Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें? 2023 आसान तरीका

Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें | Whatsapp Message Schedule Kaise Karen | Whatsapp Message Schedule Karne Ka Tarika | whatsapp message schedule कैसे करे

यदि आप भी अपने Whatsapp se kisi ko schedule message send करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है|

आज के इस ब्लॉग में मै आपको whatsapp message schedule kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ share करने वाला हु| Whatsapp Par Message shcedule karne ke liye हमारे इस पोस्ट को बिलकुल अंत तक जरूर पढ़े|

 आज के समय में लगभग हर किसी के पास smartphone है और जिनके पास smartphone है उनके मोबाइल में whatsapp app भी जरूर है, और आज कल एक दुसरे को टेक्स्ट message करने के लिए भी लोगो के द्वारा whatsapp app का ही इस्तेमाल किया जा रहा है| आप भी message करने के लिए whatsapp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे|

Whatsapp Message Schedule Kaise Karen

अब आपको किसी करीबी मित्र को उसके Birthday पर Birthday Wish करने के लिए यदि आप उसको सबसे पहले विश करना चाहते है तो रात के 12 बजे तक जागना पड़ेगा तब जाकर यह संभव है की आप उसको सबसे पहले bday wish कर सके|

लेकिन मै आपको इस ब्लॉग पोस्ट में एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप अपने whatsapp message को schedule कर सकते है जिससे आप किसी को भी अपने time के मुताबिक message send कर सकेंगे|

Whatsapp Application एक बहुत बड़ा app है जिसका इस्तेमाल लगभग हर Smartphone users के द्वारा किया जा रहा है| whatsapp app समय समय पर अपने application के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट और Features लता रहता है| उन्ही features में से एक फीचर है message schedule करने का जिसमे आप अपने द्वारा किये गए message को किसी के लिए schedule कर सकते है|

Whatsapp Message Schedule करने का features अब तक ऑफिसियल Whatsapp App में नही दिया गया है लेकिन यह feature whatsapp के clone GBWhatsApp Application द्वारा launch कर दिया गया है तो आप भी GBWhatsapp का उपयोग करके Message को schedule कर सकते है|

Read Also:-

WhatsApp Message Schedule Kya Hai

जब आप whatsapp पर किसी को message करते है और आप यह चाहते है की आपके द्वारा किया गया message अभी सेंड न होकर थोड़े समय बाद या आपके द्वारा set किये गए समय पर receiver तक पहुचे तो इस तरह के message को Message Schedule करना कहते है और यह सब GBWhatsapp की मदद से किया जा सकता है|

बीना समय को गवाए चलिए जानते है whatsapp पर schedule message कैसे सेंड करते है-

Whatsapp Message Schedule Kaise Karen

दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत से आपको ऐसे application मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से whatsapp पे message schedule कर सकते है और उन message को आपने हिसाब से date और समय set करकर सेंड कर सकते है|

उनमे से कुछ application Do It Later, Whatsapp Scheduler, aur SKEdit जैसे application है| इन application में आपको text message schedule करना free में मिल जाता है लेकिन यदि आप किसी भी तरह का इमेज या video message को schedule करना चाहते है तो आपको उसके लिए premium features लेना होता है|

Read Also:-

तो चलिए जानते है step by step प्रोसेस जिसकी मदद से आप भी whatsapp पर message को schedule कर सकते है

1. SKEDit Application की मदद से message को schedule करने के लिए आपको सबसे पहले google प्ले स्टोर से इस application को download कर लेना है|

2. Download होने के बाद आप इस application को open कर लेंगे| open हो जाने के बाद आपके सामने sign in का पेज open हो जाएगा आप sign in कर ले|

3. Sign in का प्रोसेस complete होने के बाद अब आपके सामने Select Add Services का पेज open हो जाएगा| जिसमे आपको बहुत से आप्शन दिख रहे होने उसमे से आपको Whatsapp पर click करना है|

4. अब आप उस contact लो सेलेक्ट कर ले जिसमे आप अपना message schedule करना चाहते है|

उसी पेज में निचे की तरफ आपको Date और Time भी सेलेक्ट करने का आप्शन मिल जाता है जहाँ से आप भी message को अपने time के according schedule कर सकते है|

Time और Date को set करने के बाद अब आपको message टाइप करना है जिस message को आप सेंड करना चाहते है message टाइप करने के बाद आपको message को schedule करने के लिए ऊपर दिए गए राईट button पर click कर देना है|

राईट button पर click करते ही अब आपका message schedule हो चूका है| जिस time pe आपने message schedule किया है उस time पर receiver तक यह message चला जाएगा|

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु इस पोस्ट को पढने के बाद अब आप Text Message Schedule Kaise Kare और Whatsapp Message Schedule Karne ka Tarika यह जान चुके होंगे और अब आप भी किसी को भी whatsapp पर schedule message सेंड कर पाएंगे|

दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरुर share करे|

यदि आपको whatsapp पर schedule message करने में कोई भी problem हो तो हमसे जरूर संपर्क करे|

यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्|

Leave a Comment