Voice Change कैसे करे?{Top 5} Voice Change करने वाला Apps 2023

Voice Change Karne Wala Apps: voice change कैसे करे? Voice change करने वाला apps download कैसे करे? आवाज़ बदलकर बात कैसे करे आदि के बारे में आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले है।
आज के ब्लॉग पोस्ट में बताए जाने वाले aawaj change karne wala apps की मदद से आप कॉल पर अपनी आवाज बदलकर लोगो से बात कर सकते है। इन applications का उपयोग करके आप आसानी से अपने किसी भी फ्रेंड से आवाज बदलकर या फिर लड़की की आवाज में बात करके उनको हैरान कर सकते है।

अगर आप instagram use करते है तो और instagram पर like और followers बढाने के लिए हमारे इन पोस्ट को पढ़े फ्री में Instagram पर Followers बढाने वाला Apps

तो दोस्तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट ने हम आपको 5 aawaj badalkar baat karne wala app download करने के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपनी आवाज को बदलकर दुसरो से बात कर पाएंगे। दोस्तो बने रहिए हमारे ब्लॉग पोस्ट के साथ ताकि आप भी आवाज बदलने वाला अप्प(voice changer app in hindi)के बारे में जान सके और इसका इस्तेमाल कर सके।

अभी से कुछ समय पहके आने वाले chinese फ़ोन में यह फीचर inbuilt आता था लेकिन इसका कुछ लोगो द्वारा गलत तरीके से उपयोग जाने की वजह से यह फीचर हटा दिया।

Voice change karne wala app download

अभी के समय मे गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से call के दौरान aawaj badalne wala app  (voice changer application) आ गए जिनको अपने मोबाइल एंड्राइड या ios में इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते है।

दोस्तो आप और हम सभी यह जानते ही है कि गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन का भंडार है जहाँ आपको हर तरह के एप्लिकेशन मिल जाते है और उसी प्ले स्टोर में आपको voice change karne wala apps भी मिल जाता है लेकिन दुविधा यह है कि इतने सारे एप्लीकेशन में सही और अच्छा आवाज बदलने वाला अप्प कौन सा है इसकी जानकारी नही मिल पाती है।

लेकिन आपको हमारे वेबसाइट techvidyarthy.com में हम जेन्युइन अप्प्स के बारे में बताते है जिनका फीडबैक लोगो के द्वरा लिया जाता है। और आज भी हम ऐसे voice change karne wala app के बारे में बताने जा रहे है जो सच ने आपको अच्छे रिजल्ट देंगे। तो चलिए अब जानते है आवाज बदलने वाला अप्प्स के बारे में।

फ़ोन पर अपनी आवाज बदल कर कैसे बात करें how can change my voice during call in hindi?

अगर आप भी यह सोच रहे है कि फ़ोन पर या कॉल के दौरान अपनी आवाज बदल कर कैसे बात करे तो मैं यह पर top 5 aawaj badalkar baat karne wala apps के बारे में बताने जा रहा हु जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी voice को change करके बात कर सकते है, और इन सभी एप्लीकेशन की मदद से आप फ़ोन पर आवाज बदलकर बात कर सकते है।

1. MagicCall Voice Changer App

MagicCall, एक बहुत ही famous और usefull आवाज बदलने वाला app है इसका interface बहुत ही आसान है और बहुत से changed voice आप्शन और background साउंड मिल जाते है यही वजह है की यह application इतना ज्यादा लोकप्रिय है|

MagicCall voice change karne ka app

चूँकि MagicCall एक voice change karne wala app है जिसकी मदद से आप अपने voice को बच्चे की आवाज या लडकी की आवाज में badal सकते है|

MagicCall Voice Changer App से अपनी आवाज कैसे बदले-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से इस application को install कर लेना है|
  • अब इस app को open कर ले, open करने के बाद आपको अपने होम स्क्रीन पर ही voices के ढेर सरे आप्शन मिलेंगे|
  • Voice आप्शन में आपको 6 अलग अलग voice मिल जाते है जैसे की Female, Cartoon, Kid, Dream Girl, Male, and Robot Voice.
  • किसी एक voice को सेलेक्ट करना होता है|
  • Voice सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको 2 आप्शन देखने को मिलेंगे एक Test और दूसरा Call का|
  • अगर आप यह जानना चाहते है की आपकी voice call के दूसरी ओर कैसी सुनाई देगी तो आपको टेस्ट वाले आप्शन पर click करना है नहीं तो आप डायरेक्ट call पर click कर सकते है|
  • Call पर click करने के बाद आपको contact number डालने है जिसपर आप आप call करना चाहते है|
  • अब आपकी call बदले हुए voice के साथ कनेक्ट कर दी जाएगी|
  • So एन्जॉय करे|

MagicCall के Feature

  • 6 तरह के अलग अलग voice.
  • Voices-
    • Female- लडकी की आवाज
    • Dream Girl
    • Cartoon
    • Kid
    • Male
    • Robot  
  • Voice टेस्ट करने को मिल जाता है|
  • Background साउंड का आप्शन मिल जाता है|
  • Background साउंड वो साउंड है जिसमे आपको call के दौरान background में क्या सुनाना है दूसरी तरफ वो सेलेक्ट करना होता है|
  • Background sounds
    • Rain- बारिश का साउंड
    • Concert- किसी कॉन्सर्ट का background साउंड
    • Birthday- हैप्पी बर्थडे वाला साउंड
    • Traffic- traffic का साउंड
    • Race- car race का साउंड
    • Mountain- किसी mountain पर चलने वाली हवा जैसे साउंड|     

MagicCall- Voice Changer App(aawaj badlne wala app) google play store पर उपलब्ध है और यह मात्र 18MB का application है जिसे 10M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.5 स्टार की है|

2. Call Voice Changer Allogag(Prank Calls कॉल वॉइस चेंजर in हिंदी)

Allogag call voice changer, एक ऐसा application है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने voice को बदलकर फ़ोन पर बाते कर सकते है|

यह एक प्रकार का voice change karne wala app है जिसकी मदद से आप बहुत सी अलग अलग आवाजो में baat कर सकते है जैसे की लड़के के आवाज में, लड़की की आवाज में, बच्चे के आवाज में आदि|

इस application में सभी साउंड preset होते है बस आपको किसी भी number पर call करने से पहले उस voice को सेलेक्ट करना है जिस voice में आप दुसरो से baat करना चाहते है|

Call Voice Changer Allogag से अपनी आवाज कैसे बदले-

  • सबसे पहले google play store से Call Voice Changer Allogag application को install कर लेना है या फिर आप download button पर click करके भी install कर सकते है|
  • Install करने के बाद जैसे आप open करते है आपको Home page में ही voice effect सेलेक्ट करने का आप्शन मिल जाता है जिसमें से किसी एक voice को सेलेक्ट करना होता है|
  • आपको test my voice का एक और आप्शन देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने voice को record करके सुन सकते है और यह जान सकते है की आपकी change voice कैसी लग रही है|
  • अब आप उस contact number को सेलेक्ट कर ले जिस पर आप call करना चाहते है|
  • अब call with this voice पर click करके आप call कर सकते है|

Call Voice Changer Allogag app के features-

  • Free one minute call- एक minute के लिए free call.
  • Unlimited Voice Transformation- call के दौरान आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपने voice को change कर सकते है|
  • Test Your Voice- आपको अपने साउंड को टेस्ट करने का फीचर भी मिल जाता है|  

3 Voice Changer in Call(voice change karne wala app download)

Voice Changer In Call, जैसा कि नाम से समझ आ रहा है कि यह एक voice changer आवाज बदलने वाला app है जिसकी मदद से आप अपनी आवाज को फ़ोन या कॉल के दौरान आसानी से बदल सकते है।

Voice changer in call aawaj badalne wala app

जब आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद उयोग करते है तो अगर आप लड़के है और चाहते है कि अपने किसी freind से लड़की की आवाज निकालकर बात करे तो आपको लड़की की आवाज सेलेक्ट करना है और बाटे करना है same प्रोसेस को फॉलो करके लडकिया लड़को का साउंड निकल सकती है।

इस application की मदद से जो साउंड दूसरी तरफ call receiver तक जाती है उस साउंड से आपके original sound को पहचान पाना लगभग impossible होता है क्योंकि यह साउंड ARTIFICIAL INTELLIGENCE से लैस होता है।

So दोस्तो अगर आप अपने friend से किसी तरह का प्रैंक करना चाहते है या फिर उनसे किसी लड़की की आवाज में बात करके shock लेना चाहते है तो यह आवाज बदलने वाला अप्प आपके लिए बेस्ट है।

Voice Changer In Call App से अपनी आवाज कैसे बदले

  • सबसे पहले आपको google play store में Voice Changer In Call टाइप करके इस एप्लीकेशन को install कर लेना है। या फिर आप directly download बटन पर क्लिक करके भी download कर सकते है।
  • Install हो जाने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
  • अब आप उस वौइस् को सेलेक्ट करेंगे जिनका आवाज आप निकलना चाहते है जैसे कि अगर आप लड़की की आवाज निकलना चाहते है तो लड़की वाले icon पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप कॉल वाले बटन पर क्लिक करके कॉल कर सकते है आपकी आवाज automatically चेंज हो जाएगा।

4 Voice Changer(आवाज बदलने वाला app)

यह application भी आपके voice को बदलने में बहुत ही उपयोगी हो सकता है और आपके friends के साथ prank करने में मददगार हो सकता है|

voice changer in hindi

Voice changer application 20 प्रकार के अलग अलग voices और sounds के साथ आता है तो यह application और भी रिलाएबल होने वाला है|

Voice Changer App(voice change karne wala app) google play store पर उपलब्ध है और यह मात्र 6.4MB का application है जिसे 10M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है

5 Voice Changer – Audio effects(Voice Change करने वाला Apps)

दोस्तों अगर आप एक बेहतरीन voice change karne wala app या फिर लड़की की आवाज में बात करने वाला अप्प search कर रहे है तो यह app आपके लिए बेस्ट होने वाला है|

यह voice changer application, audio effects के साथ आता है जिसकी मदद से आप अपने voice को किसी और के voice में बदल सकते है यह सारा काम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से होता है|

 Voice Changer Audio Effects App(voice change karne wala app) google play store पर उपलब्ध है और यह मात्र 24MB का application है जिसे 10M+ से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 स्टार की है|

यह भी पढ़े-

Conclusion(voice change karne wala app download)

तो दोस्तों यह था हमारा आवाज बदलकर बात करने वाला अप्प्स(voice change karne wala apps download) का पोस्ट जिसमे हमने यह बताया की आप अपना voice change कैसे करे? फ़ोन पर आवाज बदल कर बात कैसे करे?

So, दोस्तों उम्मीद करता हु की hamara यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपको इस पोस्ट से बहुत help मिलेगा| दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे|

voice change karne wala app के regarding अगर आपके मन में कोई भी प्रशन है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते है|

यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्|

Leave a Comment