10+ Best तरीके BSNL का Number कैसे निकाले

BSNL का Number कैसे निकाले | BSNL Ka Number Kaise Nikale | BSNLबीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले | BSNL Ka Number Kaise Dekhe | BSNL Ka Number Kaise Jane

bsnl ka number kaise nikale

दोस्तों यदि आप भी बीएसएनएल का सीम उपयोग करते है और आपको अपना मोबाइल number पता न होने की वजह से इन्टरनेट पर BSNL Ka Number Kaise Nikale search कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे बीएसएनएल का number निकलने का सही तरीका जानने के लिए हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़े और hamara पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी जरुर करे|

Note:- "दोस्तों यदि आप लोगो को मेरी तरह लडकियों से बात करना पसंद और एक सुन्दर सी लड़की को अपना गर्लफ्रेंड बनाना चाहते है जिसके लिए आपको Ladki Se Baat Karne Wala Apps चाहिए तो लिंक पर क्लिक कर हमारा पोस्ट जरूर पढ़े|"

हमारे देश भारत में बहुत से प्राइवेट company के टेलिकॉम industry है जैसे Airtel Jio, VI(Vodafone-Idea) आदि लेकिन सिर्फ एक ही Govt. टेलिकॉम company है जिसका नाम है-BSNL(Bharat Sanchar Nigam Limited).

BSNL भारत में तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सिम कार्ड जिसका उपयोग लोगो के द्वारा किया जा रहा है| और भारत को एक सक्षम डिजिटल लीडर बनाने में BSNL Sim का बहुत बड़ा योगदान है क्यूंकि जहाँ प्राइवेट सिम company के रिचार्ज price काफी अधिक होते है वही BSNL का रिचार्ज प्लान उनके competitor के मुकाबले बहुत कम होता है यही वजह है की BSNL के user दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है|

BSNLबीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले | BSNL Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों ऐसे तो BSNL SIM के नम्बर निकलने के बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप आसानी से अपना कांटेक्ट नंबर निकल सकते है लेकिन आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बीएसएनएल सिम के नंबर निकलने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहा हु|

हमारा इस पोस्ट में बीएसएनएल सिम के नम्बर निकलने के तरीको में यदि आपका सिम रिचार्ज है तब आप आसानी से किसी भी बीएसएनएल सिम का नंबर निकाल सकते है और यदि आपके मोबाइल का रिचार्ज नही है तब भी आप आसानी से हमारे द्वारा बताये गये तरीको का उपयोग कर नंबर निकाल सकते है|

BSNL Sim Ka Number Nikalne Ka Tarika-

दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में 5 ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिनकी मदद से आप BSNL का मोबाइल नंबर आराम से जान सकते है और आपकी संतुस्ती के लिए मै यह भी बता दू की यहाँ बताया जाने वाला सभी तरीके मेरे द्वारा पहले उपयोग किया गया है फिर आप तक यह जानकारी पहुचाई जा रही है ताकि आप भी इसका उपयोग कर सके|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको बीएसएनएल सिम से नंबर निकलने के total 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके हेल्प से आप अपना नंबर जान सकते है-

1. USSD CODE से BSNL Ka Number Kaise Dekhe

दोस्तों हर एक टेलिकॉम के द्वारा उनके कस्टमर्स को सुविधा देने के लिए USSD Code Number बनाया गया है जिसका उपयोग कर उस टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर अपने जरुरत के according ussdUSSD Code का इस्तेमाल कर सकते है|

ठीक ऐसे ही BSNL के द्वारा USSD Code अलग अलग सर्विसेज के लिए अलग अलग Generate किया गया है उनमे से एक है बीएसएनएल का नंबर देखने के लिए USSD Code.

यदि आपको बीएसएनएल का नंबर जानने वाला USSD Code नही मालुम तो हमने इसे निचे बताया है जिनका उपयोग कर आप अपना मोबाइल नंबर निकल सकते है|

BSNL Ka Number Nikalne Ke liye USSD Code-

  1. *1#
  2. *785#
  3. *555#
  4. *888#
  5. *222#

USSD Code कैसे उपयोग करें-

  1. BSNL Number जांचने के लिए सिम्पली अपने कालिंग अप्प को ओपन कर लेना है|
  2. ऊपर बताये गए USSD Code में से कोई एक इंटर करे और कालिंग बटन पर क्लिक करें
  3. क्लिक करते ही अब आपके स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा|

2 कस्टमर केयर पर call करके BSNL Ka Number kaise Nikale

दोस्तों बीएसएनएल का number निकलने के ऐसे तो बहुत से तरीके है लेकिन यदि आप अपना contact number कस्टमर केयर के माध्यम से जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कस्टमर केयर number पर call कर जान सकते है-

कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 1503 or 18001801503 number का उपयोग करना है, चलिए जानते है आप कस्टमर केयर number का उपयोग बीएसएनएल का number निकलने के लिए कैसे करेंगे-

  1. सबसे पहले आपको इस number को अपने dial pad में dial कर लेना है|
  2. इसके बाद आपको उस number पर call कर लेना है और आप जिस language में comfortable हो उस language को सेलेक्ट कर लेना है|
  3. अब आपको कस्टमर केयर के द्वारा अलग अलग सर्विस के अलग अलग button प्रेस करने के लिए बताया जाएगा जिसे आपको धयान से सुनना है|
  4. और ग्राहक सेवा से बात करने के लिए जिस भी number को दबाने के लिए बताया जाये use प्रेस कर देना है|
  5. Button प्रेस करते ही यदि लाइन खली होगी तो आपका number कनेक्ट कर दिया जाएगा और आपकी बात शुरू हो जाएगी|
  6. बात शुरू होते ही आपको सबसे पहले उनसे अपना contact number पूछना है|
  7. Contact number बताने के लिए हो सकता है आपकी पहचान के तौर पर आपका नाम और आधार कार्ड number भी पूछे|
  8. जैसे ही आपका आधार number आपकी पहचान से मिलन होता है वो आपको आपके बीएसएनएल का number बता देंगे|

3 My BSNL App से BSNL Ka Number Kaise Nikale

my bsnl app se mobile number kaise nikale

दोस्तों हर एक सिम company का अपना ऑफिसियल application है जिसका इस्तेमाल कर आप अपना मोबाइल number आसानी से जान सकते है ठीक ऐसे ही बीएसएनएल का अपना एक ऑफिसियल app है जिसका नाम My BSNL है और इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपना मोबाइल नम्बर जान सकते है|

MY BSNL se Mobile Number Kaise Jaane-

  1. इसके आप को सबसे पहले google प्ले स्टोर से My BSNL App को download कर लेना है|
  2. इसके बाद इस app में रजिस्टर करना है|
  3. अब इसके MyProfile आप्शन में जाकर अपना मोबाइल number देख सकते है|

4 दुसरे की मोबाइल पर call कर बीएसएनएल का number कैसे check करे-

दोस्तों यदि आप अभी भी अपने बीएसएनएल का मोबाइल number जानना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे सरल और आसन तरीका बताने जा रहा हु लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल फ़ोन में रिचार्ज होना अति आवश्यक है| चलिए जानते है bsnl number kaise check karen आसानी से-

बीएसएनएल का number check करने का सबसे आसन तरीका है अपने मोबाइल फ़ोन से दुसरे के मोबाइल पर call करना और call करकर आप आसानी से अपना मोबाइल जान सकते है और यह तरीका आप जितनी बार चाहे उतनी बार उपयोग कर सकते है|

5 Recharge End SMS

पांचवा और आसान तरीका यह है की जब आपके सिम का रिचार्ज ख़तम होने वाला होता है तो कुछ दिन पहले से ही आपके number पर Recharge कराने के messages आने लगते है जिसमे ऑफर के साथ साथ आपका BSNL का मोबाइल number भी लिखा हुआ आता है|

यह भी पढ़े-

निष्कर्ष(BSNL का Number कैसे निकाले)

तो दोस्त यह था हमारा आज का ब्लॉग पोस्ट जिसमे हमने बीएसएनएल का number कैसे निकाले? के बारे में जाना है और बीएसएनएल के number निकलने के कौन कौन से तरीके है यह भी जाना है तो यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इस अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरूर साझा करे|

Leave a Comment