4 आसान तरीके से Youtube से Video Download कैसे करें

Youtube से Video Download कैसे करें | Youtube Se Video Download Kaise Karen | Youtube Se Video Download Karne Ka Tarika | Youtube Video Gallery Me Download Kaise Karen | Youtube Me Video Download Kaise Karen |

यदि आप youtube से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं और उस वीडियो को अपनी गैलरी में देखना चाहते हैं ताकि आप भी उस वीडियो को अपने whatsapp स्टेटस या ऑफलाइन शेयरिंग के लिए यूज कर सके तो आप बिल्कुल बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको youtube से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानकारी देने वाला हूं|

Youtube एक वीडियो sharing platform है यहां पर आपको बहुत सारे अलग-अलग कैटेगरी के वीडियो मिलते हैं जैसे कि टेक्नोलॉजी, Musics, Magics, education, health tips, vlogs आदि सभी प्रकार के वीडियो मिंज आते हैं और यही रीजन है कि youtube दुनिया का सबसे बड़ा youtube वीडियो प्लेटफार्म है|

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि हम youtube पर वीडियो देखते हैं और उनमें से कुछ वीडियो हमें पसंद जाता है तो उसे हम डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन youtube के द्वारा अभी तक वीडियो को डाउनलोड करके गैलरी में रखने का ऑप्शन नहीं दिया गया है

ऐसे में हम ऐसे में से बहुत से लोगों को वीडियो गैलरी में सेव करने नहीं आता है इस वजह से हम वीडियो को डाउनलोड नहीं करते और जब भी उस वीडियो को देखना होता तो उसे ऑनलाइन ही देख लेते हैं जिसे आपका मोबाइल डाटा भी बहुत खर्च होता है

लेकिन दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में मैं आपको यूड वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा जिस के मदरसे आपकी आसानी से किसी भी youtube वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं|

Imp. Post:- Dj Mix बनाने वाला Apps

गैलरी में Youtube से Video Download कैसे करें | Gallery Me Youtube se Video Download Kaise Kare

Youtube video download kaise karen

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए बहुत से एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है आप इन एप्लीकेशन की हेल्प हेल्प से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इनमें से कुछ ट्रस्टेड एप्लीकेशन Snaptube, Videoder, Tube mate, and Vidmate है|

आज मैं आपको इस पोस्ट में विद मेट एप्लीकेशन की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा तो चलिए जानते हैं की ऐप की मदद से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें|

Step1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र से Vidmate App को डाउनलोड कर लेना है|

Gallery Me Youtube se Video Download Kaise Kare

Step2. अब आपको अपना youtube एप्लीकेशन ओपन करना है और उस वीडियो को प्ले करना है जिसको आप गैलरी में सेव करना चाहते हैं|

Step3. वीडियो प्ले होने के बाद आपको शेयर के बटन पर क्लिक क्लिक करना है|

Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से और ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको Vidmate Application Select करना है|

Step5. Vidmate Application Select करने के बाद यूट्यूब रीडायरेक्ट होकर Vidmate Application ओपन होगा जहां पर आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए रेड बटन पर क्लिक करना है|

Step6. इसके बाद आपको Video Resolution सिलेक्ट करना है यानी कि आप अपने वीडियो को किस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाह रहे हैं जैसे ki 144p, 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p आदि में से 1 को सिलेक्ट करें आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा|

Step7. डाउनलोड हो जाने के बाद यह वीडियो आपको गैलरी मैं दिखने लगेगा

Website से Youtube Video Download कैसे करें

Website se Youtube Video Download Kaise Karen : दोस्तों ऐसे तो बहुत से वेबसाइट भी है जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन मैं वह तरीका और जो वेबसाइट बताने जा रहा हूं उसकी मदद से आप आसानी से और अच्छी क्वालिटी में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

GenYoutube एक बहुत ही बढ़िया बढ़िया यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला वेबसाइट है तो आज हम इसी वेबसाइट की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करेंगे-

1.सबसे पहले आपको गूगल पर जैन यूट्यूब लिखकर सर्च करना है

2.अब आप को सबसे पहले दिख रहे रिजल्ट पर क्लिक कर देना है

3.अब आपको सर्च बार में उस वीडियो को लिंक paste करेंगे या उस वीडियो को सर्च करेंगे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है

4.इतना हो जाने के बाद जनरेट डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर देना है है

5.डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट दिखने लगेगा उसमें से आप अपने अकॉर्डिंग एक फॉर्मेट सिलेक्ट कर ले

6.सिलेक्ट करते हैं आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

Imp. Post:- Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai

URL बदल कर Youtube से Video Download कैसे करें

Url Change करके youtube से video download करने के लिए आपको निचे बताये गए प्रोसेस को अच्छे से पढना है और use follow करना है-

1.सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और आपको youtube सर्च कर लेना है

2.Youtube ओपन करने के बाद आपको वीडियो प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं

3.वीडियो प्ले होने के बाद आपको टॉप में url बार में जाना है

4.अब यदि यह प्रोसेस मोबाइल में कर रहे हैं तो www.m. के साथ SS जोड़े

5.और यदि आप यह प्रोसेस कंप्यूटर या लैपटॉप में कर रहे है तो www. के बाद SS जोड़ना है और इतना करने के बाद आपको इंटर बटन क्लिक करना है

6.इंटर बटन क्लिप करने के बाद आप youtube से सीधे Savefrom.net पर redirect हो जाते हैं अब आप यहां से डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं यह वेबसाइट वीडियो को अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड करने का ऑप्शन भी रहता है

7.इस वेबसाइट से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको youtube से Link कॉपी करके यहां पेस्ट कर देना है

Imp. Post:- Instagram Me Story Upload Kaise Kare

निष्कर्ष-

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपने मेरा Post अंत तक पढ़ा है और अब आप youtube se mobile me video download kaise karen के बारे में जान चुके हैं और आपको मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट भी काफी पसंद आया है

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें का पोस्ट पसंद आए तो हमारे इस पोस्ट को Social Media Site और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

हमारे Post को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

जय हिंद|

Leave a Comment