Whatsapp Chat Hide Or Lock कैसे करें 2022 (3 तरीके)

Whatsapp Chat Hide Or Lock कैसे करें | Whatsapp Chat Lock Kaise Kare | Whatsapp Chat Hide Kaise Karen | Whatsapp chat Kaise Chhupaye | Chat Chhupane Ke Tarike | Whatsapp Chat Lock Kaise Karen

Whatsapp Chat Lock/Hide Kaise Kare:- व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन यूजेस के द्वारा किया जा रहा है ऐसे में हमारे व्हाट्सएप में बहुत से प्राइवेट चैट और मैसेजेस होते हैं जिनको हम किसी को दिखाना नहीं चाहते है बहुत जबरदस्त जानकारी देने जा रहे हैं हमारे पोस्ट को अंतत जरूर पढ़ें

whatsapp chat lock kaise kare
whatsapp chat hide kaise kare
whatsapp chat kaise chhupaye

दोस्तों यदि आप भी अपने व्हाट्सएप चैट को या कांटेक्ट को Hide करना चाहते हैं और गूगल पर व्हाट्सएप चैट कैसे Hide करें या व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए सर्च कर रहे हैं और इसके बारे में डिटेल में पोस्ट खोज रहे हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सएप चैट Hide करने के तरीके के बारे में में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं

Imp Post:- अपने Mobile पर किसी दुसरे की Call कैसे सुने

WhatsApp एप्लीकेशन एक messaging application है किसका उपयोग इंडिया ही नहीं पूरे विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है और या एप्लीकेशन दुनिया का नंबर वन मैसेजिंग एप्लीकेशन बन चुका है यह एप्लीकेशन इतना पॉपुलर है की जब भी कोई इंसान नया स्मार्ट है देता है तो उसमें सबसे पहले वाह व्हाट्सएप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करता है और अपने दोस्तों के साथ फैमिली वालों के साथ मैसेजिंग जैसे चैट इमेजेस वीडियोस शेयर करता है

इनमें से कुछ चैट और मैसेजेस हमारे लिए काफी अहम होता है और कुछ प्राइवेट chat भी होते हैं जिन्हें हम दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं और ना ही किसी को दिखाना चाहते हैं ऐसे में हम अपने चैट और कांटेक्ट को Hide करके रखना चाहते हैं दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको चाहे यही बताने जा रहे हैं की आप अपने चैट को Hide or lock कैसे कर सकते हैं

Whatsapp Chat Hide कैसे करें | Whatsapp Chat Lock Kaise Kare

दोस्तों whatsapp चैट Hide करने के ऐसे तो बहुत से तरीके है लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में whatsapp चैट को हाइड करने के तीन सबसे बेहतरीन और आसान तरीका बताने जा रहा हूं इन तरीकों का उपयोग करने के बाद आपके चैट इंग्लिश में लिस्ट दिखाई नहीं देगा जिसे कोई भी आपके उस चैट को ओपन नहीं कर सकता है जिसे आपने hide or lock लॉक किया है

Imp Post:- Instagram में Username कैसे Change करे

Contact या Group को Archive करके | Whatsapp chat Kaise Chhupaye

Whatsapp चैट को Hide करने का सबसे आसान तरीका है उस कांटेक्ट या ग्रुप को Archive करना जिसे आप Hide करना चाह रहे है

Whatsapp में archive Feature क्या है

Whatsapp मेहर का युग फीचर एक ऐसा फीचर है जिसे मदद से आप अपने किसी भी कांटैक्ट या ग्रुप को हाईड कर सकते हैं ताकि और कोई इस ग्रुप और whatsapp चैट को न देख पाए

Whatsapp में चैट को Archieve करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है

1.सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से whatsapp डाउनलोड कर लेना है यदि आपने पहले से डाउनलोड कर दिया है तो इसे अपडेट जरूर कर ले

2. अब आप whatsapp को ओपन करें और उस चैट या ग्रुप पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे आप hide करना चाहते हैं

3. अब आप को whatsapp में ऊपर की तरह का इसका एक ऑप्शन या या फीचर दिखाई देगा जैसा कि इमेज में दिखाया जा रहा है उस पर क्लिक कर देना है

4. click करते ही आपका चैट हाइड हो जाएगा

Imp Post:- Youtube से Video Download कैसे करें

Whatsapp पर Hide चैट को Unhide कैसे करें

दोस्तों अब आपने अपने चैट को Hide कर दिया है लेकिन अब यदि आप उस चैट को Unhide करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे यह भी जान लेते हैं

सबसे पहले आपको whatsapp ओपन कर लेना है whatsapp ओपन होने के बाद हम को आपको सबसे टॉप में Archived लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है

Archived पर क्लिक करने के बाद आपको जितने हाइड कांटेक्ट है वह सभी दिखने लगेंगे

अब आप जिस भी कांटेक्ट को Unhide या Unarchive करना चाहते हैं उस पर लौंग प्रेस करना है और ऊपर की तरफ दिख रहे Unarchive पर क्लिक कर देना है जैसा कि इमेज में दिखाया जा रहा है

क्लिक करते हैं आपका Hide किया हुआ कांटेक्ट दिखने लगेगा

Whatsapp पर Chat Lock कैसे करें

Whatsapp पर चैट लॉक करने का फीचर Officially whatsapp की तरफ से नहीं आता है लेकिन आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के उपयोग से किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं

Whatsapp पर चैट ब्लॉक करने के लिए आपको Locker For Whatsapp Chat इनस्टॉल करना पड़ेगा

चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका इसकी मदद से आप whatsapp चैट लॉक कर सकते हैं

1.सबसे पहले आपको google प्ले स्टोर से लॉकर फोर whatsapp चैट को इंस्टॉल करना है

2.इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है ओपन को जाने के बाद या आपको 4 digit का पासवर्ड क्रिएट करना है

3.इसके बाद आपको कंफर्म फोर डिजिट पासवर्ड(confirm 4 digit password) का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको सेम पासवर्ड एंटर करना है जो आपने इसे पहले किया था

4.अब आपके सामने एक नया पॉप कब ओपन होगा जिसने Passcode Recovery Email लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें दो बटन skip और Setup में से आपको Setup पर क्लिक करना है

5.सेटअप पर क्लिक करने के बाद आपको Recovery Email पर क्लिक करके अपना ईमेल id इंटर करना है

6.अब आपको accessbility permission देना है जिसे आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर दे सकते हैं

7.अब आपको एप्लीकेशन ओपन करना है इसके होम पेज में आपको प्लस का आइकन दिखाई दे रहा होगा इस्पात क्लिक कर देना है

8.इसके बाद आपको खुश उस चैट या ग्रुप को सेलेक्ट करना है जिसे आप lock करना चाहते हैं

इतना करते हैं आपका यह चैट लॉक हो जाएगा लेकिन जब भी आप इस चैट को पढ़ना चाहते हैं तो ऐसे अनलॉक करने के लिए आपको पासवर्ड लिखना रहेगा

Imp Post:- Whatsapp Message Schedule करने का सबसे आसान तरीका

Fm, Gb Whatsapp Chat Hide Or Lock कैसे करें

दोस्तों आपने से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ऑफिशियल whatsapp का उपयोग ना करके इसके अल्टरनेटिव का उपयोग करते होंगे अल्टरनेटिव में fm या gb whatsapp आते है

तो चलिए जानते हैं fm whatsapp में चैट को hide या लॉक कैसे करें

1.सबसे पहले आपको google से fm whatsapp डाउनलोड करना है

2.इसके बाद आपको इसमें अपना whatsapp अकाउंट क्रिएट कर लेना है

3.अकाउंट बनाने के बाद टॉप लेफ्ट में आपको fm whatsapp लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें

4.अब आपको तीन ऑप्सन(Pattern, Pin, Fingerprint) दिखाई दे रहे होंगे तीनों ही ऑप्शन whatsapp लॉक के है जिसमें से आपको जिस भी टाइप का लॉक लगाना है उसे क्लिक करेंगे

5.इसके बाद आपको चैट लिस्ट में जाना है और उस चैट या कांटैक्ट को क्लिक करना है जिसे आप Hide या लॉक करना चाहते हैं

6.कांटेक्ट सिलेक्ट हो जाने के बाद आपको राइट साइड में दिख रहे 3 dot पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Hide Chat सिलेक्ट करना है

7.कन्फर्मेशन के लिए अब आपको अपने द्वारा बनाए गए लॉक या पासवर्ड को इंटर कर देना है इतना डरते हैं आपका कॉन्टैक्ट या ग्रुप hide हो जाएगा

Imp Post:- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये

निष्कर्ष(Whatsapp Chat Hide Kaise Karen)

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट whatsapp चैट Hide कैसे करें और whatsapp चैट लॉक कैसे करें पसंद आया होगा और मेरा यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार भी रहा है और अब आप भी अपने किसी चैट को हाइट और लॉक कर पाएंगे

यदि आपको मेरा या पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे facebook whatsapp इंस्टाग्राम पर शेयर जरुर करें

Read Also:-

Leave a Comment