5 Best Poster Banner बनाने वाला Apps 2023

Poster Banane Wala Apps: अगर आप गूगल पर Poster Banner बनाने वाला App ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बेस्ट पोस्टर बनाने के लिए अप्प्स के बारे में बताने वाला जा रहा हु।

जैसा कि हम सभी को कभी न कभी पोस्टर बनाने की आवश्यकता पड़ती ही है, अगर आप भी चुनाव के लिए पोस्टर बनाते है तो आपको चुनावी पोस्टर बनाने वाला अप्प की जरूरत हो सकती है।

Poster banner banane wala app

दो दोस्तों अगर आपको भी अगर इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट करने लिए पोस्टर बनाने की जरूरत होती है या फिर freelancer के तौर पर आप पोस्टर बनाने का काम करते है तो मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बेस्ट पोस्टर बनाने वाले अप्प्स के बारे में बताऊंगा तो चकिए शुरू करते है।

Best Poster Banane Wala App

1. Poster Maker (पोस्टर बनाने वाला ऐप्प)

Poster maker app in hindi

Poster Maker App, जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक पोस्टर बनाने वाला अप्प है और इस एप्लीकेशन का use करके आप किसी भी तरह का पोस्टर आसानी से बना सकते है।

Poster Maker एप्लीकेशन भी पोस्टर या बैनर बनाने के लिए काफी तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगो के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा रहा है।

पोस्टर बैनर बनाने के लिए इस एप्लीकेशन को लाखों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस एप्लीकेशन का User interface काफी आसान है जिसकी वजह से यह एप्लीकेशन किसी भी begginner द्वरा भी आसानी से use किया जा सकता है।

User Interface आसान होने की वजह से इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी बैनर पोस्टर बनाने के लिए आपको सभी टूल्स आसानी से मिल जाते है और उनका इस्तेमाल आप आसानी से कर पाते है।

इस एप्लीकेशन में मिलने वाला एक खास टूल Template है जिसकी मदद से बैनर और पोस्टर बनाना आसान हो जाता है। इस एप्लीकेशन में आपको पोस्टर बनाने के लिए पहले एक टेम्पलेट सेलेक्ट करना होता है फिर उसपर आप अपने हिसाब से educational institute, shopping brands, खुद के शॉप या स्टोर के लिए पोस्टर बना सकते है। आप किसी भी प्रकार है हेल्थ advertisement और फ़ूड आइटम एड्स के लिए भी यहा बैनर या पोस्टर बना सकते है।

दोस्तो अगर आपके यहाँ शादी है और आप शादी के लिए अच्छा सा कार्ड बनाना चाहते है तो वह भी आसानी से बना सकते है।

Poster Maker App के Features:–

• Business Card बनाने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें आपको बिज़नेस टेम्पलेट बना बनाया मिल जाता है।
• घर में कई जाने वाली शादी या होम inaugration के लिए invitation कार्ड डिज़ाइन कर सकते है।
• किसी भी प्रकार का इवेंट और फेस्टिवल में सभी को पोस्टर और बैनर की जरूरत होती है और आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आसानी से पोस्टर बना सजते है।
• बैकग्राउंड फ़ोटो ऐड करके भी पोस्टर को और बेहतरीन बनाया जा सकता है।
• Multiple फिल्टर्स मिल जाते है जिससे पोस्टर बनाना आसान हो जाता है और पोस्टर और भी अच्छा देखता है।
• Multiple Frames मिल जाते है।
• बहुत से अलग अलग टेक्स्ट्स फ़ॉन्ट्स मिल जाते है जिससे पोस्टर पर आप टेक्स्ट्स लिख सकते है।

2.PicsArt

Best poster banane wala apps

PicsArt Application, यह एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन किसी भी तरह के फोटो को एडिट करने के लिए बहुत अच्छा अप्प है।

दोस्तो अगर आप बैनर पोस्टर बनाने वाला अप्प गूगल पर सर्च कर रहे है तो PicsArt App आपके लिए बहुत ही बढ़िया और सही एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप आसानी से कोई भी पोस्टर या बैनर बना सकते है तो दोस्तो अगर आप भी हाई क्वालिटी के साथ Poster Banner Banane Wala Apps चाहते है तो इस Application का उपयोग जरूर करे।

इस एप्लीकेशन में मौजूद फीचर की मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से पोस्टर या बैनर आसानी से बना सकते है। इसमे मिलने वाले Effects का use करके आप अपने द्वारा बनाये गए बैनर में अलग अलग इफ़ेक्ट से और भी अच्छा बना सकते है। अगर आप किसी specific person या वस्तु को दिखाना चाहते है तो आप बैनर के बैकग्राउंड को Blur mode का उसे करके blur भी कर सकते है।

PicsArt App के Features:–

• इस एप्लीकेशन का उपयोग आप ऑनलाइन और offline दोनों तरीके से कर सकते है।
• Add Photo का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप 2 या 2 से ज्यादा फ़ोटो को एक ही फ्रेम में ऐड कर सकते है।
• Photo क्रॉपिंग की मदद से किसी भी unused पार्ट को क्रॉप कर सकते है।
• जब आप ऑनलाइन इस एप्प का use करते है तो आपको बहुत से अलग अलग स्टीकर भी मिल जाते है।
• सोशल मीडिया के according साइज ratio मिल जाता है जैसे facebook and instagram आदि।
• इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी प्रकार का पोस्टर क्रिएट कर सकते है।

PicsArt App का उपयोग कैसे करें–

1. प्ले स्टोर से या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर लेना है।

2. दूसरे स्टेप में इस एप्प को ओपन कर ले आपको होम पेज में ही plus(+) का button मिल जाता है उसपर क्लिक करे।

3. एडिट अ फ़ोटो पर क्लिक कर ले।

4. Edit a photo पर क्लिक करने के बाद आपको एक फोटो सेलेक्ट कर सकते है जिसका पोस्टर आप बनाना चाहते है।

5. अब अपने पोस्टर के हिसाब से अलग अलग Tools का इस्तेमाल करे और अपने पोस्टर को prefessional तरीके से बनाये।

3. PixelLab(chunav ka poster banane wala apps)

Chunavi poster banner banane wala app

PixelLab, यह भी एक पोस्टर बनाने वाला अप्प में से एक है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का फोटो प्रोफेशनल तरीके जा बना सकते है और उन पोस्टर से अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है।

PixelLab एक बहुत ही मजेदार पोस्टर बनाने के लिए  एप्लीकेशन है और किसी भी पोस्टर या फिर फ़ोटो को ज्यादा सुंदर और मजेदार बनाने के लिए आपको अच्छे अच्छे फ़ॉन्ट्स की जरूरी होती है। इस एप्लीकेशन में आप अलग अलग Text Fonts का उपयोग करके अपने पोस्टर को और भी अच्छा बना सकते है। आप अपने हिसाब से टेक्स्ट्स का कलर और लोकेशन सेट कर सकते है।

PixelLab App के Features:–

• किसी भी पोस्टर में आप स्टीकर और बैकग्राउंड इमेज सेट कर सकते है।
• बहुत से मजेदार टेक्स्ट्स फ़ॉन्ट्स मिल जाते है।
• अलग अलग फ़ोटो फ्रेम्स मिल जाते है।
• किसी भी फोटो को आसानी से क्रॉप कर सकते है।
• Online और offline दोनों ही कंडीशन में इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।
• फ़ॉन्ट्स में shadow use करने का ऑप्शन मिल जाता है।
• 3D Lighting background image

4. Flyer Maker

Flyer maker poster making app

Flyer Maker App, एक बहुत ही बेहतरीन पोस्टर बनाने के लिए अप्प है जिसकी मदद से आप अलग अलग प्रकार के बेहतरीन पोस्टर बना सकते है।

दोस्तो अगर आप एक प्रोफेशनल पोस्टर डिज़ाइनर है और आसानी से किसी भी पोस्टर को बनाने के लिए अप्प चाहते है तो Flyer Maker एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन हो सकता है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का पोस्टर बना सकते है।

ज्यादातर पोस्टर बनाने के लिए जो सबसे उपयोगी चीज है वो है टेम्पलेट, अच्छे पोस्टर बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा टेम्पलेट का होना जरूरी है और इस एप्लीकेशन में आपको वहुत से अलग अलग टेम्पलेट मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में पोस्टर बनाने के लिए कर सकते है।

इस एप्लिकेशन की मदद से आप किसी educational institute, किसी बड़े Brand, political party और Insurance company आदि के लिए पोस्टर बनाकर आसानी से sale कर सकते है।

Flyer Maker App की Features:–

• आप किसी भी संस्था या कंपनी के लिए पोस्टर बना सकते है।
• यहां पर आपको पोस्टर या बैनर बनाने के लिए बहुत से अलग अलग टेम्पलेट्स मिल जाते है।
• बहुत से अलग अलग फ़िल्टर मिल जाते है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी पोस्टर को और भी बेहतरीन बना सकते है।
• आप इस एप्लीकेशन की मदद Nature and Adventure टेम्पलेट का उपयोग करके एडवेंचर बेस्ड पोस्टर या बैनर बना सकते है।
• इसमे मौजूद फ़ॉन्ट्स और फ्रेम्स की मदद से आप किसी भी पोस्टर में उसके ऊपर लिख सकते है।
• आगर आपको पोस्टर बैनर बनाने का शौक है और किताबो के कवर या पोस्टर डिज़ाइन करते है तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग भी कर सकते है।

5. Canva (Poster banane ka apps)

अगर आप एक beginner है और अच्छा पोस्टर बनाने वाला अप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप Canva App का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्लीकेशन में बहुत से टूल्स और फ़ीचर्स मिल जाते है जिसकी मदद से पोस्टर बनाना आसान हो जाता है।

Begginners के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही हेल्पफुल होता है। इस एप्लीकेशन में बहुत सी चीजें ऑटोमैटिक मोड के इस्तेमाल से ही सॉल्व हो जाता है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी तरह का पोस्टर बना सकते है और पोस्टर बनाने के लिएस एप्लीकेशन में आपको pre build templates भी मिल जाते है जिसके इस्तेमाल आप जर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको अपने पोस्टर बनाने के रिलेटेड इमेज चाहिए तो वह भी आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके सर्च करने पर मिल जाता है तो है ना यह बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन।

Canva App के Features:–

• यह एप्लीकेशन किसी भी पोस्टर को बनाने के लिए बहुत अच्छा है।
• बेहतरीन Texts Fonts मिल जाते है।
• Card Create ऑप्शन के इस्तेमाल से आप किसी भी प्रकार का कार्ड डिज़ाइन कर सकते है।
• ब्लॉग और youtube के लिए thumbnail भी बना सकते है।
• एक ही फ्रेम दो या दो से ज्यादा फ़ोटो को भी एड कर सकते है।

Canva App का उपयोग कैसे करें–

1. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके या फिर गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले
2. इनस्टॉल हो जाने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले। और एकाउंट क्रिएट कर ले।
3. तीसरे स्टेप में आपको अपने पोस्टर के लिए एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लेना है।
4. अब अपने अनुसार अलग अलग टूल्स और एप्लीकेशन के फ़ीचर्स का उपयोग करते हुए आपको एक प्रोफेशनल पोस्टर बना लेना है।

यह भी पढ़े-

निष्कर्ष(Poster Banner Banane Wala App)

दोस्तो उम्मीद करता हु की आप लोगो को हमारा बेस्ट पोस्टर बनाने वाला अप्प पसंद आया होगा और आप इन अप्प्स का इस्तेमाल करके पोस्टर बना पाएंगे।

दोस्तो अगर हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

धन्यवाद।

Leave a Comment