नमस्कार दोस्तों, स्वागत करता हु आप सभी अपने ब्लॉग पोस्ट में जहाँ आज हम एक और नयी जानकारी के साथ उपलब्ध है जिसमे हम आपको Thanks Ka Reply Kya Hoga (थैंक्स का रिप्लाई क्या होगा) के बारे में बताएँगे|
दोस्तों कुछ शब्द ऐसे भी होते है जिनका उपयोग हम रोजमर्रा की जिंदगी में हमेशा करते है उन्ही में से एक शब्द Thanks भी है जिसका उपयोग हम और आप रोजाना कभी न कभी जरुर करते ही है लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की थैंक्यू का reply क्या दे?(Thankyou Ka Reply Kya De)
यदि आप भी इन्टरनेट पर Thanks Ka Reply Kya De सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे और इस पोस्ट में हम आपको थैंक्स का एक नही बल्कि बहुत से Thanks Ke Reply के बारे में बताएँगे जिसका उपयोग कर आप भी थैंक्स का रिप्लाई दे पाएंगे|
Thanks Meaning In Hindi
Thanks Ka Matlab – जब आप किसी का काम करते है या सहयोग करते है जिसके वजह से उसका काम आसान हो जाता है तो सामने वाला इन्सान आपको थैंक्स कहकर संबोधित करता है जिसका मतलब “शुक्रिया” या “धन्यवाद्” होता है|
Thanks Ka Reply Kya De | Thanks Ka Reply Kya Hoga

दोस्तों ऐसे तो आप थैंक्स के बहुत से reply दे सकते है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोफेशनल रिप्लाई बताएँगे जिसका उपयोग आप थैंक्स के बदले में कर सकते है और इसका इम्पैक्ट भी काफी अच्छा रहेगा तो चलिए जानते है-
Welcome Or Most Welcome
commonly जब कोई आपको थैंक्यू कहे तो बदले आप उसके Thankyou Ka Reply Welcome कहकर या फिर Most Welcome कहकर दे सकते है| थैंक्यू के बदले में सबसे ज्यादा और आसानी से कहा जाने वाला शब्द है welcome. आगे हमने आपको और भी Thanks Ka Reply Kya Hoga के बारे में बताया है जो की अलग अलग परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है|
My Pleasure
Thanks का जवाब आप My Pleasure कहकर भी दे सकते है जिसका अर्थ होता है “मुझे ख़ुशी हुई” यह शब्द का उपयोग आप तब करते है जब किसी काम को करके आप सच में ख़ुशी की अनुभूति होती है|
एक उदहारण के माध्यम से समझते है- जब भी मै घर से ऑफिस के लिए या फिर घुमने के लिए अपने बाइक से बाहर जाता हु तो रस्ते में कुछ लोग जरुर मिलते है जो मुझसे लिफ्ट मांगते है और जब मै उन्हें उनकी मंजिल पर छोड़ता हु तो वो मुझे थैंक्स कहते है और थैंक्स के बदले मै उनके “My Pleasure” कहता हु|
Mention Not
Mention Not कहना भी थैंक्स का बहुत ही बेहतरीन जवाब है और बहुत से इस शब्द का उपयोग थैंक्स के बदले में करते है और आप भी इसका उपयोग कर सकते है|
अब आप यह सोच रहे होंगे की Mention Not आपको कब कहना चाहिए तो दोस्तों जब भी आप किसी का छोटा मोटा सहायता करते है तो आपको उस समय Thanks Ka Reply “Menton Not” कहके दे सकते है|
उदहारण के लिए जब आप ऑफिस में होते है तो अक्शर कोई न कोई आपसे पेन तो जरुर ही मांगता होगा और इस मदद के बदले में जब वो आपसे थैंक्स कहे तो आप उसे Mention Not कह सकते है|
Glad To Help
दोस्तों जब भी कोई थैंक्यू कहता है तो उसके बदले में Glad To Help कहना भी बहुत ही चर्चित और प्रोफेशनल तरीका है जिसका मतलब “आपकी मदद करके मुझे भी ख़ुशी हुयी” होता है|
इसलिए दोस्तों जब कोई आपको मदद के बदले में Thankyou या Thankyou So Much कहें तो Thankyou ke reply में आप उन्हें “Glad To Help” कह सकते है|
इसे एक उदहारण से समझने के प्रयाश करे तो मै आपको बैंक के एक स्टोरी बताता हु जहाँ मै अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए गया था वही पास एक और आदमी पैसे जमा करने के लिए आया था लेकिन इन्हें form fill करना नही आता था ऐसे में मैंने उनकी मदद करी और उन्होंने मुझे Thankyou कहा तो थैंक्यू के रिप्लाई मैंने उन्हें तुरंत “Glad To Help” कहकर reply दिया|
यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ इंसिडेंट हो तो आप भी Thankyou So Much Ke Reply Me “Glad To Help” कह सकते है|
No Problem
अक्शर जब हम किसी की मदद करते है और वह हमें थैंक्यू कहता है तो हम उसे “कोई बात नहीं” कह देते है और इसी का मीनिंग English में “No Problem” होता है|
No Problem, Thnakyou Ke Reply में आप किसी भी जगह पर कर सकते है इसमें आपको सिचुएशन की Limitation देखने को नही मिलता है|
It’s OK
It’s OK कहना भी थैंक्स के reply में अच्छा तरीका है जिसका अर्थ “ठीक है” होता है| और यह कहकर आप थैंक्यू के reply में अपने भाव को बताते है|
FAQ(Thanks Ka Reply Kya De)
Que1. Thankyou कहने का तरीका क्या है?
उत्तर- जब आप किसी को थैंक्यू कहे तो सदैव विनम्र भाव से कहे और आगे भी उनसे मदद करते रहने की अपेक्षा करें|
Que2. Thankyou का मतलब या meaning क्या है?
उत्तर- Thankyou का meaning ” धन्यवाद् होता है| जिसे आप तब कहते जब किसी ने आपकी मदद करी हो|
Que3. Thank You So Much Ka Reply क्या देना चाहिए?
उत्तर- जब कोई आपको आपकी मदद के बदले में Thank You So Much कहता है तो आपको इसके बदले में Glad to help, welcome या It’s Ok कहकर देना चाहिए|
इन्हें भी पढ़े-
- Welcome Ka Reply Kya De
- लड़की को कैसे पटाए
- Airtel Call Details कैसे निकाले
- Online लडकियों से बात करने वाला Apps Download करें
निष्कर्ष(Thankyou Ka Reply Kya De)
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Thankyou और Thankyou So Much Ka Reply Kya De के बारे में बताया है उम्मीद करता हु अब आप थैंक्यू का जवाब आसानी से दे पाएंगे|
यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ जरुर साझा करे|
जय हिन्द|