Aadhar Card से Bank Balance कैसे चेक करे Online 2023

Aadhar card se bank balance check online: Aadhar Card से Bank Balance कैसे चेक करे Online, आधार कार्ड जो की अभी के समय में हमारे लिए अति आवश्यक दस्तावेजो में से एक है| अभी आधार कार्ड ही हमारा सबसे मुख्या पहचान प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है|

एक मात्र आधार कार्ड ही ऐसा कार्ड है जिसका उपयोग बैंक, एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र आदि के रूप में किया जा रहा है यहाँ तक की इसी आधार कार्ड को हमारे मोबाइल number और बैंक से भी लिंक कर दिया गया है|

aadhar se bank balance check

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आधार कार्ड के एक ऐसे use के बारे में बताने जा रहा हु जिसको एक बार जन लेने के बाद हमेशा इस ट्रिक का उपयोग किया करेंगे| आज में आपको बताने वाला हु की आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे वह भी online घर बैठे?

तो दोस्तों बने रहिये हमारे ब्लॉग पोस्ट के साथ और पढ़ते रहिये हमारे इस पोस्ट को ताकि आप ठीक से जान सके की कैसे आप aadhar card se bank balance check kaise karen online?

यह भी पढ़े-

Aadhar Card Se Bank Balance Check Kaise Karen | How To Check Bank Balance By Using Aadhar Card In Hindi

दोस्तों आधार कार्ड से अगर आप भी अपना बैंक बैलेंस check करना चाहते है आप बिलकुल सही ब्लॉग को पढ़ रहे हम अपने ब्लॉग पोस्ट में 3 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से online अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस check कर सकते है| तो ध्यान से पढ़िए हमारे ब्लॉग को|

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे-

दोस्तों आप आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस check करना चाहते है तो इसके लिए आपको मात्र एक कंडीशन fullfill करना है वह कंडीशन ये है की आपका मोबाइल number उसी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस check करना चाहते है| हमारे द्वारा आगे बताये जाने वाले प्रोसेस को follow करिए ताकि आप आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड से check कर सके|

क्या आपके आधार का बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है?

अगर एक शब्द में इस सवाल का जवाब दिया जाये तो “हा” यह आवश्यक है की आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो| क्यूंकि अभी आधार ही एक मात्र एस दस्तावेज है जिसको सबसे सेफ और अच्छा मन जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है की इसको कोई भी हैक नहीं कर सकते है| साथ ही अगर कोई सरकारी योजना से किसी के अकाउंट में फण्ड का त्रन्सक्तिओन किया जाता है तो यह भी देखा जाता है की उसका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं| तो यह आपके लिए ही फायदेमंद है की आप भी अपने आधार को बैंक से लिंक्ड करा ले|

Aadhar card se bank balance check kare online- आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको 3 ऐसे तरीके बताने वाला हु जिसकी मदद से आप आसानी से online अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस check कर सकते है|तो चलिए शुरू करते है-

1.Mobile par aadhar card se bank balance check kaise kare

Aadhar card se bank balance check करने वाले इस प्रोसेस में सबसे पहले मै आपको यह बताना चाहता हु की कैसे आप मोबाइल पर बिना इन्टरनेट के बैंक बैलेंस check कर सकते है| दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इस प्रोसेस को अपने कीपैड वाले फ़ोन पर भी कर सकते है| इसके लिए आपको कुछ TnC या जरुरी चीजे होनी चाहिए आपके पास जैसे-

  1. Keypad mobile
  2. आपका UPI PIN और UPI ID
  3. अब आपको अपने मोबाइल में *99# dial कर लेना है|
  4. कुछ देर प्रोसेस लेने के बाद कुछ option/विकल्प आपको देखने मिलेंगे|
  • Send money
  • Request Money
  • Check Balance
  • My Profile
  • Pending Requests
  • Transaction
  • UPI Pin
  • आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस check करने के लिए मोबाइल पर दिख रहे तीसरे आप्शन bank balance पर click करना है|
  • 3 नंबर टाइप करके जैसे आप सेंड करते है आपके सामने एक और नया विंडो UPI PIN डालने का आप्शन आ जाता है|
  •  UPI PIN डालकर OK करना है आपके सामने बैंक बैलेंस की साडी जानकारी आ जाएगी|

2.आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना | How To Check Bank Balance By Using Aadhar Card In Hindi

यह दूसरा तरीका है जिसमे आपको अपने आधार नम्बर से बैंक बैलेंस का पता कैसे करे? का जवाब मिल जाता है| इसके लिए आपको यह तरीका follow करना होता है-

सबसे पहले अपने मोबाइल में *99*99*1# dial कर लेना है|

अब आपको अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट को टाइप करना है| और OK करना है|

अब आप अपने आधार कार्ड के संख्या को वेरीफाई कर ले यह प्रोसेस मोबाइल के द्वारा ही होगा|

वेरीफाई हो जाने के बाद आपको आपके स्क्रीन पर बैंक बैलेंस दिख जाएगा|

3.USSD CODE से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे-

अगर दोनों ही तरीको से आप बैंक बैलेंस check नहीं कर पा रहे है तो आप ussd code से अपने बैंक बैलेंस को check कर सकते है| ussd code से बैंक बैलेंस check करने के लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक अकाउंट से registered होना चाहिये तभी आप अपने बैंक बैलेंस देख पाएंगे|

USSD CODE से अपना बैंक बैलेंस देखने के लिए in स्टेप्स को follow करे-

  • पहले step में आपको आपके बैंक के द्वारा निर्धारित किया गया USSD CODE जो की बैलेंस check के लिए उपयोग किया जाता है use अपने मोबाइल में dial कर लेना है|
  • Dial करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखेंगे जैसे-

Account balance

Mini statement

Send money using MMID

Send money using IFSC

Show MMID

Show MPIN

Generate OTP

  • अपने बैंक का अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको Account Balance का सिलेक्शन करना है|
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से related सभी जानकारी सामने आ जाएगी| जिसमे आपका बैंक बैलेंस भी दिख रहा होगा|

अपने रीडर की सुविधा के लिए हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ प्रसिद्ध बांको के नाम और उनके ussd code दे रहे है ताकि |

आपको अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस check करने में आसानी हो|

DCB Bank*99*76#
State Bank of Bikaner and Jaipur*99*68#
Dena Bank*99*63#
Tamilnad Mercantile Bank*99*75#
Ratnakar Bank*99*77#
State Bank of Mysore*99*71#
Punjab and Sind Bank*99*69#
Federal Bank*99*70#
South Indian Bank*99*72#
Karnataka Bank*99*74#
Karur Vysya Bank*99*73#
Kotak Mahindra Bank*99*66#
Yes Bank*99*64#
United Bank of India*99*61#
Vijaya Bank*99*62#
State Bank of Patiala*99*60#
State Bank Of Hyderabad*99*58#
State Bank of Travancore*99*65#
Indian Bank*99*56#
UCO Bank*99*54#
Andhra Bank*99*57#
Bank of Maharashtra*99*59#
Corporation Bank*99*55#
Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#
Bank Of India*99*46#
Bank of Baroda*99*47#
IDBI Bank*99*48#
Union Bank of India*99*49#
Central Bank of India*99*50#
India Overseas Bank*99*51#
Oriental Bank of Commerce*99*51#
Allahabad Bank*99*52#
Syndicate Bank*99*53#
Punjab National Bank*99*41#
Saraswat Bank*99*84#
ICICI Bank*99*43#
Punjab & Maharashtra Co-operative Bank*99*88#
HDFC Bank*99*42#
Bhartiya Mahila Bank*99*86#
AXIS Bank*99*44#
Canara Bank*99*45#
Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
Gujarat State Co-Operative Bank*99*90#
Hasti Co-Operative Bank*99*89#
Apna Sahakari Bank*99*85#

4. Missed call से किसी अकाउंट का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे-

Missed Call भी एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस check कर सकते है इसके लिए आपको अपमे बैंक द्वारा एक विशेष मोबाइल number दिया जाता है जो की सिर्फ और सिर्फ बैंक अकाउंट check करने के लिए होता है| यह contact number अलग अलग बैंक द्वरा अलग अलग होते है|

Missed call से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपका मोबाइल number आपके बैंक अकाउंट में लिंक्ड होना चाहिए तभी यह संभव है|  

5. बैंक द्वारा ऑफिसियल मोबाइल एप्प के माध्यम से | Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare

अभी एंड्राइड phones और smartphone काफी अधिक चालान में इसलिए android application काफी अधिक चालान में है अब हर बैंक के द्वारा उनके ऑफिसियल एंड्राइड अप्प्स launch किया जा चूका है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपने मोबाइल में बैंक बैलेंस check कर सकते है|

थर्ड पार्टी पेमेंट application भी है जिनके उपयोग से आप आसानी से किसी भी बैंक का बैलेंस देख सकते है साथ ही साथ in application की मदद से आप पैसे भी ट्रान्सफर कर सकते है| अभी के लगभग सभी application सेफ एंड secure और इनको उपयोग करने में किसी भी प्रकार का कोई हानि नहीं पहुचता है|

कुछ थर्ड पार्टी application-

  1. PHONE PAY
  2. BHARAT PE
  3. PAYTM
  4. GOOGLE PAY
  5. AMAZON PAY ETC.  

6. Emitra Hub App Me Aadhar Card से Bank Balance कैसे चेक करे Online

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस check करना चाहते है तो आप इसके लिए EMitra Hub application का उपयोग कर सकते है| यह application आपके आधार कार्ड की मदद से आपको बैलेंस check करके बता देता है| यह application आपके आधार से कोई भी data अपने पास नहीं रखता है अतः यह सेफ एंड सिक्योर application है|

आधार कार्ड से बैलेंस check करने के लिए in स्टेप्स को follow करे-

  1. सबसे पहले Emitra app को install कर ले|
  2. Username एंड password डालने के बाद आप लॉग इन कर सकते है|
  3. आपके रजिस्ट्रेशन number पर एक code आएगा उस code को इंटर करने के बाद application के होम पेज पर आ जाना है|
  4. Bottom में आपको एक AEPS का आप्शन दिखेगा|
  5. AEPS पर click करने के बाद आपको 4 आप्शन दिखाई देता है जिसमे 2nd आप्शन balance check का होता है|
  6. इस तरह आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते है|

इन्हें भी पढ़े-

निष्कर्ष(Aadhar card se bank balance kaise dekhe online)

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके साथ एक बहुत ही मुख्या टॉपिक “आधार कार्ड से बैंक बैलेंस check कैसे करे online” और “आधार कार्ड से बैंक बैलेंस check करने का तरीका “ बताया है|

उम्मीद करता हु की hamara यह ब्लॉग पोस्ट आप लोगो को बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए लाभदायक भी होगा|

यहाँ तक पढने के लिए आपका धन्यवाद्|

Bank Passbook Check कैसे करें?

online बैंक पासबुक check करने के लिए आप या तो बैंक का ऑफिसियल app का इस्तेमाल कर सकते है या फिर Emitra application का इस्तेमाल कर सकते है|

 आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ऑनलाइन?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस online check करने के लिए आप Emitra app का उपयोग करे यह सबसे सरल और सेफ तरीका है|


मोबाइल नंबर
 से बैंक बैलेंस चेक
कैसे करे?

मोबाइल नम्बर से बैंक बैलेंस check करने के लिए आपको USSD Code का उपयोग करना होगा जिसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल number होना जरुरी है|

Leave a Comment