WhatsApp ID Kaise Banaye | WhatsApp पर Account कैसे बनाये 2023

WhatsApp ID Kaise Banaye | WhatsApp पर Account कैसे बनाये | Whatsapp Id Kaise Banate Hain | Jio Phone Me Whatsapp ID Kaise Banaye

दोस्तों यदि आपने अभी अभी अपने लिए नया स्मार्ट फोन लिया है या अपने फोन को Reset किया है और उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में Whatsapp Account बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही Post पढ़ रहे हैं आज के Blog Post में मैं आपको WhatsApp Id Kaise Banaye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं|

Whatsapp Id Kaise Banaye

WhatsApp Id कैसे बनाते हैं यह जानने के लिए हमारे पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े क्योंकि हमने व्हाट्सएप आईडी बनाने के तरीके के बारे में बहुत बारीकी से इस पोस्ट में समझाया है चलिए जानते हैं व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनाएं|

इन्हें भी पढ़े-

(Top 10) फ्री में Instagram पर Followers बढाने वाला Apps

Online लडकियों से बात करने वाला Apps

WhatsApp क्या है?

व्हाट्सएप बहुत ही प्रचलित सोशल मीडिया एप्लीकेशन है व्हाट्सएप अपने शुरुआती दिनों में एक तरह का मैसेंजर एप्लीकेशन की तरह था जिसका उपयोग लोग एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में मैसेज भेजने के लिए किया करते थे लेकिन धीरे-धीरे या एप्लीकेशन अपने फीचर्स और फंक्शंस को इनक्रीस कर्तव्य करता गया और मैसेज के साथ साथ ऑडियो वीडियो हार इमेजेस को भी एक एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में शेयर करने का फीचर ऐड कर दिया|

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने किसी भी हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट को आसानी से सॉफ्ट कॉपी या पीडीएफ बनाकर आप दूसरे डिवाइस में सेंड कर सकते हैं|

इस एप्लीकेशन को बेसिकली लोगों को जो आपसे दूर किसी और लोकेशन एड्रेस सिटी या कंट्री में रहते हैं उनसे कनेक्ट करने के लिए और दूरी को नजदीकी मैं बदलने के लिए बनाया गया है एप्लीकेशन आज के समय में बहुत से लोगों को जो अपनों से दूर है उन्हें कनेक्ट कर रहा है|

इस तरह से यह एप्लीकेशन आज के समय में पूरे वर्ल्ड में 180 देशों में उपयोग किया जाने वाला पहला एप्लीकेशन है साथ ही साथ इस एप्लीकेशन को अब तक दोबारा से 2 अरब से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं|

Whatsapp Application कैसे Download करें

व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना दूसरे एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने जैसा ही है व्हाट्सएप इंस्टॉल या डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मैं गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है
  2. अब आपको सर्च बॉक्स में व्हाट्सएप लिखकर या बोलकर सर्च करना है
  3. सर्च रिजल्ट में आपको व्हाट्सएप लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आपको इंस्टॉल कर लेना है

इन्हें भी पढ़े-

Whatsapp Account कैसे बनाएं | Whatsapp Id Kaise Banaye

Whatsapp मेसेंजर के इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसे ओपन कर लेना है

Whatsapp ओपन होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक Agri & Continue का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें

अब आपको अगले page में अपना कंट्री देश इंडिया सेलेक्ट करना है और मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

अब आपके मैसेज में एक OTP आएगा उस OTP को ENTER कर अपने MOBILE NUMBER को वेरीफाई करें

इसके बाद आपको बहुत सारे Permission पूछे जाएंगे आपको सभी को Allow कर देना है

इसके बाद आपके सामने एक पर्सनल Detail के पेज ओपन होगा जिसने आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक फोटो सेट करना है और अपने नाम टाइप करना है

आपको Next पर क्लिक करना है इतना करते ही whatsapp पर आपका id बनकर तैयार हो जाएगा

Jio Phone Me Whatsapp ID Kaise Banaye

Jio Phone में Whatsapp install करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को follow करना है-

  1. सबसे पहल;इ आपको jio स्टोर से whatsapp application को download कर लेना है|
  2. download हो जाने के बाद आपको simply Whatsapp Open कर लेना है|
  3. open होने के बाद आपके सामने 2 आप्शन दिखाई देगा जिसमे से आपको agree पर click करना है|
  4. अब आपको अपना country और मोबाइल नंबर दर्ज करना है, फिर next पर click करे|
  5. अब mobile number verify करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा use इंटर कर verify पर click करे|
  6. Mobile Number Verify हो जाने के बाद अपना Name और Profile Photo Set कर ले| इतना करते ही Jio Phone Me Whatsapp Id बनकर तैयार हो जाएगा|

इन्हें भी पढ़े-

Whatsapp Me Text Message कैसे करें

Whatsapp में टेस्ट मैसेज करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आपको अपने whatsapp को ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपको उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है जिसे आप Text मैसेज करना चाहते
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ एक मैसेज ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद कीबोर्ड दिखाई देने लगेगा जिसका उपयोग कर आप मैसेज लिख सकते हैं मैसेज लिखने के बाद हरे रंग के तीर के निशान पर क्लिक कर उसे सेंड कर दे

Whatsapp में Voice Message कैसे करें

Whatsapp में वॉइस मैसेज करना भी टैक्स मैसेज करने जैसा ही आसान है इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए steps को फोलो करें

  • सबसे पहले आपको whatsapp ओपन कर लेना है
  • उस कांटेक्ट को सेलेक्ट कर ली जिसने आप वॉइस मैसेज करना चाहते हैं
  • नीचे में राइट कौन कौन मैं आपको एक माइक का दिखाई देना उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद उस माइक को दबाएं रखे और आप जो संदेश भेजना चाहते हैं उसे बोल कंप्लीट करें संदेश कंप्लीट होने के बाद वॉइस मैसेज को सेंड करने के लिए माइक को छोड़ दे
  • इतना करते ही आपका वॉइस मैसेज सामने वाले को सेंड हो जाएगा

WhatsApp अपने Voice Call कैसे करें

Whatsapp में वॉइस कॉल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Whatsapp voice call kaise karen
  • सबसे पहले आपको वाच whatsapp ओपन कर लेना है
    इसके बाद वह contact select करें जिस पर आप वॉइस कॉल करना चाहते है
  • अब आपके सामने ऊपर की तरफ से टेलीफोन का सिंबोल दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपका वॉइस कॉल कंप्लीट हो जाएगा

Whatsapp में वीडियो कॉल कैसे करें

whatsapp video call kaise kare
  • वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको whatsapp ओपन करना है
    उसके बाद उस अकाउंट को select कर ले जिस पर आप वीडियो कॉल करना चाहते है
  • Contact Select हो जाने के बाद आपके सामने ऊपर की तरह कैमरे का एक icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करते हैं Video call perform होता है इस तरह से आप whatsapp में video call कर सकते है

Whatsapp में Group कैसे बनाएं

सबसे पहले हम whatsapp को ओपन कर ले

इसके बाद टॉप राइट में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करें

क्लिक करते ही एक popup दिखाई देगा जिसमें सबसे पहला ऑप्शन New Group पर क्लिक करें

अब आपको अपने ग्रुप के लिए मेंबर्स सेलेक्ट करने हैं तो आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में से उन नंबर को ऐड कर ले जिने आप ग्रुप में रखना चाहते है उसके बाद तीर के निशान पर क्लिक करें

अब अपने ग्रुप का अच्छा सा नामकरण कर ले और D P प्रोफाइल सेलेक्ट कर ले इसके बाद राइट के निशान पर क्लिक करें

अब आपका नया whatsapp ग्रुप बन चुका है जिसके एडमिन आप है जानी कि यदि आप किसी व्यक्ति को ग्रुप से बाहर निकालना है तो उसे आसानी से निकाल सकते है

Whatsapp में Status कैसे लगाए

  • सबसे पहले whatsapp एप्लीकेशन को ओपन कर ले
  • ओपन करने के बाद ऊपर आपको STATUS लिखा होगा दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपको माय स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें या फिर नीचे की तरफ कैमरे पर क्लिक करें
  • जब आपको स्टेटस लगाने के लिए फोटो या वीडियो सेलेक्ट कर लेना है
  • नीचे की तरफ दिखाई दे रहे तीर के निशान पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका स्टेटस publish या अपलोड हो जाएगा

Whatsapp Fake Account Kaise Banaye

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सिखा Whatsapp id kaise banaye और jio phone me whatsapp id kaise banaye के बारे में| आशा करता हु की अब आप whatsapp में id बनाना सीख चुके होंगे|

दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ जरुर साझा करे|

हमारे पोस्ट को यह तक पढने के लिए धन्यवाद्, यदि इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई भी प्रशन हो तो हमसे जरूर पूछे|

जय हिन्द|

Leave a Comment