Whatsapp Se Paise Kaise Bheje 2023

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje/Transfer karen: हेल्लो दोस्तो स्वागत ह आप सभी का आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है whatsapp के बिल्कुल एक नये फीचर के बारे में। जब से व्हाट्सएप्प ने पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया है लोगो के मन मे यही सवाल आ रहे है कि “हम WhatsApp se paise kaise bheje या ट्रांसफर करे” तो बने रहिये हमारे ब्लॉग के साथ यहां आपको व्हाट्सएप्प पेमेंट से related सभी जानकारियां मिलेगी।

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje

हम सभि तो यह जानते ही है कि whatsapp एक messaging application के है जिसकी मदद से आप किसी को भी टेक्स्ट मैसेज या किसी भी प्रकार का file, document, image etc send कर सकते है। लेकिन अब whatsapp ने अपना एक नया फीचर लांच किया है जिसकी मदद से आप whatsapp se money/paise transfer kar सकते हैं।

Whatsapp Pay के फीचर

व्हाट्सएप्प पे, व्हाट्सएप्प का अपना पेमेंट फीचर है जिसकी मदद से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है। whatsapp से पैसे transfer करना message भेजने जितना ही आसान है। NPCI यानी (NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA) की help से design किया गया है। व्हाट्सएप्प pay को उसे करने के लिए आपको उसी mobile नंबर से एकाउंट बनाना होगा जो नंबर बैंक एकाउंट से लिंक हो तभी आप इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे। अगर यह ऑप्शन आपके whatsapp में न दिखे तो अपने whatsapp को अपडेट करले।

व्हाट्सएप्प के इस पेमेंट फीचर को whatsapp payment के नाम से जाना जाता है। यह व्हाट्सएप्प का एक बहुत ही सरल पेमेंट करने का फीचर है। यह फीचर बिल्कुल दूसरे पेमेंट एप्लीकेशन जैसे कि phonepe और google pay की तरह ही है। whatsapp payment फीचर का उपयोग करने के लिए आपको और अलग से एप्लीकेशन इनस्टॉल नही करना होता है यह आपके व्हाट्सएप्प को अपडेट करने पर दिखने लगता है।

यह एक UPI based Payment service है और इस फीचर की टेस्टिंग पहले से ही कि जा रही थी और अब इसे फाइनली लांच कर दिया गया है ताकि लोग इसका उपयोग कर सके।

WhatsApp Pay क्या होता है?

जैसे जैसे पैसो का ट्रांसफर ऑनलाइन होने लगा और यह transactions जब बढ़ने लगे तो बहुत से IT companies का मुनाफा भी तेजी से बढ़ने लगा यही सब को देखते हुए whatsapp ने भी अपनी payment service लांच कर दी। चूंकि व्हाट्सएप्प का डाटाबेस already इतना बड़ा है कि इसको किसी भी तरह का अलग से एप्लीकेशन लांच करने की जरूरत नही पड़ी। whatsapp के द्वारा लांच किया गया इस feature को ही whatsapp pay कहते है, जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप्प से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

whatsapp pay kya hota hai

Whatsapp pay की मदद से आप किसी भी person को मात्र उसके contact number से money transfer कर सकते है। पहले आपको whatsapp पर इस payment का यह option नही मिलता था लेकिन अब मिलने लगा है। whatsapp pay से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले receiver की सारी जानकारी इसमे entry करनी होती है फिर आप पैसे सेंड कर सकते है।

व्हाट्सएप क्या होता है?

WhatsApp एक बहुत ही बड़ा social media और Messaging Application है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज कर सकते है साथ ही साथ इसकी मदद से आप फ़ाइल, डाक्यूमेंट्स, और ऑडियो, वीडियो आदि को आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को सेंड कर सकते है।

सन 2009 में जैन क्रूम और ब्रायन ऐक्टन ने बनाया था। WhatsApp एप्लीकेशन में आपको calling feature भी मिल जाते है जिसकी हेल्प से आप किसी को voice call या फिर video call कर सकते है।

UPI क्या है?

UPI का फुल फॉर्म UNIFIED PAYMENT INTERFACE होता है इसको NPCI(NATIONAL CORPORATION OF INDIA) के द्वारा बनाया गया है। UPI को आप IMPS का एडवांस फॉर्म भी कह सजते है। इसकी मदद से आप किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसो का transaction आसानी से कर सकते है। IMPS में पैसो के ट्रांसक्शन करने के लिए आपको बैंक एकाउंट नंबर, बैंक नाम, IFSC कोड आदि लगते है लेकिन UPI आने के बाद अब transaction के लिए आपको बस UPI ID की जरूरत पड़ती है, यह तक कि upi create होने के बाद आप सिर्फ Beneficiary के contact number से ही सेंड कर सकते है।

UPI पिन क्या है?

UPI ID तो आपको समझ आ ही गया होगा चलिये अब बात करते है कि upi pin क्या होता है?

UPI PIN एक तरह का transction pin होता है जिसका उयोग तभी किया जाता है जब आप अपने account से किसी और के account में money transfer करते है। यह एक तरह का confirmation pin होता है जो यह प्रूफ करता है कि यह transaction authorised पर्सन से ही किया जा रहा है।
अगर आसान सब्दो में कहा जाए तो यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए उसमे atm pin डालना होता है, यह pin भी आपको खुद ही क्रिएट करने होते है।

Important Point Of WhatsApp payment

• Phonepe और googlepe जैसे दूसरे एप्लीकेशन की तरह sender aur receiver दोनों ही व्हाट्सएप्प पर रजिस्टर्ड होने चाहिए।
• Payment ऑप्शन को दोनों साइड से on रखे।
• अगर आप upi id से payment करना चाहते है तो रिसीवर को किसी और upi platform पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
• आपके whatsapp account वाला नंबर आपके बैंक account से लिंक होना chahiye।
• ये सभी बहुत ही important पॉइंट है जिनका होना अनिवार्य है।

व्हाट्सएप पेमेंट Activate(चालू) कैसे करे | WhatsApp Se Paise Kaise Bheje

  • यदि आपका व्हाट्सएप्प अपडेट नही है तो उसे update करे और ओपन कर ले।
  • Top Right कार्नर में 3 डॉट पर क्लिक करे आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा
    अब इस पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Accept एंड continue ओर क्लिक करने के बाद बैंक की एक लिस्ट मिलेगी।
    बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना contact number जो कि बैंक एकाउंट से लिंक हो उसे वेरीफाई करे जो कि automatically होगा।
    यह वेरिफिकेशन एक मैसेज के थ्रू किया जाता है जो पर की otp के द्वारा होता है
    अब आप upi pin सेट करें जिसका उपयोग पेमेंट के समय करना होता है।

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?

  • Whatsapp ओपन करे और उस contact number को सेलेक्ट करे जिसे आप पेमेंट करना चाहते है।
    अब attachment बटन पर क्लिक करे
    यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
    आब आप amount ऐड करे जितना ट्रांसफर करना चाह रहे है आप चाहे तो इसमें रिमार्क भी लिख सकते है।
    फाइनल step में आप upi pin लिखकर वैसे ट्रांसफर करेंगे।

Whastapp से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से whatsapp इनस्टॉल करें।
    अब अपना account create करे।
    Account create करते समय आप यह ध्यान रखे कि आपका कांटेक्ट नंबर किसी न किसी बैंक एकाउंट से लिंक हो।
    एकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद 3 डॉट पे क्लिक करके settings में जाये।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद आपको payment वाले ऑप्शन में जाना है।
  • अब आपको वेरिफिकेशन के लिए वेरीफाई पर क्लिक करना होता है।
  • यह verification successful तभी हो पता है जब आपका सिम मोबाइल में ही हो और साथ ही साथ यह सिम बैंक एकाउंट से लिंक हो।
  • जब आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा तब आपको अपना बैंक नाम सेलेक्ट करना होता है। बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपका एकाउंट व्हाट्सएप्प पे से लिंक हो जाता है।
  • अब आप व्हाट्सएप्प से send your first payment पर click करके दूसरे व्हाट्सएप्प यूजर को पैसे सेंड/भेज सकते हैं।

बैंक अकाउंट डिटेल्स व्हाट्सएप में ऐड करने की प्रक्रिया

  • Whatsapp ओपन करने के बाद टॉप राइट में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करके payment पर क्लिक करे।
    अब आपको Add Payment Method पर क्लिक करना है।

  • इस पर क्लिक करने के बाद Send and receive money securely with upi का पॉप अप ओपन हो जाता है जिसको accept and continue करना है।
  • आब आपके सामने बहुत सारे बैंको के नाम के लिस्ट आ जाता है। जिसमे से किसी एक बैंक को सेलेक्ट करना होता है।

  • अब आपको verify VIA sms ओर क्लिक करना है। सभी permission को allow करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर सिम कार्ड सेलेक्ट करने वाला विंडो ओपन हो जाता है आप आप के सिम को सेलेक्ट कर ले जिस्सेबंक एकाउंट लिंक हो।
  • यह प्रोसेस वेरीफाई होने के वाद आपके एकाउंट नंबर के 4 लास्ट डिजिट शो होने लगता है।
  • अब आपको Done पर क्लिक करना है। जिसके बाद अब आपसे बैंक के डेबिट कार्ड के डिटेल्स मांगे जाएंगे ताकि आप upi payments कर सके।
  • डेबिट कार्ड verify करने के बाद अब आपको अपना upi pin सेट करने होता है। और continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड के last6 digit और एक्सपाइरी डेट एंटर करके ऐड करना है। और next button पर क्लिक करना है।
    अब सेटअप UPI PIN पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एक otp प्राप्त होता है जो automatically verify के लिए ले लेता है।
  • अब आपको एक popup आएगा जिसपर OK लिखा होता है।
  • अब आपका एकाउंट succesfully क्रिएट ओर लिंक हो गया है।

Google Pay और PhonePe के UPI यूजर को कैसे भेजे पैसे ?

  • Whatsapp के सेटिंग में payments ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • New payments option पर क्लिक करें।
  • Send to UPI ID पर क्लिक करें।
  • Upi id एंटर करे और अपना UPI PIN डालकर पेमेंट ट्रांसफर करें।

यह भी पढ़े-

Conclusion

दोस्तों इस ब्लॉग में हम जाना है whatsapp से पैसे कैसे भेजे या ट्रान्सफर करने के बारे में और उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा|

तो दोस्तों इस पोस्ट के regarding आपके मन में कोई भी प्रशन है तो आप बिना किसी जिझक के पूछ सकते है|

यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्.

FAQ OF WHATSAPP SE PAISE KAISE BHEJE

1.Whatsapp Money Transfer क्या है?

Whatsapp Application के द्वरा एक UPI Payment Service Launch किया गया है जिसे WhatsApp Pay कहते है जिसकी मदद से आप पैसो का लेन देन आसानी से कर सकते है|

2.Whatsapp Pay के लिए क्या-क्या जरुरी है?

बैंक अकाउंट
डेबिट कार्ड
बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

3.Whatsapp से Payment कैसे करे?

WhatsApp से Payment करने के लिए आपको अपने whatsapp अकाउंट में whatsapp pay को activate करना होगा|whatsapp pay activate करने का तरीका ऊपर बताया गया है|

Leave a Comment