्यूटर से एक बार scan करके यह बता देता है की आपके device में वायरस है की नहीं और अगर है तो आप उसे manually डिलीट भी कर सकते है| यह application एंटी वायरस के अलावा भी आपको बहुत से features देता है जैसे Find My Phone, web filter, और Anti Thef जिसकी वजह से आपके मोबाइल की सिक्यूरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है|

Kaspersky Lab Switzerland के द्वारा Kaspersky Antivirus को बनाया गया है और इसको 50M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और इसकी रेटिंग 4.8 स्टार की रेटिंग है| इस application का साइज़ मात्र 39MB का है

3. Avast Antivirus(Mobile Saaf Karne Ka Apps)

avast antivirus

Avast Antivirus, यह application एक बहुत ही popular और famous Mobile Saaf Karne Ka Apps है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन के वायरस को आसानी से डिलीट कर सकते है| इस application में आपको बहुत से features मिल जाते है जैसे की mobile security, Bad website detector, storage cleaner आदि features की वजह से यह एप्प्स एक All In One Apps Virus Remover के नाम से भी जाना जाता ह

Avast Antivirus, यह एक ऐसा एंटी वायरस है जिसका उपयोग आप मोबाइल में तो कर ही सकते है इसके अलावा आप इसका उपयोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी उपयोग कर सकते है क्यूंकि यह application लैपटॉप और एंड्राइड दोनों में ही support करता है| इस application को उपयोग करके आप अपने mobile या laptop को scan कर सकते है और यह पता कर सकते है की आपके device में वायरस उपलब्ध है की नहीं, और अगर आपके device में वायरस उपलब्ध है तो आप इसी application की मदद से वायरस को आसानी से डिलीट भी कर सकते है|

Avast Antivirus, की मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को डिलीट तो कर ही सकते है इसके अलावा आप अपने mobile में उपलब्ध अलग अलग एंड्राइड apps के ऊपर लॉक भी लगा सकते है| अपने प्राइवेट फोटोज को hide करना चाहते है तो भी यह application आपके लिए बेस्ट है, इसी application में storage cleaner और VPN का आप्शन भी मिल जाता है|

Avast Antivirus को Avast Software के द्वारा बनाया गया है इस application का साइज़ मात्र 16MB का है और इसको 100M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और इसकी रेटिंग 4.7 स्टार की रेटिंग है|

4. Eset Mobile Security(Mobile Clean Karne Wala Apps)

eset

Eset Mobile Security App, google play store पर available Mobile Clean Karne Wala Apps एवं वायरस हटाने वाला app में से एक application है जिसका user interface काफी आसान होने की वजह से यह application बहुत तेज़ी से popular होता चला गया और बहुत से लोगो के द्वारा मोबाइल से कचरा साफ़ करने वाला एप्प के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है|

बाकि other application की तरह इसमें भी आपको और भी अधिक features मिल जाते है जैसे-

  • Security Report- इस फीचर की मदद से यह app आपके मोबाइल की सिक्यूरिटी को मॉनिटर करता है|
  • Anti Thief- एंटी थीफ भी एक बहुत ही कमाल का फीचर है जिसकी मदद से यह application आपके फ़ोन या device को चोरी होने से बचाता है|
  • Anti Phising
  • App Lock
  • Virus Alert आदि

Eset Mobile Security को ESET के द्वारा बनाया गया है और इस application का साइज़ मात्र 18MB का है और इसकी रेटिंग 4.8 स्टार की रेटिंग है| इसको 10M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है|

5. Safe security(Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps)

Safe security App, दोस्तों अगर आपके smartphone में भी वायरस आ जाता है और आपका smartphone lag या स्लो हो जाता है तो ऐसी स्तिथि में Safe security app जो की Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps है की मदद से अपने smartphone में से आसानी से आप मोबाइल का कचरा साफ़ कर सकते है|

Safe security किसी भी smartphone से वायरस हटाने के लिए बहुत ही अच्छा application है और इस application का इस्तेमाल करना आपके लिए आपके मोबाइल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है| इस application में आपको और भी बहुत से features मिल जाते है जैसे की-

  • speed boosteer- इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के वोर्किंग speed को आसानी से बढ़ा सकते है|
  • storage cleaner- app के द्वारा दिया जाने वाला storage cleaner की मदद से आप अपने मोबाइल के unwanted चीजो को डिलीट कर सकते है|
  • Battery Saver और Phone Cooler जैसे इत्यादि features भी मिल जाते है|

Safe Security – Antivirus App को Safe Security Develop के द्वारा बनाया गया है और इसको 100M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है| इस application का साइज़ मात्र 25MB का है और इसकी रेटिंग 4.6 स्टार की रेटिंग है|

6. Super Security

super security

Super Security app भी एक बहुत ही popular मोबाइल प्रोटेक्टिंग application है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल या smartphone को किसी वि वायरस या malware के हमले से प्रोटेक्ट कर सकते है और अपने मोबाइल के data को चोरी होने से बचा सकते है|

यह application Wi fi Security, App Lock, Battery Booster और सेफ ब्राउज़िंग जैसे features के साथ आता है| google प्ले स्टोर पर यह application मात्र 11MB का है और 1M से भी ज्यादा लोगो ने इसे download करने के बाद 4.8 Star की रेटिंग भी दी गयी है|

7. McAFee Mobile Security

mcafee

Mobile Security App,जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है की यह एक device security app है यानि की अगर आप एक अच्छा virus delete karne wala apps की तलाश में जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को डिलीट कर सके और अपने device को सुरक्षित रख सके तो यह application आपके लिए best virus delete karne wala apps है|

वायरस डिलीट करने के अलावा भी इसमें आपको बहुत से अच्छे अच्छे features मिल जाते है जो premium application में दिए जाते जैसे-

  • Malware Detector- इस फीचर की मदद से यह app आपके device में उपलब्ध वायरस और मैलवेयर को डिटेक्ट करता है और उन्हें नष्ट कर देता है|
  • Battery Saver And Booster- यह फीचर आपके मोबाइल के बैटरी लाइफ को बढाता है जिससे आप कम बैटरी परसेंटेज का उपयोग करके device का इस्तेमाल ज्यादा समय तक कर सकते है|
  • Safe Browsing- इस फीचर की मदद से आप google ब्राउज़िंग करके किसी भी वेब्सुते को safely visit कर सकते है|
  • App Lock- यह application आपके मोबाइल में मौजूद दुसरे application को लॉक करने के काम भी आता है|

Mobile Security: Antivirus को McAfee LLC के द्वारा develope किया गया है और इसको 100M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है| और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की रेटिंग है| इस application का साइज़ मात्र 40MB का है|

8. Apus Security (Virus Katne Wala Apps)

Apus Security App, एक बहुत ही बढ़िया Virus Katne Wala Apps है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को डिलीट करके अपने मोबाइल के परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है, और अपने मोबाइल फ़ोन को सेफ और secure रख सकते है|

Apus Security App के Features-

  • CPU Cooler
  • wi fi security
  • App Lock
  • Battery Saver

इस application को Apus Security द्वारा बनाया गया है और यह application किसी भी user के द्वारा इस्तेमाल के लिए बिलकुल free में उपलब्ध है| प्ले स्टोर पर इस application का साइज़ मात्र 22MB का है और 10M से भी ज्यादा लोगो ने इसको download किया है|

9. Nox Security

Nox Security application का इस्तेमाल करके भी आप अपने smartphone से वायरस को आसानी से हटा सकते है इस application को Nox Limited द्वारा बनाया गया है जिसमे वायरस को डिलीट करने के अलावा भी बहुत से features मिल जाते है जैसे-

  • Antivirus
  • storage cleaner
  • message security
  • app lock
  • safe and secure browsing etc.

virus udane wala यह apps google प्ले स्टोर में available है जहा से आप इसे free में download करके इस्तेमाल कर सकते है अभी तक यह application 10M से भी ज्यादा लोगो के द्वारा download किया जा चूका है और लोगो ने इस application को 4.5 स्टार की रेटिंग भी दिया है|

10. One Security

one security

One Security App, यह app भी एक बहुत पुराना और easy to use मोबाइल से virus हटाने वाला app है जो आपके device को scan करके वायरस का पता लगता है और उसे डिलीट भी कर देता है|

One Dot Mobile Limited के द्वारा One Security को develope किया गया है इस application का साइज़ मात्र 15MB का है और इसकी रेटिंग 4.7 स्टार की रेटिंग है| इसको 10M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है|

FAQ(Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps)

Q. वायरस हटाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर- AVG ANTIVIRUS और McAFee Mobile Security बहुत ही बेहतरीन VIRUS HATANE WALA APPS है जिसे download करके आप अपने मोबाइल या लैपटॉप को सेफ एंड secure कर सकते है|

Q. मोबाइल का वायरस कैसे साफ करें?

उत्तर- ऊपर बतेये हुए वायरस साफ़ करने वाला apps में किसी एक apps को install कर ले फिर apps को open करने के बाद clean storage पर click करके आप अपने मोबाइल से वायरस अवम कचरा साफ़ कर सकते है|

निष्कर्ष( वायरस डिलीट करने वाला एप्प्स )

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरे द्वारा लिखा गया वायरस डिलीट करने वाला एप्प्स पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे|

अगर आपको वायरस हटाने वाला एप्प्स के सम्बन्ध में कोई भी प्रशन है तो उसे कमेंट करके हमसे जरुर पूछे|

धन्यवाद्|

जय हिन्द|

Leave a Comment